Hello friends
अब तक आपने पढ़ा कि सोनल , कशिश और मिताली को साहिल छोड़ने जाता है । वहां साहिल को मुलाकात राज से होती है । साहिल और राज खड़े होकर बातें करते हैं फिर साहिल सोनल को किस करके सबको शॉक्ड कर देता है । साहिल राज और बाकी स्टूडेंट्स के सामने जान - बूझकर किस करता है , जिससे सब समझ जाएं की साहिल और सोनल एक - दूसरे से प्यार करते हैं । किस करके सोनल और मिताली को बाय बोलकर आरव के घर चला जाता है । साहिल को सोनल के गालों पर किस करता देख वैशाली चिढ़ जाती है और सोनल से आकर लड़ने लगती है । तभी प्रिया आकर सबको शांत कराकर हॉस्पिटल में ले जाती है ।
आरव के घर साहिल और साहिल के सब दोस्त गए रहते हैं । आरव के मम्मी - पापा को साहिल और साहिल के दोस्तों से कुछ काम रहता है । शायद आरव के मम्मी - पापा आरव के दोस्तों से आरव के शादी के लिए लड़की खोजने की बात करने वाले थे।
साहिल ( मुस्कुराते हुए) - " हे आरव ! तुम्हारा मुंह क्यों उतरा हुआ है ? तुम पहले तो ऐसे नहीं रहते थे , फिर आज क्यों ? "
आरव ( मुंह बनाकर ) - " यार ! मेरे मम्मी - पापा तो नहा - धोकर मेरी शादी के पीछे पड़े हुए हैं । मैं क्या करूं यार उन्होंने मुझे शादी के लिए मानने के तुम लोगों को बुलाया है , क्योंकि उन्हें पता है की मैं अपने दोस्तों की बात नहीं टालता हूं ? "
साहिल ( मुस्कुराते हुए ) - " यार ! अंकल और आंटी कहां हैं ? मुझे उनके पैर छूने हैं , उन्होंने तुम्हारी शादी की बात तो की और एक मैं हूं ? कोई मेरी शादी की बात ही नहीं करता है ? यार आरव तू चिंता मत कर हम तेरे लिए सोनल जैसी खूबसूरत और सेक्सी लड़की ढूंढेगे ? यार बस तू हां तो कर ।"
आरव ( साहिल की तरफ देखते हुए ) - " यार ! पर मुझे शादी के नाम से भी अजीब फिलिंग आती है । तू ही कुछ करना यार जिससे मम्मी - पापा मुझ पर ज्यादा शादी के लिए प्रेसर ना डालें ? "
साहिल ( मुस्कुराते हुए ) - डोंट वरी मैं हूं ना , मैं सब कुछ संभाल लूंगा ? "
तभी आरव की मम्मी साहिल और आरव के पास आती है और साहिल और आरव की बात सुनकर मुस्कुराने लगती हैं ।
आरव की मां ( मुस्कुराते हुए ) - " वाह साहिल ! मुझे पता था कि आरव अपने दोस्तों की बात जरूर मानेगा ? लेकिन आरव और साहिल बेटा तुम दोनों चलो खाना खाओ , वहां सुरेश , अनुज , सुरेश और निखिल सब लोग तुम दोनों के बारे में पूछ रहें हैं । "
साहिल ( मुस्कुराते हुए ) - चलो आंटी ! मुझे तो बहुत तेज भूख लगी है ? आपके हाथों का खाना मैं बहुत दिनों से मिस कर रहा था। "
आरव - " हां ! मम्मी चलिए मुझे भी भूख लगी है । "
तभी साहिल और आरव खाना खाने के लिए जाते हैं । सुरेश , निखिल , अनुज , और आरव के पापा पहले से ही डाइनिंग टेबल पर बोते रहते हैं । साहिल और आरव भी आकार डाइनिंग टेबल पर बैठ जाती है आपकी मम्मी खाना परोसने लगती हैं तभी निखिल साहिल और आरव से मजाक करते हुए कहता है ।
निखिल ( मजाक करते हुए ) - " साहिल ! तुम और आरव सोनल भाभी से बात कर रहे थे क्या ? "
आरव ( मुस्कुराते हुए ) - " निखिल ! हम तुम्हारे लिए लड़की देखने गए थे और उस लड़की ने तुम्हारी फोटो देखते ही तुम्हे रिजेक्ट कर दिया ? "
निखिल ( आरव को देखते हुए ) - " यार ! तुम लोग मेरे लिए लडकी ढूंढने के लिए रहने दो , मैने पहले से ही अपने लिए लड़की ढूंढ रखी है । "
निखिल की बात सुनकर सब लोग बिना पलक झपकाए शॉक्ड होकर निखिल को देखने लगते हैं । निखिल को देखते ही एक पल के बाद अचानक वहां बैठे सब लोग जोर से हंसने लगते हैं । निखिल उन सब को बड़ी - बड़ी आंखें करके देखने लगता है । सब लोग निखिल को ऐसे देख शांत हो जाते हैं । सब लोगों को शांत होता देख निखिल जोर से हंसने लगता है । निखिल को हंसता देख बाकी सब लोग भी हंसने लगते हैं ।
साहिल ( मुस्कुराते हुए ) - " यार ! निखिल तुमने सच में अपने लिए कोई लड़की ढूंढ रखी है , और तुम हम लोगों को आज बता रहे हो ? "
निखिल ( मुस्कुराते हुए ) - " यार ! मैं मजाक कर रहा था ? तुम लोगों ने तो मेरी बात को सीरियस ले लिया ? "
आरव की मम्मी ( मुस्कुराते हुए ) - " बेटा ! मैने तो सोचा की सब लोग अपनी लाइफ पार्टनर को ढूंढ चुके हैं , सिर्फ आरव ही पीछे रह गया ? "
अनुज ( मुस्कुराते हुए ) - " नहीं आंटी ! आप चिंता मत कीजिए ? मैं भी आरव की तरह सिंगल ही हूं ? "
निखिल ( अनुज को देखते हुए ) - " अनुज ! यार तुम कैसी बातें कर रहे हो ? मैं भी तुम लोगों की ही लाइन में हूं ? " मैं तो वो सब बातें सिर्फ मजाक के लिए कह रहा था, बस ? और तुम लोगों उसे सच मान बैठे ? "
आरव के पापा ( साहिल और सुरेश को देखते हुए ) - " बेटा ! अगर तुम दोनों सोनल और प्रिया को यहां लाए होते , तो हम लोग भी उनसे मिल लेते ? "
आरव की मम्मी ( मुस्कुराते हुए ) - " हां ! बेटा सोनल के बारे में बहुत सुना है । आरव सोनल की बहुत तारीफ करता है । सोनल जैसी लड़की अगर मेरे आरव को भी मिल जाय , तो बहुत अच्छा होता ? "
साहिल ( मुस्कुराते हुए ) - " आरव ! तुम्हे मिताली कैसी लगती है ? "
आरव ( अचानक साहिल को देखते हुए ) - " साहिल ! मि ... मिताली अच्छी है , लेकिन ... ? "
साहिल ( मुस्कुराते हुए ) - " आरव ! मिताली बहुत अच्छी लड़की है । मैं उसे बहुत अच्छे से जानता हूं ? वो अब सोनल के साथ घर पर ही तो रहती है । वो भी बिलकुल सोनल की तरह ही है । आरव मिताली के बारे में तुम्हारा क्या ख्याल है ? "
क्या साहिल आरव को मिताली से मिलने की कोशिश करेगा ? सच्चाई जानने के बाद मिताली का क्या रिएक्शन होगा ?
आगे की कहानी जानने के लिए पढ़ते रहिए " मोहब्बत सिर्फ तुम से " ।
आगे .... ....