मुस्लिम महिलाओं द्वारा खुलकर भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिये जाने और उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड जीत का असर पडोसी देश चीन के अलावा पाकिस्तान पर भी हुआ।पकिस्तान के प्रधान मंत्री नवाज़ शरीफ़ ने होली के अवसर पर होली खेल ने की घोषणा कर हिन्दू धर्म के प्रति आस्था व्यक्त करते हुऐ कट्टर पंथियों की नींद उड़ा दी है
।
सैकड़ो की संख्या में हिदुओ ने पकिस्तान के कराची,लाहौर व अन्य जगाहों पर होलिका दहन के साथ साथ रंग खेलकर अपने त्यौहार को पूरे जोर शोर से मनाया। पाकिस्तान सरकार की ओर से होली के अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे ।हिदुओ और हिन्दू धर्म से प्रभावित होकर पाकिस्तान के प्रधान मंत्री नवाज़ शरीफ़ होली के अवसर पर आयोजित एक समारोह में स्वंम भी उपस्थित रहे ।
समारोह की शुरुवात भजन के रूप में गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ आरम्भ हुई ।नवाज़ शरीफ़ ने पूरे ध्यान से गायत्री मंत्र को सुना और मन्त्र की समाप्ति के बाद ताली बजाकर उसकी प्रशंसा की।होली मिलन समारोह के अंत तक नवाज़ शरीफ़ मंच पर ही उपस्थित रहे । पकिस्तान में रह रहे अल्प संख्यक हिन्दुओ को होली की मुबारकबाद दी । उनके अधिकारों की रक्षा का आश्वासन भी दिया। इतना ही नहीं नवाज़ शरीफ़ ने मोहम्मद अली जिन्ना और पाकिस्तानी संविधान की और ध्यान आकर्षित करते हुऐ यह भी कहा कि धर्म के आधार पर कोई भेद भाव नहीं होगा।
नवाज़ शरीफ़ का मानना था कि होली से मौसम का परिवर्तन होता है,मौसम परिवर्तन के साथ साथ समाज में भी परिवर्तन होगा।पकिस्तान साकार यह सुनिश्चित करेगी की पाकिस्तान के सभी नागरिकों को समान अधिकार प्राप्त हो।नवाज़ शरीफ़ ने यह भी स्वीकार किया कि अल्पसंख्यकों के साथ पकिस्तान की जनता को आतंकवाद से जूझना पड़ रहा है। इस्लाम शांति का धर्म है और किसी व्यक्ति की हत्या मानवता की हत्या है।
होली मिलन अवसर पर नवाज़ शरीफ़ द्वारा किये गए संबोधन पर अब पकिस्तान के कट्टरपंथी पाकिस्तानी मीडिया पर शरीफ के विरुद्ध जुमले बाज़ी कर रहे है।
http://www.hindi.indiasamvad.co.in/othertopstories/bjp-effect-in-pakistaan-22272