अब तक आपने पढ़ा कि साहिल से सारे घर वाले नाराज हो जाते हैं और साहिल से कोई बात नहीं करता है । सोनल भी साहिल से नाराज हो जाती है । साहिल सोनल को मना लेता है और सबके नाराज होने की वजह भी जान लेता है । साहिल सोनल को सब कुछ बता देती है की सब लोग तुमसे क्यों नाराज हैं ? साहिल खुद से सबको सच्चाई बताने के लिए तैयार हो जाता है । साहिल और सोनल मिताली को ब्रेक फास्ट करने के लिए बुलाने जाते हैं ।जब सोनल मिताली के कमरे में जाती है , तो देखती है की मिताली तैयार हो रही थी ।
सोनल ( मिताली को देखकर मुस्कुराते ) - " मिताली ! तुम आज कहीं घूमने चल रही हो क्या ? "
मिताली ( मुस्कुराते हुए ) - " सोनल ! मैं तुम्हारे साथ हॉस्पिटल ट्रेनिंग के लिए चल रही हूं ? "
सोनल ( मुस्कुराकर गले लगाते हुए ) - " मिताली ! तुमने बहुत अच्छा डिसीजन लिया है ? आज मैं और तुम साथ में हॉस्पिटल जाएंगे ? मिताली आज बहुत मजा आयेगा ? मैं आज बहुत ज्यादा खुश हूं ? "
मिताली ( मुस्कुराते हुए ) - " सोनल ! आज मैं भी बहुत खुश हूं ? आज मैं इतने दिनों के बाद घर से निकल रही हूं , इतने दिनों के बाद अपनी बैच की सारी लड़कियों से मिलूंगी ? "
साहिल ( मुस्कुराते हुए ) - " मिताली ! आज तुम्हें इतना खुश देख मुझे बहुत अच्छा लग रहा है ? "
मिताली ( साहिल को देखते हुए ) - " साहिल ! ये सब शीतल आंटी के वजह से हुआ है , उन्हीं की वजह से मैं इतनी जल्दी ठीक हो पाई हूं ? "
सोनल ( सिर पर हाथ रखकर ) - " अरे यार ! आंटी कब से मुझे भेजी हैं , तुम्हें ब्रेक फास्ट के लिए बुलाने के लिए ? "
साहिल ( सोनल को देखकर मुस्कुराते हुए ) - " सोनल ! यार जब तुम बच्चों की तरह विहेवियर करती हो , तो बाई गॉड बहुत अच्छी लगती हो ? "
सोनल ( साहिल और मिताली को पकड़कर ले जाते हुए ) - " यार ! तुम लोग जल्दी चलो ? आंटी हमारा इंतजार कर रही होंगी ? "
साहिल ( मुस्कुराते हुए ) - " सोनल ! संभाल के चलो नहीं तो हम तीनों लोग गिर जायेंगे ? "
सोनल ( साहिल और सोनल को छोड़ते हुए ) - " अब ठीक है । अब लेकिन जल्दी चलो ? हमें हॉस्पिटल भी तो जाना है । "
तभी साहिल , सोनल और मिताली ब्रेक फास्ट करने के लिए बैठते हैं । शीतल सब लोगों को नाश्ता देती है ।
शीतल ( साहिल को देखकर गुस्सा करते हुए ) - " साहिल ! तुम कहां चले गए थे ? मैने तो सोनल को भेजा था मिताली को बुलाने के लिए फिर तुम क्यों चले गए ? "
साहिल ( शीतल को देखकर मुस्कुराते हुए ) - " मम्मी ! मुझे मिताली से कुछ काम था , इसीलिए मैं वहां गया था ? "
शीतल ( तिरछी निगाहों से देखते हुए ) - " साहिल ! तुम्हें मिताली से कुछ काम था या फिर सोनल से ? "
सोनल ( साहिल का हाथ पकड़कर बोलते हुए ) - " साहिल ! तुम आंटी को हमारे प्यार के बारे में बता दो ? "
साहिल ( लंबी सांस लेते हुए ) - " सोनल ! बस दो मिनट और फिर मैं सब को बता दूंगा ? "
राहुल ( मुस्कुराते हुए ) - " साहिल ! बेटा तुम दोनों क्या बातें कर रहे हो ? थोड़ा तेज बोलो हम लोग भी सुनें ? "
साहिल ( हकलाते हुए ) - " पापा ! व... व ... वो म... मैं आपसे ? "
राहुल ( साहिल को देखते हुए ) - " साहिल ! तुम्हारी जुबान इतनी क्यों फिसल रही है ? कोई बहुत बड़ी बात बतानी है क्या ? "
साहिल ( राहुल को देखते हुए ) - " पापा ! वो मैं थोड़ा सा नर्वस हो रहा हूं ? "
शीतल ( साहिल को देखते हुए ) - " साहिल ! तुम नर्वस क्यों हो रहे हो ? तुम बस अपनी बात पूरी करो ? "
साहिल ( हल्की सी शर्म और मुस्कुराहट लेकर ) - " पापा ! वो मैं कहना चाहता था की मैं और सोनल हम दोनों एक - दूसरे से बहुत प्यार करते हैं ? "
राहुल , शीतल , कशिश , सोनल और मिताली साहिल के मुंह से ये बात सुनकर बहुत खुश हो जाते हैं । शीतल जाकर मिठाई लेकर आती है और सबका मुंह मीठा करवाती है ।
शीतल ( साहिल और सोनल को गले लगाकर ) - " बेटा ! मैं आज बहुत खुश हूं ? मैं बहुत पहले से ही तुम दोनों की शादी करने का सोच रही थी , लेकिन कल जब सोनल से मुझे तुम दोनों के प्यार की खबर लगी , तो मैं बहुत ज्यादा खुश हो गई थी ? "
कशिश ( साहिल से गले लगते हुए ) - " सोनल ! मैं भी इस रिश्ते से बहुत खुश हूं ? मेरी स्वीट सी भाभी और मेरे प्यारे से भाई आप दोनों बहुत छुपारुस्तम निकले , लेकिन जो भी हो सब आप दोनों के इस रिश्ते से बहुत खुश हैं ? "
मिताली ( मुस्कुराते हुए ) - " सोनल ! फाइनली यार तुम लोगों ने अपने प्यार के बारे में सबको बताया तो ? मैं इसी बात से ही खुश हूं ? "
राहुल ( मुस्कुराते हुए ) - " बेटा ! तुम लोग अपने - अपने कॉलेज और हॉस्पिटल जाओ और मैं सोनल के मम्मी - पापा को ये खुशखबरी बता देता हूं ?
सोनल ( राहुल को देखते हुए ) - " अंकल ! आप अभी मम्मी - पापा को ये सब मत बताइए ? मैं उन्हें सही टाइम आने पर सब कुछ बता दूंगी , लेकिन उनका रिएक्शन क्या होगा ये तो मैं नहीं जानती ? "
साहिल ( मुस्कुराते हुए ) - " सोनल ! तुम लोग को देर हो रही होगी , जल्दी चलो ? "
मिताली ( घड़ी देखते हुए ) - " हां ! यार जल्दी चलो ? "
क्या दिलेर सिंह इस रिश्ते पर अपनी मंजूरी देंगे ?
जानने के लिए पढ़ते रहिए " मोहब्बत सिर्फ तुम से " ।
आगे ...