shabd-logo

सोनल को सच्चाई का पता लगना

19 अगस्त 2022

17 बार देखा गया 17
अब तक आपने पढ़ा कि साहिल सोनल को ढूंढने के लिए एक प्लान बनाता है । इस प्लान के मुताबिक साहिल सोनल तक पहुंचना चाहता था । साहिल का प्लान फ्लॉप हो जाता है । सोनल के जगह पर मिताली वहां जाती है और साहिल मिताली को सोनल समझकर उसकी तरफ जाता है । मिताली साहिल को अपनी तरफ आता देख चाय के दुकान से चली आती है । तभी बस आ रही होती है । मिताली दौड़कर बस पर चढ़ने की कोशिश करती है । मिताली जैसे ही बस के पास पहुंचती है , वैसे ही सामने से आती हुई कार मिताली को टक्कर मार देती है । मिताली तुरंत जमीन पर गिर जाती है ।

मिताली खून से लत पत तो जाती है । मिताली को देखकर सोनल रोने लगती है । तभी साहिल आकर मिताली को बस में लिटा देता है और उसे हॉस्पिटल लेकर जाता है । जिस हॉस्पिटल में सोनल और मिताली ट्रेनिंग के लिए जाती है , उसी हॉस्पिटल में मिताली को भर्ती कराया जाता है । साहिल मिताली को खून देने लगता है और सोनल के दोस्त सोनल को साहिल का फोन दे देते हैं । सोनल साहिल के मोबाइल में फोटो देखकर जान जाती है की यही मेरे बचपन का दोस्त साहिल है ।

सोनल ( खुश होते हुए ) - " शायद ! इसीलिए ये सोनल सिंह को ढूंढ रहा था और मैं पता नहीं क्या सोच रही थी ? लेकिन मेरे बचपन का साहिल बहुत भोला था । सबकी मदद करता था , शांत स्वभाव का था , हंसमुख था और ये तो हमेशा अपने घमंड में , सबको परेशान करने वाला लड़का बन गया है और हंसना तो दूर किसी से प्यार से बात भी नहीं कर सकता । "

तभी साहिल बाहर आता है । साहिल को सोनल पकड़ लेती है और उसे कुर्सी पर बैठाती है । सोनल अपने बचपन के दोस्त को देखकर बहुत खुश हो जाती है ।

साहिल - " देखो ! तुम्हारी सहेली के एक्सीडेंट में हमारी कोई गलती नही थी । मेरा नाम सुनकर तुम्हारी सहेली दुकान पर आई थी , तो मुझे लगा की ये मेरी सोनल है । इसी वजह से मैं तुम्हारी सहेली के पास आ रहा था , ताकि मैं उससे पूछ सकूं की तुम ही मेरे बचपन की दोस्त सोनल हो लेकिन वो मुझे अपनी तरफ आता देख दौड़कर बस पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी और सामने से आती हुई कार ने उसे टक्कर मार दी । "

सोनल ( साहिल को फल देते हुए ) - " साहिल ! तुम फल खाओ । तुम अभी अपने शरीर से ब्लड दे कर आ रहे हो । तुम्हे कमजोरी महसूस हो रही होगी । " 

साहिल ( अपना हाथ पकड़े हुए ) - " मैं तो तुम्हारा नाम भी नहीं जानता लेकिन तुम मेरा जानती हो । कैसे ? "

सोनल ( साहिल की तरफ देखते हुए ) - " तुम्हारे दोस्तों ने बताया था । " 

साहिल ( अपना फोन ढूंढते हुए ) - " अच्छा  ... । " 

सोनल ( साहिल को इधर - उधर देखते हुए ) - " आप कुछ ढूंढ रहें हैं ? " 

साहिल ( ढूंढते हुए ) - " हां ! मैं अपना फोन ढूंढ रहा हूं ।

सोनल - " सॉरी ! आपका फोन मेरे पास है । आपके दोस्त जा रहे थे तो उन्होंने तुम्हारा फोन मुझे दे दिया । उन लोगों को फोन करके बताना है की आप बाहर आ गए हैं । " 

साहिल ( हंसते हुए )  - थैंक यू । 

तभी साहिल फल खाने लगता है । सोनल साहिल को ही देख रही होती है । 

साहिल ( सोनल से ) - " आप मुझे ऐसे क्यो देख रहीं हैं ? " 

सोनल ( हंसते हुए ) - " नहीं ! वो में देख रही थी की तुम वही लड़के हो जो मुझसे रोज लड़ते थे ? " 

साहिल ( उदासी वाला मुंह बनाकर ) - " मैं लड़ता नहीं हूं । बस तुम्ही मिल जाती हो तो किसी न किसी वजह से हमारी लड़ाई हो ही जाती थी । कुछ तुम बोल देती थी तो कुछ मैं बोल देता था और मैं बिलकुल भी लड़ाई नहीं करता हूं ?  " 

सोनल ( मुंह बनाकर ) - " हां ! मैं समझ सकती हूं । तुम मुझसे क्यों लड़ते थे ? " 

साहिल ( सोनल के तरफ देखते हुए ) - " नहीं ! जैसा आप समझ रहीं हैं , वैसा कुछ नही है ? "

तभी नर्स आ जाती है । नर्स को देखते ही सोनल कहती है । 

सोनल ( नर्स से ) - " मिताली ! मिताली को होश आ गया    है ? "

नर्स - " बधाई हो ! मिताली होश में आ गई है । " 

सोनल ( हंसते हुए ) - " मि... मि ... मिताली की तबियत कैसी है ? " 

नर्स - " सोनल ! चिंता करने की कोई बात नहीं है । अब मिताली खतरे से बाहर है । "

सोनल ( हंसते हुए ) - " साहिल ! मिताली खतरे से बाहर है । उसे होश आ गया है । "

साहिल ( हंसते हुए ) - " ये तो बहुत अच्छी खबर है । क्या हम मिताली से मिल सकते हैं । "

नर्स - " हां ! आप लोग मिताली से मिल सकते हैं । "

तब सोनल और साहिल मिताली से मिलने के लिए अंदर रूम में जाते हैं । सोनल अंदर जाकर तुरंत मिताली का हाथ पकड़ कर रोने लगती है । साहिल उसके कंधे पर हाथ रखता है और कहता है , की रो मत मिताली ठीक हो जाएगी । सोनल पीछे मुड़कर साहिल के तरफ देखती है । साहिल तुरंत सोनल के कंधे पर से अपना हाथ हटा लेता है ।

मिताली ( हकलाते हुए ) - " या ... या ... यार ! तुम रो मत? मैं ठीक हूं । "

सोनल ( गुस्सा दिखाते हुए ) - " मिताली ! तुम कहां ठीक हो ? तुम्हे इतनी चोट लगी है । "

मिताली ( हंसते हुए ) - " यार ! ये चोट तो कुछ दिनों में भर जायेगी , फिर से हम लोग एक साथ हॉस्पिटल आयेंगे और हॉस्टल जायेंगे । हमेशा की तरह एक साथ । " 

सोनल - " मिताली ! तुम्हें भूख लगी होगी ना ? मैं अभी तुम्हारे लिए जूस लेकर आती हूं । "

साहिल ( सोनल से ) - " सुनिए ! आप चिंता मत कीजिए मैं अभी कुछ लेकर आता हूं ? "

सोनल - " नहीं ! तुम्हारी भी तबियत सही नहीं है । तुम बैठ कर आराम करो मैं अभी जूस लेकर आती हूं । " 

साहिल - " यार ! तुम कहां जाओगी ? मैं लेकर आता हूं ? "

सोनल ( डाटते हुए ) - " साहिल ! मैं कह रही हूं की तुम कमजोरी की हालत में कहीं नहीं जाओगी तो मतलब कहीं नहीं जाओगे , समझे ? " 

सोनल ( हंसते हुए ) - " बहुत जल्दी समझ गए । " 

तब सोनल जाती है सबके लिए जूस लेकर आती है । जूस लेकर मिताली के पास जाती है ।

सोनल ( हंसते हुए ) - " मिताली ! आप का जूस रेडी है । " 

सोनल मिताली को जूस पिलाती है । मिताली को जूस पिलाने के बाद साहिल के पास जाती है । साहिल आंखे बंद करके बैठा रहता है । सोनल साहिल के पास जाती है और इसके कंधे पर हाथ रखकर कहती है ।

सोनल ( साहिल के कंधे पर हाथ रख कर ) - " साहिल ! उठो मैं तुम्हारे लिए जूस लेकर आई हूं । साहिल तुम सो गए क्या ? साहिल .. साहिल उठो ? 

साहिल ( सोनल का हाथ पकड़ कर ) - " मुझे नींद लग रही है लेकिन मेरा सिर भी बहुत दर्द कर रहा है । आप मेरा सिर दबा देंगी ? " 

सोनल ( इमोशनल हो कर ) - " साहिल ! तुम चिंता मत करो ? मैं तुम्हारा सिर दबा दूंगी ? " 

साहिल ( सोनल का हाथ अपने सिर पर ले जाते हुए ) - " मेरा सिर दर्द से फटा जा रहा है । " 

सोनल ( साहिल का सिर दबाते हुए ) - " आज तुमने ब्लड डोनेट किया है ना इसीलिए तुम्हारा सिर दर्द कर रहा होगा । मैं अभी तुम्हारे लिए दवाई ले कर आती हूं ? " 

साहिल सोनल का हाथ पकड़ कर अपने सिर पर ले जाकर सिर  दबवाने लगता है । सोनल साहिल का सिर कुछ देर तक दबाती है । तभी साहिल के दोस्त आ जाते हैं। आरव , निखिल , अनुज और सुरेश साहिल और सोनल को देख कर चौंक जाते है ।

आरव ( चौंकते हुए ) - " अरे यार ! ये हम क्या देख रहें हैं ? ये आग और पानी आज कैसे एक साथ हो गए ? " 

अनुज ( चौंकते हुए ) - " अरे यार ! वही तो आज सूरज पश्चिम से कैसे निकला है ? "

सब लोग साहिल और सोनल को ही देखते रहते हैं । तभी सोनल उन लोगों को देख लेती है । 

सोनल ( साहिल के दोस्तों से ) - " अच्छा हुआ जो आप लोग यहां आ गए । मुझे तो लगा आप लोग सो गए ? " 

निखिल ( मुंह बनाते हुए ) - " ऐसा लग रहा है , जैसे ये मोहतरमा हमारी मालकिन हैं और हम इन मोहतरमा के नौकर  । " 

सुरेश ( अपने दोस्तों को डाटते हुए ) - " यार ! तुम लोग भी अजीब हो । वो लोग भूखे होंगे जा कर उन दोनों को खाना दो ? " 

तभी आरव , निखिल , सुरेश और अनुज सोनल के पास आते हैं । अनुज तेज से बोलते हुए आता है । तभी सोनल उसे धीरे बोलने को कहती है लेकिन अब लोगों को समझ नहीं आता ।

निखिल ( तेज से बोलते हुए ) - " हेलो ! आप कैसे हो ? "

तभी सोनल साहिल के दोस्तों को  दुबारा शांत रहने के लिए कहती हैं । 

सोनल ( होंठों पर उंगली रखते हुए ) - " यार ! तुम लोग कितना तेज बोलते हो ? तुम्हारा दोस्त सो रहा है , उसके सिर में दर्द है । इसी वजह से तुम लोगों को शांत रहने के लिए कह रही हूं । " 

निखिल ( कान पकड़ते हुए )  - " सॉरी ! अब ऐसा नहीं होगा । देखो हम लोग तुम सब के लिए खाना लेकर आए हैं । " 

सोनल - " मिताली के लिए आप लोग खाना लेकर आए हैं । " 

अनुज - " हां ! हम लोग मिताली के लिए पतली खिचड़ी लेकर आए हैं । "

सोनल खिचड़ी लेकर मिताली के पास जाती है और मिताली को खिचड़ी खिलाने ही जाती हैं । तभी साहिल उठ जाता है । सोनल साहिल को खाना दे देती है , तब सोनल मिताली के पास जाती है और मिताली को पतली खिचड़ी खिला कर आती है । जब सोनल मिताली को खिचड़ी खिला कर आती है , तब देखती है की साहिल भी खाना नहीं खाया रहता है ।

सोनल ( नाराज होकर ) - " साहिल ! तुमने अपना खाना क्यों नहीं खाया ? " 

साहिल ( सोनल का मुंह देखते हुए ) - यार ! अभी तो तुमने भी खाना नहीं खाया है , तो मैं कैसे खा लूं ? " 

सोनल ( हंसते हुए ) - " साहिल !  मैं वही लड़की हूं , जिससे तुम रोज बस अड्डे पर लड़ा करते थे , तो फिर आज इस तरह से हमदर्दी क्यों जता रहे हो ? " 

साहिल ( सिर नीचे करके ) - " तुम क्यों मुझे शर्मिंदा कर रही हो । मैं कह रहा हूं ना की मैं कभी तुमसे लड़ने के मूड में नहीं रहता था । पर पता नहीं क्यों तुम्हारे सामने आ जाने पर खुद ब खुद हमारी लड़ाई हो जाया करती थी । मुझे पता है की तुम मुझे बड़े बाप की बिगड़ी हुई औलाद समझती हो , घमंडी और पता नहीं क्या - क्या नाम तुम मेरा रखी होगी । इन सब नामों से तुम मुझे जानती हो , तो तुम्हारे मन में मेरे लिए वही खराब लड़के वाली इमेज आएगी । " 

सोनल ( साहिल को देखते हुए ) - " हां ! मैं तुम्हे ये सब समझती थी लेकिन अब मैं तुम्हे अच्छे से जान गई हूं ? " 

क्या सोनल साहिल को अपनी सच्चाई बता देगी या अपनी बचपन के बैट के मुताबिक कुछ न बताकर साहिल से खुद की पहचान करवाएगी ? 

जानने के लिए पढ़ते रहिए " मोहब्बत सिर्फ तुम से " ।

आगे   ....  ....  ....  ....  .....  


















34
रचनाएँ
मोहब्बत सिर्फ तुम से
0.0
ये कहानी लव स्टोरी पर आधारित है । सोनल और साहिल बचपन के दोस्त रहते थे , वो एक दूसरे की बहुत केयर किया करते थे । उन लोगों के पास कुछ भी रहता वो दोनों एक दूसरे के साथ शेयर किया करते थे । वो बचपन में ही एक दूसरे से अलग हो जाते हैं । कुछ सालों के बाद उन दोनों की मुलाकात फिर होती है । अब ये देखना है की क्या वो दोनों एक दूसरे को पहचान पाते हैं ।
1

गहरी दोस्ती

19 अगस्त 2022
1
1
0

मुम्बई शहर सपनो की नगरी जहाँ राहुल मेहरा का एक बहुत ही हाई क्लास फैमिली से बिलोंग करता परिवार रहता है । राहुल मेहरा बहुत ही सरल स्वभाव के हैं ।राहुल मेहरा की फैमिली में उसकी एक बेटी , एक ब

2

सोनल की तारीफ करना

19 अगस्त 2022
0
1
0

अब तक आपने पढ़ा की साहिल मेहरा और सोनल सिंह काफी अच्छे दोस्त बन चुके थे । वह दोनों जो कुछ भी लिए रहते थे , एक दूसरे के साथ शेयर जरूर करते थे , चाहे वह खाने की चीजें हो या फिर खेलने की चीजे हो ? स

3

दिल्ली जाना

19 अगस्त 2022
0
1
0

सोनल अपने माता - पिता के साथ बहुत जल्द ही दिल्ली अपने घर जाने वाली थी ? एक दिन सोनल और साहिल अपनी गर्दन के पीछे दिल का टैटू बनवाते हैं । साहिल और सोनल उस दिल के अंदर S लिखवाते हैं । दोनों का टैटू सेम

4

साहिल को याद करना

19 अगस्त 2022
0
1
0

देखते ही देखते सोनल अपने घर पहुंच जाती है । सोनल को साहिल की बहुत याद आती है । सोनल अपने पापा और मम्मी से कहती है ।सोनल - " मम्मी मुझे साहिल की याद आ रही है । अब हम लोग कब मिलेंगे ? "रोमा - " बे

5

मुंबई पहुंचना

19 अगस्त 2022
0
1
0

सोनल एक बार फिर मुंबई आ गई है । क्या साहिल और सोनल फिर से मिल पाएंगे ? इतने सालों के बाद क्या यह दोनों एक दूसरे को पहचान पाएंगे ? क्या साहिल अभी भी पहले जैसा ही होगा या उसमें कुछ बदलाव आ गए होंगे ? चल

6

ट्रेनिंग के लिए जाना

19 अगस्त 2022
0
0
0

अब तक आपने पढ़ा कि साहिल और सोनल की मुलाकात तो होती है पर वो दोनों एक दूसरे से अंजान रहते हैं । साहिल पहले की अपेक्षा अब काफी ज्यादा हैंडसम और स्मार्ट तो है पर अब वो घमंडी और सबके साथ बुरा वर्ताव करने

7

साहिल का खुश होना

19 अगस्त 2022
0
1
0

अब तक आपने पढ़ा कि सोनल रास्ते में राहुल अंकल को देखती है और उन्हें आवाज देकर रोकती है । राहुल भी जब पीछे मुड़कर देखते हैं , तब उनके पीछे एक लड़की उन्हें आवाज देते हुए आगे बढ़ रही थी । उसे

8

सोनल को ढूंढना

19 अगस्त 2022
0
1
0

अब तक आपने पढ़ा कि राहुल सोनल से मिला रहता है । सोनल के मिलने की खुशी में राहुल घर आकर सबको बता देता है की सोनल यहां हमारे आस - पास आ चुकी है । सोनल की खबर सुनकर सब लोग बहुत खुश हो जाते है । सोनल के आ

9

जम कर लड़ाई होना

19 अगस्त 2022
0
1
0

अब तक आपने पढ़ा की साहिल सोनल को हर एक जगह ढूंढता है , जहां से सोनल आती जाती है । साहिल सिर्फ सोनल का नाम जानता है , अभी तक उसने उसे देखा नहीं है , इसीलिए साहिल उसी सोनल से लड़ता है , जिसे वो ढूंढ रहा

10

एक्सीडेंट होना

19 अगस्त 2022
0
1
0

अब तक आपने पढ़ा कि साहिल सोनल को ढूंढने के लिए हर मुमकिन प्रयास करता है । साहिल सोनल को ढूंढने के लिए उस हॉस्पिटल के बाहर भी जाता है जहां सोनल मिताली और उनका पूरा बैच ट्रेनिंग के लिए आता है । साहिल और

11

सोनल को सच्चाई का पता लगना

19 अगस्त 2022
0
1
0

अब तक आपने पढ़ा कि साहिल सोनल को ढूंढने के लिए एक प्लान बनाता है । इस प्लान के मुताबिक साहिल सोनल तक पहुंचना चाहता था । साहिल का प्लान फ्लॉप हो जाता है । सोनल के जगह पर मिताली वहां जाती है और साहिल मि

12

सोनल की खुशी बढ़ना

20 अगस्त 2022
0
1
0

अगले चैप्टर में आपने पढ़ा कि सोनल को साहिल का पता लग जाता है की ये लड़का ही साहिल मेहरा है । मेरे बचपन का दोस्त , जिसके साथ मैं इतना खुश रहती थी । हम दोनों एक साथ कितना खेलते थे , कितना मौज करते थे ।

13

सरप्राइज होना

20 अगस्त 2022
0
1
0

अब तक आप ने पढ़ा की साहिल और सोनल के बीच के दोस्ती हो जाती है , लेकिन इत्तेफाक से साहिल को अपने दोस्त का नाम ही नहीं पता है । साहिल हॉस्पिटल में सोनल का नाम जानता चाहता था , लेकिन साहिल के पापा का फोन

14

मस्ती करना

20 अगस्त 2022
0
1
0

अब तक आपने पढ़ा कि साहिल और सोनल दोनों हॉस्पिटल में ही रहते हैं । सोनल को साहिल की सच्चाई पता रहती है , लेकिन साहिल सोनल के बारे में कुछ भी नहीं जानता रहता है । साहिल सोनल को ढूंढने के लिए कितनी कोशिश

15

मेहरा मेंसन जाना

20 अगस्त 2022
0
1
0

अगले चैप्टर में आपने पढ़ा कि डॉक्टर मिताली को डिस्चार्ज करने की बात करते हैं , तब साहिल और शीतल आंटी सोनल और मिताली को मेहरा मेंसन ले जाने की बात करते हैं । सोनल मिताली को लेकर हॉस्टल जाने की बात करती

16

यादें संजों कर रखना

20 अगस्त 2022
0
1
0

अगले चैप्टर में आपने पढ़ा कि साहिल अपने बचपन की सारी यादें संजो कर रखा हुआ था । सोनल उन बचपन की यादों को देखकर बहुत खुश हो जाती है । सोनल खुश होकर साहिल को गले लगा लेती है । साहिल भी सोनल को गले लगा ल

17

पार्टी

20 अगस्त 2022
0
1
0

अब तक आपने पढ़ा कि साहिल और सोनल के इतने दिनों के बाद मिलने की खुशी में पार्टी रखी जाती है । इस पार्टी के बारे में अभी तक सिर्फ सोनल , साहिल और कशिश ही जानते हैं । कशिश जाकर बाकी घर वालों को भी पार्टी

18

शर्त जीतना

20 अगस्त 2022
0
1
0

अगले चैप्टर में आपने पढ़ा कि साहिल और साहिल के दोस्त सुरेश से शर्त लगाए रहते हैं की तुम सोनल की बैच के लड़कियों में से किसी को इंप्रेस करो और उसे अपनी गर्लफ्रेंड बना कर दिखाओ ? सुरेश सोनल की बैच की लड

19

साहिल को प्यार होना

20 अगस्त 2022
0
1
0

अगले चैप्टर में आपने पढ़ा कि साहिल और सोनल दोनों पार्टी में काफी इंजॉय करते हैं । साहिल और साहिल के दोस्तों के शर्त के हिसाब से सुरेश अपने डांस से लड़कियों को इंप्रेस कर लेता है और शर्त जीत जाता है और

20

सोनल को भी हुआ प्यार

20 अगस्त 2022
0
1
0

सोनाली को भी साहिल के साथ रहने पर कुछ अलग फीलिंग आती है , लेकिन सोनल उस फीलिंग को नॉर्मल समझती है । सोनल अभी ये नहीं समझती है की ये फिलिंग साहिल के साथ रहकर ही क्यों आती है ? सोनल दीपक से हंस - हंस कर

21

साहिल और सोनल की शरारतें

20 अगस्त 2022
0
1
0

अब तक आपने पढ़ा कि साहिल और सोनल एक - दूसरे से प्यार करने लगे हैं । साहिल तो अपनी फीलिंग सोनल को दिखाता है , लेकिन सोनल अभी अपनी फीलिंग छिपाए हुए है । सोनल सुबह शॉवर लेकर नीचे जाती है । तभी साहिल को स

22

सोनल की जलन

20 अगस्त 2022
0
1
0

अगले चैप्टर में आपने पढ़ा कि साहिल कशिश और सोनल को कॉलेज ले जाने के लिए घर पर रूका रहता है । सोनल और कशिश जब तैयार होकर आती हैं , तो साहिल सोनल को बिना पलक झपकाए देखता ही रहता है । कशिश साहिल के पास ज

23

प्रपोज करना

20 अगस्त 2022
0
1
0

अगले चैप्टर में आपने पढ़ा कि कशिश के कॉलेज जाने के बाद साहिल और सोनल आगे बैठकर बातें करते - करते हॉस्पिटल तक जाते हैं । तभी साहिल सोनल को प्रपोज करने का प्लान बनाता है । सोनल को छोड़ के आने बाद साहिल

24

रोमेंस करना

20 अगस्त 2022
0
1
0

अगले चैप्टर में आपने पढ़ा कि साहिल सोनल को प्रपोज कर देता है । सोनल भी साहिल से प्यार करती थी , इसीलिए सोनल साहिल का प्रपोजर एक्सेप्ट कर लेती है । सोनल साहिल के कमरे की सारी सजी हुई तस्वीरें देखने लगत

25

साहिल की जलन

21 अगस्त 2022
0
1
0

अगले चैप्टर में आपने पढ़ा कि साहिल और सोनल एक - दूसरे के साथ काफी खुश रहते हैं । साहिल और सोनल एक मिनट भी एक - दूसरे से अलग नहीं रह सकते हैं । साहिल छुप कर सोनल के कमरे में जाता है । साहिल सोनल के कमर

26

सोनल और राज की दोस्ती होना

21 अगस्त 2022
0
1
0

Hello friends .अगले चैप्टर में आपने पढ़ा कि साहिल, सोनल और कशिश एक साथ कॉलेज और हॉस्पिटल के लिए निकलते है । कशिश को साहिल उसके कॉलेज छोड़ देता है और सोनल को हॉस्पिटल लेकर जाता है । वहां हॉस्पिटल की सा

27

फैमिली वालों को प्यार का पता चलना

21 अगस्त 2022
0
1
0

Hello friendsअगले चैप्टर में आपने पढ़ा कि साहिल और सोनल के प्यार की बात शीतल जान जाती है । शीतल सोनल और साहिल के प्यार की खबर सुनकर बहुत खुश हो जाती है । शीतल तो बहुत पहले से ही सोनल को अपनी बहु मान च

28

राहुल का रिएक्शन

21 अगस्त 2022
0
1
0

अब तक आपने पढ़ा कि साहिल से सारे घर वाले नाराज हो जाते हैं और साहिल से कोई बात नहीं करता है । सोनल भी साहिल से नाराज हो जाती है । साहिल सोनल को मना लेता है और सबके नाराज होने की वजह भी जान लेता है । स

29

साहिल का राज से मिलना

21 अगस्त 2022
0
1
0

Hello friendsअगले चैप्टर में आपने पढ़ा कि साहिल अपने घर में सबके सामने अपने प्यार का खुलासा कर देता है । साहिल के सारे घर वाले सोनल और साहिल के इस अनोखे से रिश्ते के बारे में जानकर बहुत खुश हो जाते है

30

आरव के शादी की बात करना

21 अगस्त 2022
0
1
0

Hello friendsअब तक आपने पढ़ा कि सोनल , कशिश और मिताली को साहिल छोड़ने जाता है । वहां साहिल को मुलाकात राज से होती है । साहिल और राज खड़े होकर बातें करते हैं फिर साहिल सोनल को किस करके सबको शॉक्ड कर दे

31

आरव का मिताली से मिलना

21 अगस्त 2022
1
1
0

Hello friends साहिल और साहिल के सारे दोस्त आरव के घर पर बैठ कर खाना खा रहे होते हैं ।तभी साहिल आरव और मिताली के रिश्ते की बात करने लगता है । आरव की मम्मी तो मिताली से मिलने के लिए बहुत एक्साइटेड

32

आरव की फिलिंग बढ़ना

21 अगस्त 2022
0
1
0

Hello friendsसाहिल अपने दोस्तों के साथ पीहू के ट्रेनिंग हॉस्पिटल जाता है । साहिल को हॉस्पिटल पहुंचने में थोड़ी देर हो जाती है , जिससे सोनल नाराज हो जाती है ।आरव मिताली को तिरछी निगाहों से देखते हुए ,

33

सागर उपवन में पहुंचना

21 अगस्त 2022
0
1
0

साहिल , सोनल , मिताली , सुरेश , प्रिया , अनुज , आरव और निखिल सब मौज मस्ती करते हुए सागर उपवन में घूमने के लिए जाते है । मिताली और आरव दोनों एक - दूसरे से बात कर रहे होते हैं , तभी आरव की मम्मी का

34

सागर उपवन में घूमना

21 अगस्त 2022
0
1
0

सब लोग मौज मस्ती करते हुए सागर उपवन में पहुंच जाते हैं और पार्क के अंदर खूबसूरत नजारा देखते हुए जाते हैं । " Waawww यार यहां पर कितना अच्छा लग रहा ? मानों एक अलग सा सुकून मिल रहा हो ? " गलत

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए