देखते ही देखते सोनल अपने घर पहुंच जाती है । सोनल को साहिल की बहुत याद आती है । सोनल अपने पापा और मम्मी से कहती है ।
सोनल - " मम्मी मुझे साहिल की याद आ रही है । अब हम लोग कब मिलेंगे ? "
रोमा - " बेटा ! चिंता मत करो ? तुम बड़ी हो जाओगी , तब फिर हम चलेंगे ? "
सोनल - " लेकिन मम्मी मुझे साहिल की याद आ रही है ? मैं फोन करती हूं साहिल को ? "
रोमा - " बेटा ! नंबर तो तुम्हारे पापा के पास है और तुम्हारे पापा तो घर पर हैं ही नहीं ? जब वो आ जायेंगे तब फोन करके बात कर लेना ? "
उधर भी साहिल सोनल को याद करता रहता है और उसकी फोटो देख कर कहता है की सोनल तुम इतनी जल्दी क्यों चली गई ?
तभी कशिश साहिल के पास आती है और कहती है , " भाई मैं फोन करूं सोनल को ? "
साहिल - " नहीं ! मैं बात नहीं करूंगा ? मैं अब उससे सीधे बड़े होने पर आमने - सामने मिलेंगे ? "
कशिश - " भाई फिर आप ऐसे क्यो बैठे हुए हैं ? चलिए ! आप खाना खाइए ? "
साहिल - " हां ! अभी मुझे 5 मिनट लगेंगे ? पांच मिनट बाद मैं खाना खाने के लिए आऊंगा ? "
पांच मिनट बाद साहिल खाना खाने के लिए आ जाता है फिर कशिश , शीतल और राहुल के साथ बैठ कर खाना खाता है ।
राहुल - " क्या हुआ बेटा सोनल की याद आ रही है ? "
साहिल - " हां ! पापा सोनल की तो याद आ रही है ? "
तभी राहुल के फोन पर दिलेर का फोन आता है । राहुल तुरंत फोन उठाकर बोलता है , " हेलो दिलेर भाई ! आप लोग अच्छे से तो घर पर पहुंच गए ना ? "
दिलेर - " हां ! भाई साहब हम लोग अच्छे से पहुंच गए ? और वहां सब कुछ ठीक है ? "
राहुल - " हां ! यहां सब कुछ ठीक है ? सिर्फ हमारा बेटा साहिल ही कुछ नाराज है ? दरअसल वो सोनल को बहुत देर से याद कर रहा है और जो कप सोनल ने दिया था ? बस वही कप हमेशा देखता रहता है । उसी कप में चाय , कॉफी जो भी पिएगा उसी कप में ही पिएगा ? और बताइए वहां सब कुछ ठीक है ? "
दिलेर - " यहां कैसे सब कुछ ठीक हो सकता है ? जो हाल हमारे साहिल का है वही हाल हमारे सोनल का भी है ? वो भी हमेशा साहिल को ही याद करती रहती है । "
राहुल - " कहां गई हमारी बेटी ? वो ठीक तो है ? "
दिलेर -" हां भाई ! सोनल ठीक है पर उसे भी साहिल की याद आ रही थी ? "
तभी सोनल फोन ले कर बोलती है - " साहिल तुम मुझसे बोलो कि तुम मुझसे क्यों बात नहीं कर रहे हो ? "
साहिल - " वो सोनल मैं सोच रहा हूं की मैं तुमसे बात न करूं ? बल्कि कुछ सालों के बाद हम दोनों एक - दूसरे के साथ आमने - सामने होंगे तभी बात करेंगे ? "
सोनल - " हां ठीक है ! तब हम ये देखेंगे कि हम दोनों एक - दूसरे को पहचान पाते हैं या नहीं ? " अच्छा साहिल तुम मुझे याद कर रहे थे या नहीं ? "
साहिल - " हां ! सोनल मुझे तुम्हारी याद आ रही थी ? पर अब इसी याद के सहारे मैं रहूंगा और तुमसे मिलूंगा , जब तुम बड़ी होकर दोबारा यहां आओगी ? "
सोनल - " ठीक ! साहिल अब जब मिलेंगे तभी हम एक - दूसरे से बात करेंगे ? लेकिन मेरी एक शर्त है अगर हम दोनों ने एक - दूसरे को देखा और 1महीने तक एक - दूसरे को नहीं पहचाना तो हम दोबारा कभी नहीं मिलेंगे ? "
साहिल - " हां सोनल ! मुझे तुम्हारी शर्त मंजूर है । "
तब दोनों फोन रख देते है । शीतल साहिल से कहती है बेटा , तुम तो उसे इतना याद करते है और अभी कह रहे हो की अब हम कभी बात नहीं करेंगे ? ये सब क्या है ?
साहिल - " मम्मी ! अगर हम बात करेंगे तब तो हम एक - दूसरे के आवाज से , एक - दूसरे के विहेवियर से पहचान लेंगे और में सोच रहा हूं की हम दोनों ये जो हमारी अभी की मीठी - मीठी यादें हैं उसी के सहारे मैं सोनल को और सोनल मुझे पहचाने ? "
शीतल - " साहिल अगर तुमने सोनल को और सोनल ने तुम्हे पहचान लिया तो हम तुम्हारी शादी सोनल से करवा देंगे ? "
तभी साहिल और कशिश स्कूल के लिए जाते हैं। शीतल साहिल के बारे में सोचती है की कैसा है ये लड़का इसकी कोई भी बात मेरे पल्ले तो नहीं पड़ती ?
15 साल बाद साहिल , कशिश और सोनल तीनों बड़े हो जाते है ।
अब सोनल बहुत ही सुंदर , लंबी और सरल स्वभाव की लड़की है । सोनल सब की केयर करने वाली , सबसे मीठे शब्दों में बोलने वाली और अपने माता - पिता की संस्कारी लड़की है ।
सोनल डॉक्टर की पढ़ाई कर रही होती है । सोनल पढ़ने में तो अच्छी रहती ही है । सोनल की एक सहेली रहती है जिसका नाम मिताली गुप्ता रहता है । मिताली गुप्ता साहिल के बारे में जानती थी । तभी मिताली सोनल से कहती है - सोनल ! " तुम मुंबई कब जा रही हो ? "
सोनल - " मिताली ! जब पढ़ाई पूरी हो जाएगी तब सोचूंगी ? "
मिताली - " नहीं सोनल हम पढ़ाई पूरी होने से पहले मुंबई जा सकते हैं ? "
सोनल - " वो कैसे मैडम ? "
मिताली - " वो ऐसे मैडम ? हमारे कॉलेज वाले हमारे बैच को मुंबई भेज रहें है , वहां के बेस्ट हॉस्पिटल में ट्रेनिंग देने के लिए ? वहां हमें 1 से 2 महीने तक ट्रेनिंग दी जाएगी और मैने सुना है की वहां पर जितने भी हाई क्लास लोग हैं वो लोग वहां पर आते हैं अपने इलाज के लिए ? "
सोनल - " ये तुम्हे कैसे पता की हम लोग मुंबई ट्रेनिंग के लिए जाएंगे ? "
मिताली - " बस मुझे कल ही पता चला ? और हमें कल या परसों तक निकलना भी पड़ेगा ? "
दो या तीन दिनों के बाद सोनल का पूरा बैच मुंबई के लिए रवाना हो जाता है । थोड़े ही समय में सब लोग मुंबई पहुंच जाते हैं ? कॉलेज के सारे बच्चियां हॉस्टल में जाकर आराम करती है । मिताली और सोनल एक ही कमरे में रहती है ?
अब क्या सोनल और साहिल एक - दूसरे से मिल पाएंगे ? क्या वो दोनों एक - दूसरे को पहचान पाएंगे ?
आगे ..