UP election results 2017 में बीजेपी ने बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है. इस जीत में स्टार कैंपेनर रहे नरेंद्र मोदी का रोल अहम रहा है
UP election results 2017 में बीजेपी ने बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है. इस जीत में स्टार कैंपेनर रहे नरेंद्र मोदी का रोल अहम रहा है.उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है. यूपी में 300 से ज्यादा सीटों पर बढ़त के साथ आगे चल रही भाजपा ने इस जीत का पूरा श्रेय प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है
मोदी ने यूपी में घूम-घूमकर 124 कैंपेनिंग की. उन्होंने नेशनल और पार्टी ड्यूटी को एकसाथ निभाया और रिजल्ट भी दिए. यह एनर्जी लेवल उन्होंने 66 साल की उम्र में दिखाया है.उनके आगे अखिलेश यादव और राहुल गांधी जैसे यंग नेता फीके पड़ गए. देखे स्टार कैपंनर और एनर्जेटिक नेता मोदी
http://www.hindi.indiasamvad.co.in/assembleyelection2017/modi-in-up-elections-result-2017--22108