यूपी की 403 सीटों के चुनाव परिणामों के लिए काउंटिंग जारी है. शुरुआती रुझान में बीजेपी 300 के करीब पहुंच चुकी है. जबकि सपा और कांग्रेस गठबंधन दूसरे नंबर पर हैं. मगर इस वक्त बड़ा सवाल ये है कि आखिर सत्ता के समीकरण कैसेे बनेंगे.
यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के 403 सीटों का चुनाव परिणाम बस थोड़ी देर में आने वाला है. काउंटिंग शुरू हो गई है. थेाड़़ी़ ही देर में रुझान आने लगेंगे. काउंटिंग की शुरुआत पोस्ट बैलेट से हो चुकी है.
UP Chunav के एग्जिट पोल में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में बीजेपी सामने आ रही है. लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि पार्टी किसे प्रदेश का सीएम बनाएगी. अगड़े को या फिर पिछड़े को? बीजेपी ने न तो योगी आदित्यनाथ की नाराजगी की परवाह की और न ही वरुण गांधी की. केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को भी खास तवज्जो नहीं दी. लेकिन सिन्हा सीएम की दौड़ में शामिल हैं. काउंटिंग का लाइव हाल हम बता रहे हैं इस लाइव ब्लॉग के जरिए. आप हमारे साथ यहां लगातार बने रहिए और जानिए कि कौन सी पार्टी पार करेगी 202 का जादुई आंकड़ा:
11:26(IST)
11:25(IST)
- Mar 11, 2017
11:24(IST)
सहारनपुर की देवबंद सीट से बीजेपी प्रत्याशी कुंवर बृजेश सिंह की जीत
11:23(IST)
यूपी चुनाव परिणाम में देखिए किस पार्टी को कितने प्रतिशत मिला वोट...
11:22(IST)
जौनपुर से 6 राउंड के बाद भाजपा के गिरीश यादव 700 वोट से आगे
11:10(IST)
UP Election Result 2017 Live: पढ़ें कौन कहां से आगे, कौन पीछे- News18 Hindi
उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है.
11:05(IST)
यूपी में चला मोदी रंग, बीजेपी समर्थकों ने खेल ी जीत की होली- News18 Hindi
News18 हिंदी:
11:02(IST)
Follow
LIVE: यूपी में मोदी लहर, बीजेपी की होली एक दिन पहले शुरू hindi.news18.com#ElectionResults #ResultsWithNews18
2012 के विधानसभा चुनावों में बुरी तरह मुंह की खाने के बाद 2014 में मोदी लहर चली तो उस तुफान में हर पार्टी उड़ गयी.
10:35(IST)
10:31(IST)
प्रकाश जावड़ेकर-
लोग मोदी जी के नेतृत्व में विश्वास दिखा रहे हैं और काम औऱ विकास के आधार पर वोट दे रहे हैं.
10:29(IST)
मैं यूपी की जनता के चरणों पर सिर रख कर बहुमत देने के लिए उनका वंदन करता हूं: केशव मौर्य
10:26(IST)
Follow
LIVE: यूपी: 375 सीटों के शुरुआती रुझान, बीजेपी 278 सीट पर आगे hindi.news18.com#UPvotes #ElectionResults#ResultsWithNews18
10:26(IST)
10:21(IST)