"काव्यांजलि " यह पुस्तक विभिन्न मनोभावों को लयबद्ध तरीके से प्रस्तुत करने का सतत् प्रयास करने की कोशिश की गयी है। प्रत्येक पलों को अनेक रंगों से सुसज्जित कर सभी रसों को एक साथ करने का प्रथम प्रयास है, मां सरस्वती को ध्यान कर लेखनी को गति देने का प्रयास अवश्य सफलता प्राप्त करेगा यही हम अपने सभी पुस्तक प्रेमियों से अपेक्षा करतें हैं। काव्यांजलि की प्रेरणा हमें अपने ही बचपन के साथी वा कई प्रेरक व्यक्तित्व से प्रभावित होकर लेखनी को सुंदर करने का सतत् प्रयास है, हमारे जीवन साथी का अटूट प्यार वा बच्चों की प्यार से एक कोशिश की शुरुआत है काव्यांजलि, शब्द इन मंच का हार्दिक स्वागत वा आभार व्यक्त करतें हैं जिन्होंने व्यापक मंच दिया जिसमें प्रत्येक साहित्यकारों कों कलाकारों को एक वृहत्तर रुप में सम्मान पत्र प्राप्त हो रहा है। रचनाकार*** नीलम द्विवेदी "नील "