अहमदाबाद में एक ऐसी घटना घटी है जो कि बहुत ही फिल्मी है. ये घटना घटी है मल्टीनेशनल कंपनी एसआईएस-प्रोसेगर के ऑफिस में. एसआईएस-प्रोसेगर बैकों के एटीएम में पैसे भरने और सोना-चांदी सहित कई और कीमती चीजों को सुरक्षित रखने की सर्विस देती है. एक सौतेले भाई-बहन ने इसके ऑफिस से 14 किलो सोना लूट लिया. बाद में पुलिस ने दोनों भाई-बहन को गिरफ्तार भी कर लिया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों में 18 साल का सागर भागचंदानी बीबीए का स्टूडेंट है. उसकी 24 साल की सौतेली बहन पिंकी तलाक के बाद अपने मम्मी-पापा के साथ रहती है. पुलिस ने बताया कि लूट के सोने में से साढ़े 13 किलो सोना इनके घर से बरामद कर लिया गया है. पर चौंकाने वाली बात है इस परिवार की बातें. लूट को लेकर. इस परिवार में कोई एक-दूसरे को समझाता नहीं है कि अपराध नहीं करना चाहिए. बल्कि मैसेज कर के बताते हैं कि हाथ में पाउडर लगा लेना. इससे फिंगर प्रिंट नहीं आएगा.
दोनों ने ऐशो-आराम वाली लाइफ स्टाइल और सट्टेबाजी की वजह से लोगों से भारी कर्ज ले लिया था. लोगों का कर्ज चुकाने और अय्याशी भरी जिंदगी जीने के लिए इन लोगों ने लूट का प्लान बनाया था. सागर पर तो अहमदाबाद के एक हुक्काबार का ही करीब साढ़े चार लाख का बिल बकाया था. जबकि वह कुछ ही दिनों पहले क्रिकेट के सट्टे में 11 लाख रुपए हार गया था. जिसके लिए उसने दो सेठों से बड़ा कर्ज ले लिया था. जिसके लिए उसे 15 लाख रुपए चुकाने थे. पुलिस का कहना है कि इस लूट की घटना में दोनों की मदद करने के आरोप में उनके पिता संतराम भागचंदानी और मम्मी कोमल को वस्त्रापुर स्थित इंद्रप्रस्थ टॉवर के उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है.
इनकी मां कोमल ने घटना के दौरान सागर को whatsapp मैसेज करके ठीक तरह से लूटने का भी एडवाइस दिया था. कहा था कि “हाथों में पाउडर लगा लेना ताकि फिंगर प्रिंट न आए. बहुत ही ध्यान से, सूझ-बूझ और समझदारी से.. पर डर कर नहीं डट कर. लेट्स होप द बेस्ट, कल सुबह तुम दोनों की नई सुबह होगी टेंशन-फ्री वाली.”
अहमदाबाद के नवंरगपुरा थाना क्षेत्र में स्थित एसआईएस-प्रोसेगर के ऑफिस में तीन बजे के करीब दोनों भाई-बहन नकाब पहन कर घुस गए. उन्होंने वहां मौजूद एक सुरक्षागार्ड के सिर पर हमला करके उसे घायल कर बेहोश कर दिया. लूटे गए सोना को एक बक्से में रखकर वहां से फरार हो गए. पर लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज देखने से ही पता चल गया कि इस घटना को किसी प्रोफेशनल गैंग ने नहीं बल्कि किसी नए बंदे ने अंजाम दिया है. क्योंकि इनसे ताला ही नहीं टूट रहा था. फुटेज से इस बात का भी पता चला कि लूट में एक लड़की भी शामिल है और ये लोग लूट के लिए एक सफ़ेद कलर की बाइक से आए थे. जिसके आधार पर क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की. एक मुखबिर ने पुलिस को जानकारी दी कि वस्त्रापुर में रहने वाले भाई-बहन इस घटना में शामिल हो सकते हैं क्योंकि उन पर लोगों का बहुत कर्ज है. और उनके पास भी एक सफेद कलर की बाइक है. इसी इनपुट के आधार पर पुलिस ने सागर और पिंकी के घर पर रेड किया. जहां उसे सफेद कलर की बाइक भी दिखी. घर में तलाशी के दौरान पुलिस को लूटा गया साढ़े 13 किलो सोना मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और दोनों भाई-बहनों को गिरफ्तार कर लिया.
इस अपराध ने समाज में बढ़ती निरंकुशता और इसको लेकर लोगों के कैजुअल एटिट्यूड को दिखाया है. अब ऐसा समय आ रहा है कि लोगों को भान ही नहीं है कि कोई एक्शन अपराध भी हो सकता है. और हमें इससे बचना चाहिए. लाइफस्टाइल के लालच में लोग अपने आस-पास अपराध कर रहे हैं. ये सबके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
http://www.thelallantop.com/news/ahmedabad-brother-and-sister-looted-14-kg-gold/