सब लोग मौज मस्ती करते हुए सागर उपवन में पहुंच जाते हैं और पार्क के अंदर खूबसूरत नजारा देखते हुए जाते हैं ।
" Waawww यार यहां पर कितना अच्छा लग रहा ? मानों एक अलग सा सुकून मिल रहा हो ? " गलती से आरव का हाथ पकड़ते हुए कहा ।
" हां ! यहां बहुत शांति मिलती है और खुशी भी ? " आरव ने मिताली की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए कहा ।
" Sorry आरव ! मुझे लगा की मैने सोनल का हाथ पकड़ रखा है । " मिताली ने अपने चेहरे पर मासूमियत झलकते हुए कहा ।
" कोई बात नहीं मिताली तुम मेरा हाथ पकड़ सकती हो ? मैं बुरा नहीं मानूंगा ? " आरव ने मिताली की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए कहा ।
" मिताली ! यार यहां पर मुझे तो बहुत अच्छा लग है , और तुम्हें ? " सोनल ने मिताली की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए कहा ।
" हां ! सोनल मुझे भी बहुत अच्छा लग रहा है । " मिताली ने सोनल को देखकर मुस्कुराते हुए कहा ।
सब लोग घूमते - घूमते समुंद्र के किनारे पहुंच जाते हैं । आरव किनारे ही खड़ा रहता है और बाकी सारे लोग पानी में जाकर एक - दूसरे के ऊपर पानी डालते हैं और हंसने लगते हैं ।
आरव किनारे खड़ा होकर बहुत ध्यान से मिताली को ही निहार रहा था । मिताली की चंचलता , उसका बच्चों की तरह मुस्कुराना आरव को बहुत पसंद आ रहा था ।
सब एक - दूसरे के ऊपर पानी डालने में बिजी थे और आरव वहां खड़ा होकर सब लोगों की फोटो खींचता है । मिताली की सारे मोमेंट की फोटो खींचता है ।
सब लोग पानी में enjoy कर रहे होते हैं । तभी मिताली की नजरे आरव को ढूंढने लगती हैं । वो इधर - उधर देखती है , लेकिन आरव उसे कहीं दखाई नहीं देता है ।
तभी मिताली किनारे देखती है , तो आरव वहीं खड़ा रहता है । मिताली भी किनारे आरव के पास चली आती है और उसे पानी में चलने के लिए कहती है ।
आरव पानी में जाने के लिए मन करता है और किनारे ही खड़ा रहने को कहता है , लेकिन मिताली उसे जबरदस्ती पानी में ले जाने लगती है ।
" मिताली ! मुझे पानी में डर लगता है , इसीलिए मैं तुम लोगों के साथ वहां नहीं आया ? " आरव ने मिताली को देखते हुए धीरे से कहा ।
" तुम पानी में जाने से डरते हो ? " मिताली ने जोर से हंसते हुए कहा ।
" मुझे पता था तुम मेरी बात सुनकर हंसोगी? इसीलिए मैं तुम्हें नहीं बता रहा था ? " आरव ने मुंह बनाते हुए कहा ।
" आरव हम लोग गहरे पानी में थोड़ी ना जा रहे हैं । देखो जहां पर सब लोग हैं वहां सोनल के घुटनों से भी नीचे पानी है और मेरे भी घुटनों के नीचे तक ही पानी है ।
आरव तुम इतने लंबे हो ? तुम अगर वहां खड़े हो जाओगे , तो तुम्हारे घुटनों से बहुत नीचे पानी रहेगा , फिर भी तुम दर रहे हो ? " मिताली ने आरव को समझाते हुए कहा ।
" हां ! पर फिर भी मुझे भी डर लग रहा है ? " आरव ने मिताली को देखते हुए कहा ।
" आरव ! तुम कस के मेरा हाथ पकड़ लो ? मैं तुम्हें कुछ नहीं होने दूंगी ? " मिताली ने अपना हाथ आरव की तरफ बढ़ते हुए कहा ।
" Ok चलो ? " आरव ने मिताली का हाथ पकड़ते हुए कहा ।
तभी आरव और मिताली पानी में जाते हैं । आरव जैसे - जैसे पानी के अंदर कदम रखता है , वैसे - वैसे मिताली के हाथ को जोर से पकड़ता है । मिताली आरव के चहरे को देखकर मुस्कुराने लगती है ।
" हंस लो मिताली ? मुझे पता है तुम क्यों हंस रही हो ? मिताली को मुस्कुराता देख आरव ने कहा ।
" आरव ! तुम भी smile करो, नहीं तो सब लोग जान जायेंगे की तुम डर रहे हो और वो लोग भी तुम पर हंसने लगेंगे ? " मिताली ने आरव की ओर देखते हुए कहा ।
" मिताली ! अब ठीक है ? " आरव ने मुस्कुराते हुए कहा ।
" हां ! अब ठीक है ? " मिताली ने आरव को देखकर मुस्कुराते हुए कहा ।
आरव और मिताली साहिल और सोनल के पास जाकर उनके ऊपर पानी डालने लगते हैं । साहिल और सोनल भी मिताली और आरव के ऊपर पानी छिड़कने लगते हैं ।
तभी साहिल आरव को इशारा करते हुए कहा , " आरव ! तुम तो बड़े फास्ट निकले ? तुमने तो मिताली का दिल जीत लिया ? "
" भाई ! मिताली मुझे अपना दोस्त समझकर ये सब कर रही है , लेकिन धीरे मैं इसका दिल जीत ही लूंगा ? " मिताली की तरफ देखते हुए मुस्कुराकर कहा ।
सोनल और मिताली बाकी के दोस्तों के साथ injoy करने लगती हैं ।
मिताली उन लोगों के ऊपर पानी छिड़ककर भागती है , अचानक वो लड़खड़ा कर गिरने वाली रहती है । तभी आरव मिताली का हाथ पकड़कर अपनी बाहों में खींच लेता है ।
मिताली आरव के बांहों में लिपट जाती है और मुस्कुराते हुए आरव की तरफ देखती है ।
" मिताली ! तुम ठीक हो ? " आराम ने मिताली को देखते हुए उससे पूछा ।
" हम्म ! मैं ठीक हूं ? " मिताली ने मुस्कुराते हुए कहा ।
आरव भी मिताली को अपने पास रहने से जो खुशी मिलती है वो उस अहसास को समझ जाया है और मुस्कुराने लगता है ।
सब लोग पानी से बाहर निकलने वाले रहते हैं । तभी मिताली आकर आरव का हाथ पकड़ लेती है । आरव मिताली को हाथ पकड़ते देख बहुत खुश हो जाता है ।
आरव और मिताली एक - दूसरे का हाथ पकड़ लेते हैं । इन दिनों को देखकर साहिल और साहिल के बाकी के दोस्त मुस्कुराने लगते हैं ।
" यार ! जो लड़का सुबह तक शादी और लड़कियों के नाम से दूर भाग रहा था , इस टाइम देखो उसमें कितना change आ गया है। " उसके दोस्तों ने मुस्कुराते हुए साहिल से कहा ।
सोनल भी आरव और मिताली को इस तरह देखकर कुछ सोच कर मुस्कुराने लगती है ।
क्या मिताली आरव को पसंद करने लगी है ? क्या आरव मिताली को अपने दिल की बात बता पाएगा ?
जानने के लिए पढ़ते रहिए " मोहब्बत सिर्फ तुम से " ।