अगले चैप्टर में आपने पढ़ा कि साहिल और सोनल एक - दूसरे के साथ काफी खुश रहते हैं । साहिल और सोनल एक मिनट भी एक - दूसरे से अलग नहीं रह सकते हैं । साहिल छुप कर सोनल के कमरे में जाता है । साहिल सोनल के कमरे में ही रहता है तभी वहां कशिश आ जाती है । कशिश के दरवाजा खटखटाने पर साहिल छुप जाता है और सोनल कशिश के साथ नीचे चली जाती है । सब को नीचे आता देख साहिल भी सोनल के कमरे से निकलकर बाहर आ जाता है । नीचे आकर सब डाइनिंग टेबल पर बैठ कर ब्रेक फास्ट करते है ।
साहिल ( मुस्कुराते हुए ) - " तुम लोगों का ब्रेक फास्ट हो गया हो तो चलें ? "
सोनल ( मुस्कुराते हुए ) - " हां ! साहिल मेरा तो हो गया ? "
कशिश ( साहिल को देखते हुए ) - " हां ! भाई मेरा भी हो गया ? "
साहिल ( मुस्कुराते हुए ) - " चलो फिर ? "
तभी सोनल और कशिश अपना बैग लेकर आती हैं। साहिल सोनल का बैग ले लेता है । कशिश साहिल को सोनल का बैग लेता देख हंसने लगती है ।
कशिश ( मुस्कुराते हुए ) - " भाई ! आप सोनल का बहुत ख्याल रखने लगे हो ? कोई खास वजह ? "
साहिल ( मुस्कुराते हुए ) - " कशिश ! तुम भी मुझे अपना बैग दे दो ? मैं तुम्हारा बैग भी ले चलूंगा ? "
कशिश ( मुस्कुराते हुए ) - " नहीं ! भाई आप रहने दीजिए ? आप बस जल्दी से चलिए ? "
तभी सोनल और कशिश बात करते हुए जाती रहती हैं । साहिल भी दौड़ता हुआ आकर सोनल के बगल सोनल का हाथ पकड़ कर चलने लगता है । सोनल साहिल को अपना हाथ पकड़ता देख मुस्कुराने लगती है ।
सोनल ( मुस्कुराते हुए ) - " साहिल ! आज तुम काफी हैंडसम लग रहे हो ? आज अगर मेरे बैच की लड़कियां तुम्हारे साथ कुछ अजीब हरकतें करेंगी , तो इसके जिम्मेदार सिर्फ तुम ही होगे ? "
साहिल ( मुस्कुराते हुए ) - " सोनल ! सिर्फ तुम मुझे फ्लर्ट मत करना बस , क्योंकि अगर तुम मुझे फ्लर्ट करोगी , तो मैं पका इंप्रेस हो जाऊंगा ? "
कशिश ( मुस्कुराते हुए ) - " साहिल भाई !.आप को और सोनल की जोड़ी परफेक्ट है । अगर आप दोनों राजी हों , तो मैं मम्मी - पापा को मना सकती हूं ? "
सोनल ( मुस्कुराते हुए ) - " कशिश ! जल्दी चलो ? हम लेट हो जाएंगे ? "
तभी साहिल आगे जाकर बैठ जाता है । सोनल और कशिश पीछे जाकर बैठ जाती हैं । कशिश और सोनल बात करने लगती हैं । तभी साहिल सोनल का हंसता चेहरा देखते हुए कार स्टार्ट कर देता है । सोनल भी बीच - बीच में साहिल को देखकर मुस्कुराने लगती है । साहिल कशिश के कॉलेज के पास कार रोकता है । कशिश उतार कर अपने कॉलेज के लिए चली जाती है । सोनल पीछे की सीट से उठकर आगे की सीट पर चली आती है ।
साहिल ( मुस्कुराते हुए ) - " सोनल ! अब तुम कल से आगे की सीट पर आकर बैठना ? "
सोनल ( मुस्कुराते हुए ) - " साहिल ! अगर मैं आगे की सीट पर आ जाऊंगी , तो कशिश अकेली ही बैठी रहेगी इसीलिए मैं कशिश के साथ ही बैठ जाती हूं ? "
साहिल ( मुंह बनाते हुए ) - " सोनल ! तुम मेरे बारे में भी कभी सोच लिया करो ? मैं भी तो यहां अकेले ही बैठा रहता हूं ? "
सोनल ( साहिल के गालों को पकड़ते हुए ) - " हाय ! मेरा बाबू बच्चों की तरह गुस्सा होता है । "
साहिल - " अच्छा ! सोनल तुम हमारे बारे में कशिश को बता सकती हो ? "
सोनल - " साहिल ! तुम भी तो बता सकते थे, लेकिन तुमने नहीं बताया , इसीलिए मैंने भी कुछ नहीं बताया ? "
साहिल ( मुस्कुराते हुए ) - " चलो छोड़ो ? हम लोग सही टाइम देखकर घर वालों को बता देंगे । "
साहिल और सोनल बात करते - करते हॉस्पिटल पहुंच जाते हैं । तभी साहिल कार रोक देता है । वहां पर सोनल के बैच की सारी लड़कियां खड़ी रहती हैं । सामने से दीपक भी आ रहा होता है ।
साहिल ( मुंह बनाकर ) - " इसे भी अभी ही आना था । अब ये पक्का मेरी सोनल से हंस - हंस कर बाते करेगा । मुझे इसे देखकर जलन होने लगती है । "
सोनल ( साहिल को देखकर मुस्कुराते हुए ) - " साहिल ! मुझे कुछ जलने की बदबू आ रही है ? "
साहिल ( दीपक की तरफ देखते हुए ) - " हां ! मुझे उस साले को देखकर जलन हो रही है । "
तभी प्रिया सोनल और साहिल के पास आती है । साहिल प्रिया को देखकर हंसने लगता है और कहता है ।
साहिल ( हंसते हुए ) - " यार ! प्लीज अपनी इन सहेलियों को लेकर अंदर जाओ ? ये लोग यही ट्रेनिंग देंगी क्या ? "
प्रिया ( हंसते हुए ) - " साहिल ! वो सारी लड़कियां आपकी दीवानी हो चुकी हैं , इसीलिए वो लोग यहां आप से मिलने के लिए खड़ी हैं । "
साहिल ( मुंह बनाकर ) - " यार ! तब तो मैं कार से बाहर ही नहीं निकलूंगा ? ये लोग भूखी शेरनियों की तरह मुझ पर अटैक कर देंगी ? "
सोनल ( मुस्कुराते हुए ) - " साहिल ! मैं उन लोगों को बुलाऊं , वो लोग तुम्हारा इंतजार कर रहीं हैं । "
साहिल ( मुंह बनाकर ) - " सोनल ! तुम यहीं उतार जाओ और मैं यहीं से घर चला जाऊंगा ? "
प्रिया ( मुस्कुराते हुए ) - " साहिल ! तुम सुरेश , आरव , अनुज और निखिल अब चाय के दुकान पर नहीं दिखाई देते हो , क्यों ? "
साहिल ( प्रिया को देखते हुए ) - " यार ! ये जो दीपक है वो तुम लोगों के साथ ही ट्रेनिंग देता है । "
प्रिया ( मुस्कुराते हुए ) - " हां ! वो हम लोगों के साथ ट्रेनिंग देता है । दीपक बहुत होशियार लड़का है । "
क्या दीपक साहिल और सोनल के बीच आ रहा है?
आगे की कहानी जानने के लिए पढ़ते रहिए " मोहब्बत सिर्फ तुम से " ।
आगे ..