दिल्ली में एमसीडी का चुनाव है. उसको लेकर खूब पॉलिटिक्स भी चल रही है. दिल्ली में बीजेपी के मुखिया हैं मनोज तिवारी. इसी सब के कारण अभी हाल में ही मनोज तिवारी का एक वीडियो भी आया, जो बड़ा वायरल हुआ. उसमें मनोज एक महिला टीचर को हड़का रहे थे. उसके बाद भी उन्होंने उसके लिए जो कहा उसकी बड़ी भर्त्सना हुई. लेकिन अब जिस वजह से वो चर्चा में हैं वो अच्छा है. 95 साल की उम्र के अंकल थे. वो दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी से मिलना चाहते थे दरअसल उनका आखिरी समय चल रहा है. उन्होंने मैसेज करवाया कि मरने से पहले मैं लास्ट बार आपसे मिलना चाहता हूं औरपलीं मेरी ये विश पूरी करें. मनोज तिवारी ने उनकी बात मान ली और सब काम खत्म कर रात को उनके घर पहुंच गए. ये विश करने वाले बब्बा दिल्ली के बुराड़ी में रहते हैं. 95 साल के हैं, उनका नाम घनश्याम है. पिछले साल मनोज तिवारी ने वाल्मीकि मंदिर में पंचायत टीले का मामला सुलझवाया था. इससे वो खुश थे. और लास्ट टाइम में मिलना चाहते थे. ये मैसेज उनने फेसबुक पर कराया था. अपने बेटे दिनेश से. मैसेज मिला तो एमसीडी चुनाव में फंसे होकर भी, मनोज तिवारी ने देर रात 12:00 बजे उनके घर पहुंच गए. उनको माला पहनाई और ये दुआ की कि अंकल आपकी उम्र लंबी हो. मनोज तिवारी ने बताया कि ये मैसेज मिलते ही वो इमोशनल हो गए थे. इसीलिए मिलने आ गए. फिर घनश्याम ने उनको अपने घर पर खाना खाकर ही जाने दिया. ये अच्छा है. नेता लोग अपनी उल्टी-सीधी हरकतों के कारण तो खूब चर्चा में रहते हैं. और मनोज तिवारी तो हैं ही आजकल चर्चा में. कुछ दिन पहले एक नोटबंदी पर जनता का मजाक उड़ाते भी वीडियो आया था. उसके बाद उनकी बहुत कोसाई हुई थी. ऐसे में अगर वो ऐसा कोई काम करते हैं, जो किसी को खुश करे तो वो आपको पता चलना चाहिए न.