अक्सर मित्रों से चर्चा में मेरे इस वक्तव्य से कि कोरोना काल और उसके बाद के समय में अपराध और आत्महत्या बहुत बढ़ सकते है, अधिकांश लोग सहमत थे । अब ऐसा होता दिख रहा है । पिछले दिनों अपराध बहुत बढ़े है । आज अत्यंत आकर्षक व्यक्तित्व के धनी और गुणवान अभिनेता सुशांत राजपूत ने आत्महत्या कर ली । पिछले दिनों से मुंबई फ़िल्म इंडस्ट्री के बहुत से संघर्षरत नवोदित कलाकारों के आत्महत्या करने के समाचार भी फ़िल्म इंडस्ट्री के कुछ मित्रों से मिलते रहे है ।
सब मित्रों से प्रार्थना है कि अपराध और अवसाद से सतर्क रहें । ये हताशा और भय भरे दिन भी देर सबेर गुज़र ही जायेंगे । 🙏🙏