IIT (ISM) धनबाद की एनुयअल सांस्कृतिक उत्सव के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने जमकर मस्ती की. अंतिम दिन फैशन शो का भी आयोजन किया गया जिसमें मिस इंडिया रनर-अप अराधन बोरगोहेन ने भी हिस्सा लिया. बता दें. इस महोस्तव में विभिन्न IIT संस्थानों से पांच सौ से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए.
बताते चलें कि धनबाद की छवी गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी नहीं है. जिस तरह से धनबाद कि छवी माफिया नगरी की तरह नहीं है. धनबाद वह नहीं जो इन दिनों टीवी व अखबारों में दिख रहा है. बल्कि धनबाद एक अमनपसंद शहर है. इसे देश की कोयला राजधानी भी कहा जाता है और यहां आईआईटी (आईएसएम) है. पिछले दिनों शहर में नीरज सिंह की हत्या के बावजूद संस्थान में सृजन का सफल आयोजन कर छात्रों ने धनबाद की छवि संवारने में जुटे हैं. छात्र हिमांशु और राजू कहते हैं कि हत्या से धनबाद की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इस कार्यक्रम में देश भर के पंद्रह इंजीनियरिंग कॉलेज के सैकड़ों छात्रों को भाग लेना था लेकिन कई नहीं पहुंचे। मशहूर पॉप सिंगर भी धनबाद आने को तैयार नहीं थे. सुरक्षा की गारंटी के बाद वह आने को तैयार हुए.
फोटो कर्टसी : दैनिक भास्कर
http://www.hindi.indiasamvad.co.in/entertainment/fashion-show-held-in-iit-dhanbad-22573