Hello friends
साहिल और साहिल के सारे दोस्त आरव के घर पर बैठ कर खाना खा रहे होते हैं ।
तभी साहिल आरव और मिताली के रिश्ते की बात करने लगता है । आरव की मम्मी तो मिताली से मिलने के लिए बहुत एक्साइटेड हो जाती हैं ।
आरव की मम्मी मुस्कुराते हुए , " बेटा ! फिर हमें मिताली से कब मिलवा रहे हो ? "
साहिल ने आरव की तरफ देखते हुए मुस्कुराकर कहा , " आंटी ! आप जब चाहे तब मैं आपको मिताली से मिलवा सकता हूं , लेकिन आंटी पहले मिताली से भी तो जान लूं की वो आरव के बारे में क्या सोचती है ? "
आरव की मम्मी मुस्कुराते हुए , " हां ! मिताली की भी फीलिंग्स जान ले तभी हमारा उससे मिलना ठीक रहेगा ? "
साहिल ने आरव की तरफ देखते हुए मुस्कुराकर कहा , " आरव ! चलें ? "
आरव साहिल को देखते हुए , " साहिल ! अभी कहां जाओगे यार और कुछ देर बैठो ना ? "
निखिल ने आरव को देखकर मुस्कुराते हुए कहा , " आरव ! यार साहिल तुम्हारी भी सेटिंग करवा देगा , बचेंगे तो मैं और अनुज ? "
अनुज मुंह बनाकर , " हां यार ! अब तो सब बिजी हो जाएंगे ? साहिल वैसे भी अब पहले से ज्यादा सोनल और अपनी फैमिली के साथ रहता है । सुरेश भी प्रिया के साथ ही बिजी रहता है और अब तो आरव भी हमारा साथ छोड़ने वाला है ? "
सुरेश ने निखिल की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए कहा , " अरे यार कोई न तुम्हारी भी सेटिंग करवा दे , लेकिन तुम लोगों को कोई लड़की भाव ही नहीं देती ? "
सुरेश की बात सुनकर वहां बैठे सभी लोग हंसने लगते हैं । साहिल सुरेश को देखते हुए , " सुरेश ! यार तुम ऐसा क्यों कह रहे हो ? मामा की उन्हें कोई लड़की भाव नहीं देती , लेकिन तुम्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए ? "
साहिल की बात सुनकर सब और जोर से हंसने लगते हैं ।
निखिल तिरछी निगाहों से देखते हुए , " हंस लो बेटा , बहुत जल्दी हमारा दिन भी आएगा ? तब मैं तुम लोगों से बात करूंगा ? "
साहिल निखिल और अनुज को देखते हुए , " सॉरी यार हम लोग तो मजाक कर रहें हैं । तुम लोग प्लीज ये बात दिल से मत लगाना ? "
निखिल मुस्कुराते हुए , " chill yaar ! मैं ऐसी बातों को दिल से नहीं लगता हूं ? मुझे पता है की ये सब मजाक है । "
साहिल ने अपने सारे दोस्तों से मुस्कुराते हुए कहा , " यार ! आज हम सब लोग अपने फेवरेट दुकान पर चाय पियेंगे और वैसे ही सोनल और मिताली को पिकअप कर लेंगे ? "
सुरेश ने मुस्कुराते हुए कहा , " हां यार ! वैसे ही मैं प्रिया से भी मिल लूंगा ? प्रिया से मिले बहुत टाइम हो गया है । "
आरव ने मुस्कुराते हुए कहा , " साहिल ! यार एक मिनट रुको मैं अपने कपड़े चेंज कर लेता हूं ? "
साहिल , सुरेश , निखिल , अनुज और साहिल के मम्मी - पापा आरव को देखकर मुस्कुराने लगते हैं ।
आरव ने सब को देखते हुए कहा , " यार ! आप लोग क्यों हंस रहें हैं ? "
निखिल ने मुस्कुराते हुए कहा , " यार भाई ! तू ऐसे ही अच्छा लग रहा है । तुझे किसी को इंप्रेस करना है ? "
आरव एक्साइटेड होकर मुस्कुराते हुए बोला , " हां ! मिता... ? "
तभी सब को अपनी तरफ देखता अपनी नजरें चुराकर , " नहीं ! मैं किसी को क्यों इंप्रेस करूंगा ? "
अनुज ने आरव को देखकर मुस्कुराते हुए कहा , " बेटा ! तुम तो अभी से ही ... ? "
तभी बीच में आरव की मम्मी बोलते हुए , " बेटा ! तुम लोग जाओ , काफी टाइम हो रहा है ? "
तभी साहिल , आरव , सुरेश निखिल और अनुज सब लोग पीहू के हॉस्पिटल जाते हैं ।
जब साहिल और साहिल के दोस्त वहां पहुंचते हैं , तो सोनल , मिताली और प्रिया सड़क पर खड़ी होकर बात कर रही होती हैं । साहिल तुरंत सोनल , मिताली और प्रिया के पास आकर गाड़ी खड़ी कर देता है ।
सोनल ने साहिल को देखकर नाराज होकर कहा , " साहिल ! तुमने टाइम देखा कितना हो रहा है ? "
साहिल ने सोनल के सामने कान पकड़ते हुए कहा , " सॉरी सोनल ! वो दरअसल मैं आरव के घर चला गया था ? आज आंटी ने हम सारे दोस्तों को खाने पर बुलाई थी ,तो इसीलिए थोड़ी सी देर हो गई ? "
आरव , सुरेश , अनुज और निखिल कार से बाहर निकलकर सोनल , मिताली और प्रिया से मिलते है । प्रिया सुरेश को देखकर खुश होकर सुरेश के गले लग जाती है ।
मिताली साहिल के दोस्तों को देखकर मुस्कुराने लगती है । मिताली को मुस्कुराता देख आरव भी मुस्कुराने लगता है ।
आरव अपना हाथ आगे बढ़ाते हुए , " मिताली ! आओ कार में बैठो फिर हम लोग आज कहीं घूमने चलें ? "
मिताली ने आरव को तिरछी निगाहों से देखते हुए कहा , " हेलो ! हम दोनों क्यों घूमने जाएंगे ? "
आरव ने मिताली की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए कहा , " मिस मिताली हम दोनों नहीं बल्कि हम सब घूमने चलेंगे ? "
प्रिया ने आरव की बात सुनकर मुस्कुराते हुए कहा , " waawww ! सच सुरेश हम सब घूमने चल रहें हैं ? "
सुरेश आरव की तरफ देखते हुए , " आरव ! ये घूमने का प्लान कब बना ? मुझे तो इसके बारे में किसी ने नहीं बताया ? "
आरव ने सुरेश के कंधे पर हाथ रखकर मिताली की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए कहा , " यार भाई ! ये प्लान just अभी बना , यहां पहुंचने के बाद ? "
साहिल ने सुरेश की तरफ इशारा करते हुए धीरे से कहा , " सुरेश ! ये प्लान आरव ने मिताली को देखने के बाद बनाया ? ये तो मिताली के ऊपर अपना दिल लुटा चुका ? "
सुरेश ने साहिल की बात सुनकर मुस्कुराते हुए कहा , " साहिल ! आरव ने बिल्कुल सही प्लान बनाया है । सोनल भाभी का भी मूड सही हो जाएगा और हम लोग भी इंजॉय कर लेंगे ? "
क्या आरव मिताली को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहा है ? आरव के लिए मिताली का क्या डिसीजन होगा ?
आगे