लोकसभा में आज गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) से जुड़े चार बिलों पर ऐतिहासिक चर्चा शुरु हो गई है लेकिन चर्चा के दौरान जब कैमरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर घूमा तो उनका नया लुक नज़र आया.
मोदी अपनी चिरपरिचित गहन चिंतन की मुद्रा में बैठे थे और उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई नज़र आ रही थी. मोदी ने बैठे हुए मूंछों पर ताव दिया और वैसे ही बैठे रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नए नए लुक्स के लिए जाने जाते हैं. हालांकि प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही उनकी दाढ़ी हमेशा ट्रिम्ड नज़र आइ है. यह पहली बार है जब मोदी बढ़ी दाढ़ी के साथ नज़र आए.
इन दिनों बॉलीवुड में भी सुनील शेट्टी और बॉबी देओल से लेकर रणवीर सिंह और रितेश देशमुख ने भी बढ़ी मूछों वाला लुक अपनाया हुआ है. बहुत से बॉलीवुड सितारों ने कहा है की वे मोदी से प्रेरणा लेते हैं लेकिन अभी बार ऐसा लग रहा है की मोदी बॉलीवुड से प्रेरणा ले रहे हैं.
http://hindi.news18.com/news/nation/narendra-modi-new-look-gst-parliament-963987.html