अगर आपको हर बात बच्चों का खेल लगती है, तो आप बहुत योग्य हैं या फिर बिलकुल नहीं। 12 साल के साबरी वैंकट जिस राह पर हैं, वो तो बच्चों की राह है ही नहीं। साबरी अपनी उम्र से अलग ही पहचान रखते हैं। 12 साल का बच्चा मतलब 'वही जो गेम खेलता है, साइकिलिंग करता है' लेकिन इस 12 साल के बच्चे में 12 हजार गुण हैं जिससे हर किसी की आंखें खुल सकती हैं।
साबरी वैंकट जब तीन साल के थे, तब उनकी दोनों आंखों के रेटिना खराब हो गए और उनकी देखने की शक्ति चली गई, बचपन से वो सुन नहीं सकते थे लेकिन साबरी वैंकट की कला देखने और सुनने से कहीं ऊपर थी।
आज साबरी वैंकट 12 साल के हैं, लेकिन इस उम्र में कई बड़े लोगों के ये गुरु बने हुए हैं। 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले साबरी वैंकट लोगों को मोटिवेशनल स्पीच देते हैं, जिसे सुनने के लिए न सिर्फ़ आम लोग, बल्कि कई बड़ी-बड़ी हस्तियां भी पहुंचती हैं।
इतना ही नहीं साबरी वैंकट ने एक किताब भी लिखी है। वो बताते हैं कि उन्हें विवेकानंद के विचार काफ़ी पसंद हैं और वो उनके आदर्श भी हैं। पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम से भी वो काफ़ी प्रभावित हैं।
साबरी वैंकट अपने परिवार के साथ तमिलनाडू के शहर कोयबंटूर में रहते हैं। अभी तक इन्होंने 150 से ज़्यादा स्पीच दी हैं और हर दिन साबरी वैंकट के फ़ॉलोअर बढ़ते जा रहे हैं। 'Creative Child with Disabilities' द्वारा आयोजित कई प्रतियोगिताओं में 30 से ज़्यादा अवॉर्ड जीते हैं।
साबरी वैंकट को कई भाषाओं का ज्ञान भी है. वो इंग्लिश, हिन्दी, संस्कृत और तमिल भाषाओं में गाने भी गा लेते हैं। ये कई साज़ बजाने की कला में भी निपूर्ण हैं, साथ ही वो एक बेहतरीन वक्ता भी हैं। उनकी कहानी सुनाने की कला पर हर कोई फ़िदा हो जाता है।
12 साल की छोटी सी उम्र में इतना कुछ करने वाले साबरी वैंकट का हौसला ही है, जो उन्हें यहां तक ले आया। वरना अपनी कमियां गिना कर कई लोग बस ज़िंदगी से हार जाते हैं..
http://www.firkee.in/omg/oh-teri-ki/disability-is-not-a-deterrent-to-this-12-year-old-child-prodigy