shabd-logo

सागर उपवन में घूमना

21 अगस्त 2022

14 बार देखा गया 14
सब लोग मौज मस्ती करते हुए सागर उपवन में पहुंच जाते हैं और पार्क के अंदर खूबसूरत नजारा देखते हुए जाते हैं ।  

" Waawww यार यहां पर कितना अच्छा लग रहा ? मानों एक अलग सा सुकून मिल रहा हो ? " गलती से आरव का हाथ पकड़ते हुए कहा ।

" हां ! यहां बहुत शांति मिलती है और खुशी भी ? " आरव ने मिताली की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए कहा । 

" Sorry आरव ! मुझे लगा की मैने सोनल का हाथ पकड़ रखा है । " मिताली ने अपने चेहरे पर मासूमियत झलकते हुए कहा । 

" कोई बात नहीं मिताली तुम मेरा हाथ पकड़ सकती हो ? मैं बुरा नहीं मानूंगा ? " आरव ने मिताली की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए कहा । 

" मिताली ! यार यहां पर मुझे तो बहुत अच्छा लग है , और तुम्हें ? " सोनल ने मिताली की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए कहा ।

" हां ! सोनल मुझे भी बहुत अच्छा लग रहा है । " मिताली ने सोनल को देखकर मुस्कुराते हुए कहा । 

सब लोग घूमते - घूमते समुंद्र के किनारे पहुंच जाते हैं । आरव किनारे ही खड़ा रहता है और बाकी सारे लोग पानी में जाकर एक - दूसरे के ऊपर पानी डालते हैं और हंसने लगते हैं । 

आरव किनारे खड़ा होकर बहुत ध्यान से मिताली को ही निहार रहा था । मिताली की चंचलता , उसका बच्चों की तरह मुस्कुराना आरव को बहुत पसंद आ रहा था । 

सब एक - दूसरे के ऊपर पानी डालने में बिजी थे और आरव वहां खड़ा होकर सब लोगों की फोटो खींचता है । मिताली की सारे मोमेंट की फोटो खींचता है । 

सब लोग पानी में enjoy कर रहे होते हैं । तभी मिताली की नजरे आरव को ढूंढने लगती हैं । वो इधर - उधर देखती है , लेकिन आरव उसे कहीं दखाई नहीं देता है । 

तभी मिताली किनारे देखती है , तो आरव वहीं खड़ा रहता है । मिताली भी किनारे आरव के पास चली आती है और उसे पानी में चलने के लिए कहती है । 

आरव पानी में जाने के लिए मन करता है और किनारे ही खड़ा रहने को कहता है , लेकिन मिताली उसे जबरदस्ती पानी में ले जाने लगती है । 

" मिताली ! मुझे पानी में डर लगता है , इसीलिए मैं तुम लोगों के साथ वहां नहीं आया ? " आरव ने मिताली को देखते हुए धीरे से कहा ।

" तुम पानी में जाने से डरते हो ? " मिताली ने जोर से हंसते हुए कहा । 

" मुझे पता था तुम मेरी बात सुनकर हंसोगी? इसीलिए मैं तुम्हें नहीं बता रहा था ? " आरव ने मुंह बनाते हुए कहा ।

" आरव हम लोग गहरे पानी में थोड़ी ना जा रहे हैं । देखो जहां पर सब लोग हैं वहां सोनल के घुटनों से भी नीचे पानी है और मेरे भी घुटनों के नीचे तक ही पानी है । 

आरव तुम इतने लंबे हो ? तुम अगर वहां खड़े हो जाओगे , तो तुम्हारे घुटनों से बहुत नीचे पानी रहेगा , फिर भी तुम दर रहे हो ? " मिताली ने आरव को समझाते हुए कहा ।

" हां ! पर फिर भी मुझे भी डर लग रहा है ? " आरव ने मिताली को देखते हुए कहा ।

" आरव ! तुम कस के मेरा हाथ पकड़ लो ? मैं तुम्हें कुछ नहीं होने दूंगी ? " मिताली ने अपना हाथ आरव की तरफ बढ़ते हुए कहा । 

" Ok चलो ? " आरव ने मिताली का हाथ पकड़ते हुए कहा ।

तभी आरव और मिताली पानी में जाते हैं । आरव जैसे - जैसे पानी के अंदर कदम रखता है , वैसे - वैसे मिताली के हाथ को जोर से पकड़ता है । मिताली आरव के चहरे को देखकर मुस्कुराने लगती है ।

" हंस लो मिताली ? मुझे पता है तुम क्यों हंस रही हो ? मिताली को मुस्कुराता देख आरव ने कहा ।

" आरव ! तुम भी smile करो, नहीं तो सब लोग जान जायेंगे की तुम डर रहे हो और वो लोग भी तुम पर हंसने लगेंगे ? " मिताली ने आरव की ओर देखते हुए कहा । 

" मिताली ! अब ठीक है ? " आरव ने मुस्कुराते हुए कहा ।

" हां ! अब ठीक है ? " मिताली ने आरव को देखकर मुस्कुराते हुए कहा । 

आरव और मिताली साहिल और सोनल के पास जाकर उनके ऊपर पानी डालने लगते हैं । साहिल और सोनल भी मिताली और आरव के ऊपर पानी छिड़कने लगते हैं । 

तभी साहिल आरव को इशारा करते हुए कहा , " आरव ! तुम तो बड़े फास्ट निकले ? तुमने तो मिताली का दिल जीत लिया ? " 

" भाई ! मिताली मुझे अपना दोस्त समझकर ये सब कर रही है , लेकिन धीरे मैं इसका दिल जीत ही लूंगा ? " मिताली की तरफ देखते हुए मुस्कुराकर कहा ।

सोनल और मिताली बाकी के दोस्तों के साथ injoy करने लगती हैं । 

मिताली उन लोगों के ऊपर पानी छिड़ककर भागती है , अचानक वो लड़खड़ा कर गिरने वाली रहती है । तभी आरव मिताली का हाथ पकड़कर अपनी बाहों में खींच लेता है । 

मिताली आरव के बांहों में लिपट जाती है और मुस्कुराते हुए आरव की तरफ देखती है । 

" मिताली ! तुम ठीक हो ? " आराम ने मिताली को देखते हुए उससे पूछा ।

" हम्म ! मैं ठीक हूं ? " मिताली ने मुस्कुराते हुए कहा ।

आरव भी मिताली को अपने पास रहने से जो खुशी मिलती है वो उस अहसास को समझ जाया है और मुस्कुराने लगता है । 

सब लोग पानी से बाहर निकलने वाले रहते हैं । तभी मिताली आकर आरव का हाथ पकड़ लेती है । आरव मिताली को हाथ पकड़ते देख बहुत खुश हो जाता है । 

आरव और मिताली एक - दूसरे का हाथ पकड़ लेते हैं । इन दिनों को देखकर साहिल और साहिल के बाकी के दोस्त मुस्कुराने लगते हैं । 

" यार ! जो लड़का सुबह तक शादी और लड़कियों के नाम से दूर भाग रहा था , इस टाइम देखो उसमें कितना change आ गया है। " उसके दोस्तों ने मुस्कुराते हुए साहिल से कहा । 

सोनल भी आरव और मिताली को इस तरह देखकर कुछ सोच कर मुस्कुराने लगती है । 

क्या मिताली आरव को पसंद करने लगी है ? क्या आरव मिताली को अपने दिल की बात बता पाएगा ? 

जानने के लिए पढ़ते रहिए " मोहब्बत सिर्फ तुम से " ।












34
रचनाएँ
मोहब्बत सिर्फ तुम से
0.0
ये कहानी लव स्टोरी पर आधारित है । सोनल और साहिल बचपन के दोस्त रहते थे , वो एक दूसरे की बहुत केयर किया करते थे । उन लोगों के पास कुछ भी रहता वो दोनों एक दूसरे के साथ शेयर किया करते थे । वो बचपन में ही एक दूसरे से अलग हो जाते हैं । कुछ सालों के बाद उन दोनों की मुलाकात फिर होती है । अब ये देखना है की क्या वो दोनों एक दूसरे को पहचान पाते हैं ।
1

गहरी दोस्ती

19 अगस्त 2022
1
1
0

मुम्बई शहर सपनो की नगरी जहाँ राहुल मेहरा का एक बहुत ही हाई क्लास फैमिली से बिलोंग करता परिवार रहता है । राहुल मेहरा बहुत ही सरल स्वभाव के हैं ।राहुल मेहरा की फैमिली में उसकी एक बेटी , एक ब

2

सोनल की तारीफ करना

19 अगस्त 2022
0
1
0

अब तक आपने पढ़ा की साहिल मेहरा और सोनल सिंह काफी अच्छे दोस्त बन चुके थे । वह दोनों जो कुछ भी लिए रहते थे , एक दूसरे के साथ शेयर जरूर करते थे , चाहे वह खाने की चीजें हो या फिर खेलने की चीजे हो ? स

3

दिल्ली जाना

19 अगस्त 2022
0
1
0

सोनल अपने माता - पिता के साथ बहुत जल्द ही दिल्ली अपने घर जाने वाली थी ? एक दिन सोनल और साहिल अपनी गर्दन के पीछे दिल का टैटू बनवाते हैं । साहिल और सोनल उस दिल के अंदर S लिखवाते हैं । दोनों का टैटू सेम

4

साहिल को याद करना

19 अगस्त 2022
0
1
0

देखते ही देखते सोनल अपने घर पहुंच जाती है । सोनल को साहिल की बहुत याद आती है । सोनल अपने पापा और मम्मी से कहती है ।सोनल - " मम्मी मुझे साहिल की याद आ रही है । अब हम लोग कब मिलेंगे ? "रोमा - " बे

5

मुंबई पहुंचना

19 अगस्त 2022
0
1
0

सोनल एक बार फिर मुंबई आ गई है । क्या साहिल और सोनल फिर से मिल पाएंगे ? इतने सालों के बाद क्या यह दोनों एक दूसरे को पहचान पाएंगे ? क्या साहिल अभी भी पहले जैसा ही होगा या उसमें कुछ बदलाव आ गए होंगे ? चल

6

ट्रेनिंग के लिए जाना

19 अगस्त 2022
0
0
0

अब तक आपने पढ़ा कि साहिल और सोनल की मुलाकात तो होती है पर वो दोनों एक दूसरे से अंजान रहते हैं । साहिल पहले की अपेक्षा अब काफी ज्यादा हैंडसम और स्मार्ट तो है पर अब वो घमंडी और सबके साथ बुरा वर्ताव करने

7

साहिल का खुश होना

19 अगस्त 2022
0
1
0

अब तक आपने पढ़ा कि सोनल रास्ते में राहुल अंकल को देखती है और उन्हें आवाज देकर रोकती है । राहुल भी जब पीछे मुड़कर देखते हैं , तब उनके पीछे एक लड़की उन्हें आवाज देते हुए आगे बढ़ रही थी । उसे

8

सोनल को ढूंढना

19 अगस्त 2022
0
1
0

अब तक आपने पढ़ा कि राहुल सोनल से मिला रहता है । सोनल के मिलने की खुशी में राहुल घर आकर सबको बता देता है की सोनल यहां हमारे आस - पास आ चुकी है । सोनल की खबर सुनकर सब लोग बहुत खुश हो जाते है । सोनल के आ

9

जम कर लड़ाई होना

19 अगस्त 2022
0
1
0

अब तक आपने पढ़ा की साहिल सोनल को हर एक जगह ढूंढता है , जहां से सोनल आती जाती है । साहिल सिर्फ सोनल का नाम जानता है , अभी तक उसने उसे देखा नहीं है , इसीलिए साहिल उसी सोनल से लड़ता है , जिसे वो ढूंढ रहा

10

एक्सीडेंट होना

19 अगस्त 2022
0
1
0

अब तक आपने पढ़ा कि साहिल सोनल को ढूंढने के लिए हर मुमकिन प्रयास करता है । साहिल सोनल को ढूंढने के लिए उस हॉस्पिटल के बाहर भी जाता है जहां सोनल मिताली और उनका पूरा बैच ट्रेनिंग के लिए आता है । साहिल और

11

सोनल को सच्चाई का पता लगना

19 अगस्त 2022
0
1
0

अब तक आपने पढ़ा कि साहिल सोनल को ढूंढने के लिए एक प्लान बनाता है । इस प्लान के मुताबिक साहिल सोनल तक पहुंचना चाहता था । साहिल का प्लान फ्लॉप हो जाता है । सोनल के जगह पर मिताली वहां जाती है और साहिल मि

12

सोनल की खुशी बढ़ना

20 अगस्त 2022
0
1
0

अगले चैप्टर में आपने पढ़ा कि सोनल को साहिल का पता लग जाता है की ये लड़का ही साहिल मेहरा है । मेरे बचपन का दोस्त , जिसके साथ मैं इतना खुश रहती थी । हम दोनों एक साथ कितना खेलते थे , कितना मौज करते थे ।

13

सरप्राइज होना

20 अगस्त 2022
0
1
0

अब तक आप ने पढ़ा की साहिल और सोनल के बीच के दोस्ती हो जाती है , लेकिन इत्तेफाक से साहिल को अपने दोस्त का नाम ही नहीं पता है । साहिल हॉस्पिटल में सोनल का नाम जानता चाहता था , लेकिन साहिल के पापा का फोन

14

मस्ती करना

20 अगस्त 2022
0
1
0

अब तक आपने पढ़ा कि साहिल और सोनल दोनों हॉस्पिटल में ही रहते हैं । सोनल को साहिल की सच्चाई पता रहती है , लेकिन साहिल सोनल के बारे में कुछ भी नहीं जानता रहता है । साहिल सोनल को ढूंढने के लिए कितनी कोशिश

15

मेहरा मेंसन जाना

20 अगस्त 2022
0
1
0

अगले चैप्टर में आपने पढ़ा कि डॉक्टर मिताली को डिस्चार्ज करने की बात करते हैं , तब साहिल और शीतल आंटी सोनल और मिताली को मेहरा मेंसन ले जाने की बात करते हैं । सोनल मिताली को लेकर हॉस्टल जाने की बात करती

16

यादें संजों कर रखना

20 अगस्त 2022
0
1
0

अगले चैप्टर में आपने पढ़ा कि साहिल अपने बचपन की सारी यादें संजो कर रखा हुआ था । सोनल उन बचपन की यादों को देखकर बहुत खुश हो जाती है । सोनल खुश होकर साहिल को गले लगा लेती है । साहिल भी सोनल को गले लगा ल

17

पार्टी

20 अगस्त 2022
0
1
0

अब तक आपने पढ़ा कि साहिल और सोनल के इतने दिनों के बाद मिलने की खुशी में पार्टी रखी जाती है । इस पार्टी के बारे में अभी तक सिर्फ सोनल , साहिल और कशिश ही जानते हैं । कशिश जाकर बाकी घर वालों को भी पार्टी

18

शर्त जीतना

20 अगस्त 2022
0
1
0

अगले चैप्टर में आपने पढ़ा कि साहिल और साहिल के दोस्त सुरेश से शर्त लगाए रहते हैं की तुम सोनल की बैच के लड़कियों में से किसी को इंप्रेस करो और उसे अपनी गर्लफ्रेंड बना कर दिखाओ ? सुरेश सोनल की बैच की लड

19

साहिल को प्यार होना

20 अगस्त 2022
0
1
0

अगले चैप्टर में आपने पढ़ा कि साहिल और सोनल दोनों पार्टी में काफी इंजॉय करते हैं । साहिल और साहिल के दोस्तों के शर्त के हिसाब से सुरेश अपने डांस से लड़कियों को इंप्रेस कर लेता है और शर्त जीत जाता है और

20

सोनल को भी हुआ प्यार

20 अगस्त 2022
0
1
0

सोनाली को भी साहिल के साथ रहने पर कुछ अलग फीलिंग आती है , लेकिन सोनल उस फीलिंग को नॉर्मल समझती है । सोनल अभी ये नहीं समझती है की ये फिलिंग साहिल के साथ रहकर ही क्यों आती है ? सोनल दीपक से हंस - हंस कर

21

साहिल और सोनल की शरारतें

20 अगस्त 2022
0
1
0

अब तक आपने पढ़ा कि साहिल और सोनल एक - दूसरे से प्यार करने लगे हैं । साहिल तो अपनी फीलिंग सोनल को दिखाता है , लेकिन सोनल अभी अपनी फीलिंग छिपाए हुए है । सोनल सुबह शॉवर लेकर नीचे जाती है । तभी साहिल को स

22

सोनल की जलन

20 अगस्त 2022
0
1
0

अगले चैप्टर में आपने पढ़ा कि साहिल कशिश और सोनल को कॉलेज ले जाने के लिए घर पर रूका रहता है । सोनल और कशिश जब तैयार होकर आती हैं , तो साहिल सोनल को बिना पलक झपकाए देखता ही रहता है । कशिश साहिल के पास ज

23

प्रपोज करना

20 अगस्त 2022
0
1
0

अगले चैप्टर में आपने पढ़ा कि कशिश के कॉलेज जाने के बाद साहिल और सोनल आगे बैठकर बातें करते - करते हॉस्पिटल तक जाते हैं । तभी साहिल सोनल को प्रपोज करने का प्लान बनाता है । सोनल को छोड़ के आने बाद साहिल

24

रोमेंस करना

20 अगस्त 2022
0
1
0

अगले चैप्टर में आपने पढ़ा कि साहिल सोनल को प्रपोज कर देता है । सोनल भी साहिल से प्यार करती थी , इसीलिए सोनल साहिल का प्रपोजर एक्सेप्ट कर लेती है । सोनल साहिल के कमरे की सारी सजी हुई तस्वीरें देखने लगत

25

साहिल की जलन

21 अगस्त 2022
0
1
0

अगले चैप्टर में आपने पढ़ा कि साहिल और सोनल एक - दूसरे के साथ काफी खुश रहते हैं । साहिल और सोनल एक मिनट भी एक - दूसरे से अलग नहीं रह सकते हैं । साहिल छुप कर सोनल के कमरे में जाता है । साहिल सोनल के कमर

26

सोनल और राज की दोस्ती होना

21 अगस्त 2022
0
1
0

Hello friends .अगले चैप्टर में आपने पढ़ा कि साहिल, सोनल और कशिश एक साथ कॉलेज और हॉस्पिटल के लिए निकलते है । कशिश को साहिल उसके कॉलेज छोड़ देता है और सोनल को हॉस्पिटल लेकर जाता है । वहां हॉस्पिटल की सा

27

फैमिली वालों को प्यार का पता चलना

21 अगस्त 2022
0
1
0

Hello friendsअगले चैप्टर में आपने पढ़ा कि साहिल और सोनल के प्यार की बात शीतल जान जाती है । शीतल सोनल और साहिल के प्यार की खबर सुनकर बहुत खुश हो जाती है । शीतल तो बहुत पहले से ही सोनल को अपनी बहु मान च

28

राहुल का रिएक्शन

21 अगस्त 2022
0
1
0

अब तक आपने पढ़ा कि साहिल से सारे घर वाले नाराज हो जाते हैं और साहिल से कोई बात नहीं करता है । सोनल भी साहिल से नाराज हो जाती है । साहिल सोनल को मना लेता है और सबके नाराज होने की वजह भी जान लेता है । स

29

साहिल का राज से मिलना

21 अगस्त 2022
0
1
0

Hello friendsअगले चैप्टर में आपने पढ़ा कि साहिल अपने घर में सबके सामने अपने प्यार का खुलासा कर देता है । साहिल के सारे घर वाले सोनल और साहिल के इस अनोखे से रिश्ते के बारे में जानकर बहुत खुश हो जाते है

30

आरव के शादी की बात करना

21 अगस्त 2022
0
1
0

Hello friendsअब तक आपने पढ़ा कि सोनल , कशिश और मिताली को साहिल छोड़ने जाता है । वहां साहिल को मुलाकात राज से होती है । साहिल और राज खड़े होकर बातें करते हैं फिर साहिल सोनल को किस करके सबको शॉक्ड कर दे

31

आरव का मिताली से मिलना

21 अगस्त 2022
1
1
0

Hello friends साहिल और साहिल के सारे दोस्त आरव के घर पर बैठ कर खाना खा रहे होते हैं ।तभी साहिल आरव और मिताली के रिश्ते की बात करने लगता है । आरव की मम्मी तो मिताली से मिलने के लिए बहुत एक्साइटेड

32

आरव की फिलिंग बढ़ना

21 अगस्त 2022
0
1
0

Hello friendsसाहिल अपने दोस्तों के साथ पीहू के ट्रेनिंग हॉस्पिटल जाता है । साहिल को हॉस्पिटल पहुंचने में थोड़ी देर हो जाती है , जिससे सोनल नाराज हो जाती है ।आरव मिताली को तिरछी निगाहों से देखते हुए ,

33

सागर उपवन में पहुंचना

21 अगस्त 2022
0
1
0

साहिल , सोनल , मिताली , सुरेश , प्रिया , अनुज , आरव और निखिल सब मौज मस्ती करते हुए सागर उपवन में घूमने के लिए जाते है । मिताली और आरव दोनों एक - दूसरे से बात कर रहे होते हैं , तभी आरव की मम्मी का

34

सागर उपवन में घूमना

21 अगस्त 2022
0
1
0

सब लोग मौज मस्ती करते हुए सागर उपवन में पहुंच जाते हैं और पार्क के अंदर खूबसूरत नजारा देखते हुए जाते हैं । " Waawww यार यहां पर कितना अच्छा लग रहा ? मानों एक अलग सा सुकून मिल रहा हो ? " गलत

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए