रिलायंस के जिओ फ़ोन की बुकिंग अब की जा सकती है. 24 अगस्त से इसकी बुकिंग शुरू हो गयी है. जिओ हर दिन क़रीब एक लाख फ़ोन डिलीवर करने का प्लान कर रहा है. टारगेट 4-5 मिलियन फ़ोन बेचने का है.
इस फ़ोन को ख़रीदने की पूरी प्रक्रिया आप यहां जान सकते हैं:
-फ़ोन को रिलायंस डिजिटल आउटलेट और जिओ सेंटर्स से ख़रीदा जा सकता है.
-700 शहरों में ये आउटलेट्स मौजूद हैं. कम्पनी के 1,072 जिओ सेंटर और 1,996 आउटलेट्स हैं.
-पहले राउंड में रिलायंस हर डीलर को 40 फ़ोन देगा. इन्हें जिओ वाउचर से लिया जा सकता है.
-जब डीलर फ़ोन बेच देगा, तब उसे पैसे दे दिए जायेंगे. ग्राहकों को तीन साल के लिए 1500 रुपये सिक्योरिटी के तौर पर जमा करने होंगे. इसमें से 500 रुपये रीटेलर के पास रहेंगे और 1,000 रुपये कम्पनी को जायेंगे.
-इस फ़ोन के लिए Transactions BHIM App के ज़रिये होंगे.
-फ़ोन ताइवान से इम्पोर्ट किये जा रहे हैं.
जिओ फ़ोन के फ़ीचर:
इस फ़ोन में 2 मेगापिक्सेल रियर और VGA फ्रंट कैमरा है. 512 MB RAM वाले इस फ़ोन में 4 GB स्टोरेज भी है. इसमें 128 GB तक का SD कार्ड डाला जा सकता है. इसकी बैटरी 2,000 mAh और स्क्रीन 2.4 इंच की है.
https://www.gazabpost.com/how-customers-will-get-reliance-4g-handsets/