बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर को भला कौन नहीं जानता? कभी अपनी सुपरहिट फिल्म तो कभी अपने प्यार की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाली करिश्मा कपूर एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं, लेकिन इस बार वजह थोड़ा हट कर है. इस बार करिश्मा दुल्हन बनने की वजह से सुर्खियां बटोर रहीं है. इस अवतार में करिशमा इतनी खूबसूरत लग रहीं हैं कि करीना कपूर भी उनको देखतीं रह गयीं. आइये देखतें हैं करिश्मा का ब्राइडल लुक…
आपको बता दें कि करिश्मा और संजय की शादी 2003 में हुई थी. इनकी एक बेटी समाइरा जो कि 2005 में पैदा हुई और बेटा कियान है जो 2010 में पैदा हुआ. दोनों बच्चे अभी करिश्मा के साथ रहते हैं. करिश्मा के कथित ब्वॉयफ्रेंड संदीप तोषनीवाला का उनकी पत्नी अश्रिता से तलाक हो गया है.
ऐसे में गॉसिप यह है कि करिश्मा अब शादी पर फैसला ले सकती हैं. करिश्मा कपूर दिल्ली के एक उद्योगपति संदीप तोषनीवाल को डेट कर रही हैं. संदीप और उनकी पत्नी आश्रिता ने 2010 में तलाक की अर्जी डाली थी.
हाल ही में हुए lackme fashion week 2018 में करीना, करिश्मा से लेकर कई बड़ी हस्तियां रैम्प वॉक करती नजर आईं.
सभी दुल्हन के अवतार में नज़र आयीं. जहां करिश्मा, करीना को कड़ी टक्कर देतीं नज़र आयीं. सभी हस्तियां बेहद खूबसूरत लग रहीं थी. जहां करीना ब्लैक ड्रेस में कयामत ढ़ा रहीं थी वहीं करिश्मा गोल्डन ड्रेस में सब पर भाड़ी पड़ती नजर आयीं.
देखें वीडियो-
- https://tadka24.com/karishma-bridle-look/