अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव में दावा किया था कि डायल 100 दुनिया की आधुनिकतम पुलिस सेवाओं में से एक है. विपक्षियों ने भी इसको सराहा था. भाजपा ने तो इसके खिलाफ कुछ बोला भी नहीं था. अब बसपा के नाम से बने ट्विटर एकाउंट ने डायल 100 के पुलिसवालों का एक वीडियो शेयर किया है. अत्यंत आधुनिक है. इसमें पुलिसवाले हैं, शराब है और म्यूजिक है. दिल के उद्गार हैं. लोग देखते ही आरोप लगाने लगेंगे कि पुलिसवाले ये, पुलिसवाले वो.
पर इस वीडियो में कुछ ऐसी बातें हैं जो हम आपको बताना चाहते हैं:
1. सबसे पहली बात कि पुलिसवाले साहब एकदम क्लियर करते हैं कि ये पुलिस का त्यौहार है. चेहरे पर गुलाल लगा हुआ है तो ये माना जा सकता है कि होली के बारे में ही घोषणा हो रही है. जी बिल्कुल सही बात है. होली को बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार माना जाता है. तो ये पुलिस का ही त्यौहार हुआ.
2. सबसे अच्छी चीज ये है कि पुलिसवाले बिस्लेरी की बड़ी सी बोतल ले के रखे हैं. पानी उसमें से पी रहे हैं. पूरे यूपी में पीने के पानी की समस्या है. ऐसे में ब्रह्मांड-भ्रमण पर निकले पुलिसवाले स्वास्थ्य को लेकर कॉन्शस हैं तो ये फॉलो करने वाली चीज है. ये थोड़ी है कि कहीं का पानी लेकर मिला लें.
3. अब दिन होली का है. ड्यूटी भी करनी है. तो कोई खाली पेट तो नहीं रहेगा. तो राह चलते एनर्जी ले लेने में क्या हर्ज है. लग रहा है कि ब्लेंडर्स प्राइड की बोतल है.
4. ड्यूटी से पीछे हटने की तो बात ही नहीं है. खुल के कहा जाता है: ‘भाई हम अपनी ड्यूटी भी करेंगे और त्यौहार भी मनाऊंगे.’ जिस अंदाज में कहा जाता है, लगता है कि हाथ बंदूक पर ही है, चोर दिखे बस. डरा देंगे इतना कि आत्मसमर्पण कर देगा.
5. दुख की बात बस इतनी है कि पूरा प्रकरण स्टील के गिलास में हो रहा है. संसाधनों की इतनी कमी के बावजूद उत्साह काबिले तारीफ है.
6. डायल 100 को पेपरलेस कंट्रोल रूम कहा गया है. दावा करते हैं कि कॉल करो और दस मिनट में पुलिस पहुंच जाएगी. अब आप बताओ इसके बाद पुलिस दस मिनट में पहुंचेगी कि नहीं? पहुंचेगी कि नहीं?
7. सबसे बड़ी बात ट्रांसपैरेंसी की है. डायल 100 का पूरा नेटवर्क पूरी तरह इंटरनेट और रोड मैपिंग पर आधारित है. सब कुछ ऑनलाइन है. तो बताइए इतनी ट्रांसपैरेंसी कहां मिलेगी. प्योर लिक्विड है, शुद्ध पानी है.
8. पसमंजर में म्यूजिक भी चल रहा है. ओपन एयर म्यूजिक एंड मस्ती पार्टी. दिल बड़ा होना चाहिए, बस. महफिल तो वहीं बनती है, जहां यार बैठ जाते हैं.
http://www.thelallantop.com/jhamajham/viral-video-of-drunken-policemen-of-dial-100-in-up-during-holi/?utm_source=chromenotification