भक्तों की संख्या खूब हो तो जीत के सपने आने ही लगते हैं. वैसे लोकतंत्र है. सब आज़ाद हैं. कोई भी इलेक्शन लड़े कौन रोक सकता है. लेकिन जब आरोपी लोग इलेक्शन में उतरते हैं तो उसी बात को बल मिलता है जो बार-बार दोहराई जाती राजनीति शरीफों का खेल नहीं है. अब नई पार्टी जो यूपी में चुनाव लड़ने जा रही है उसके कर्ता धर्ता हैं रेप के आरोपी आसाराम के बेटे और खुद भी रेप के आरोपी नारायण साईं. पार्टी का नाम है ‘ओजस्वी पार्टी.’ एक दो सीट पर नहीं बल्कि यूपी में 150 सीटों पर इलेक्शन लड़ने की तैयारी है. अब ये कुछ नहीं कहा जा सकता इनके भक्त पहले से मौजूद किस पार्टी को नुकसान पहुंचाएंगे.
लेकिन 150 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा सुनके कांग्रेस की हालत पर तरस आता है. क्योंकि अखिलेश यादव तो गठबंधन करके कांग्रेस को इससे आधी सीटों पर ही लड़ाना चाह रहे हैं.
खबर ये है कि नारायण साईं वाराणसी की शिवपुर और गाज़ियाबाद की साहिबाबाद से चुनाव लड़ेंगे. वरुणापुल में पार्टी के दफ्तर का श्रीगणेश हुआ. पार्टी के यूपी महासचिव सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि 19 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है. यूपी सचिव धर्मेंद्र सिंह का कहना है नारायण साईं ने साल 2011 में ओजस्वी पार्टी बनाई थी. लेकिन ये पहला मौका है जब पार्टी चुनाव में उतर रही है. पंजाब और यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार उतारे जा रहे हैं. निर्वाचन आयोग ने यूपी में टेंट और पंजाब में बांसुरी का चुनाव चिन्ह दिया है.
चुनाव चिन्ह के बारे में जानकर ऐसा लगता है जैसे निर्वाचन आयोग भी मस्ती के मूड में था तभी टेंट और बांसुरी का निशान दे दिया. ये लो तुम भी टेंट लगा लो और बांसुरी बजाते रहो.
2013 में नारायण साईं दिल्ली चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. मगर रेप के केस ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया और चुनाव लड़ने का ख्वाब सजाकर जेल चले गए. अभी वो जेल में ही हैं.
सूरत की लाजोपुर सेंट्रल जेल में बंद नारायण साईं ने चुनाव लड़ने के लिए कोर्ट में अंतरिम ज़मानत की अर्जी दे दी है. नॉमिनेशन और चुनावी प्रक्रिया के लिए चार हफ्ते की ज़मानत मांगी है. इस मामले की सुनवाई आज यानी 21 जनवरी को ही होनी है.
चुनाव में कहीं कुछ कर पाए या नहीं लेकिन शिवपुर की विधानसभा में गणित बिगाड़ सकते हैं क्योंकि यहां आसाराम और नारायण साईं के भक्तों की संख्या अच्छी खासी है. इस इलाके में बहुत टाइम से आश्रम तो चल ही रहा है. स्कूल भी चलाया जा रहा है.
ये रहे यूपी के 19 उम्मीदवार
वाराणसी कैंट- सुनील कुमार सिंह
वाराणसी साउथ- राघवेंद्र प्रताप सिंह
सेवापुरी- राजन सिंह
शिवपुर- नारायण साईं
साहिबाबाद- नारायण साईं
मिर्जापुर- वीरेंदर सिंह
ज्ञान पुर- अजय पांडेय
भदोही- राहुल
बदलापुर- सचिनानंद पांडेय
लखनऊ सदर- अमरेंद्र प्रताप सिंह
लखनऊ पूर्वी शहर- दीपक सिंह पोखरियाल
इलाहाबाद मेजा- रीता रानी सोनकर
करछना इलाहाबाद- राजकुमार त्रिपाठी
सिकंदराबाद- रवींद्र यादव
बुलंदशहर- रोहित पंडित
बरहज देवरिया- ठाकुर सुरजन सिंह
रुद्रपुर देवरिया- योगेंद्र पांडेय
गोरखपुर बांस गांव- राघवेंद्र पांडेय
गोरखपुर देहात- बृज बिहारी पांडेय
साभार -