Hello friends .
अगले चैप्टर में आपने पढ़ा कि साहिल, सोनल और कशिश एक साथ कॉलेज और हॉस्पिटल के लिए निकलते है । कशिश को साहिल उसके कॉलेज छोड़ देता है और सोनल को हॉस्पिटल लेकर जाता है । वहां हॉस्पिटल की सारी लड़कियां साहिल से मिलने के लिए खड़ी रहती है । साहिल उन सब लड़कियां को देखकर कार से बाहर ही नहीं निकलता है । साहिल को वहीं दीपक नजर आ जाता है । साहिल दीपक को देखकर गुस्सा होने लगता है । साहिल प्रिया से दीपक के बारे में पूछता है , तो प्रिया भी दीपक की तारीफ करने लगती है ।
प्रिया ( मुस्कुरा कर दीपक की तरफ देखते हुए ) - " यार ! साहिल दीपक की तारीफ इस हॉस्पिटल की सारी लड़कियां करती हैं और ये दीपक है की सोनल की तारीफ में ही लगा रहता है । "
साहिल ( गुस्सा होकर ) " क्या ! वो मेरी सोनल की तारीफ करता है ? "
प्रिया ( मुस्कुराते हुए ) - साहिल ! तुम्हें जलन हो रही है क्या ? "
साहिल ( मुस्कुराकर सोचते हुए ) - " इस साले की सब लड़कियां इतनी तारीफ करती हैं , लेकिन मेरी सोनल ने कभी दीपक के बारे में कोई तारीफ नहीं की ? इसका मतलब मेरी सोनल दीपक में इंट्रेस्ट नही रखती है ? "
प्रिया ( साहिल को देखते हुए ) - " साहिल ! कहां खो गए ? "
साहिल ( मुस्कुराते हुए ) - " यार ! अब मैं जा रहा हूं ? तुम दोनों जाओ , और प्रिया मैं शाम को सुरेश को भी लेते आऊंगा ? "
सोनल ( मुस्कुराते हुए ) - " बाय ! साहिल आराम से जाना ? "
साहिल ( मुस्कुराते हुए सोनल को फ्लाइंग किस करता है ) - " बाय ! सोनल शाम को मिलते हैं । "
तभी सोनल और प्रिया एक - साथ हॉस्पिटल में जाती हैं । तभी सारी लड़कियां सोनल के पास आती है ।
बैच की लड़कियां - " यार ! सोनल आज हमारा हीरो साहिल हमसे मिलने क्यों नहीं आया ? "
सोनल ( उन लोगों को गुस्से भरी नजरों से देखते हुए ) - " साहिल ! तुम लोगों का बॉय फ्रेंड है, जो वो तुम लोगों से मिलने आयेगा ? "
तभी सोनल के बैच की एक लड़की बोलती है , " हां ! वो मेरा बॉय फ्रेंड है ? मैं साहिल से प्यार करती हूं ? "
सोनल ( उस लड़की को घूरते हुए ) - " तुम वही लड़की हो ना जिसने कल साहिल को किस किया था ? "
बैच की लड़की ( मुस्कुराते हुए ) - " हां ! मैं वही हूं ? तुम्हे कोई तकलीफ है क्या ? "
सोनल ( गुस्से से ) - " तब तुम्हे पता होगा की साहिल तुमसे मिलने क्यों नहीं आया क्योंकि तुम उसकी गर्ल फ्रेंड जो ठहरी ? अच्छा तुमने साहिल को प्रपोज किया या फिर साहिल ने तुम्हे प्रपोज किया ? "
बैच की लड़की - " अभी ना ही मैंने उसे प्रपोज किया है और ना ही उसने मुझे प्रपोज किया है , लेकिन मैं बहुत जल्द उसे प्रपोज करूंगी ? "
प्रिया ( सोनल को देखते हुए ) " यार ! तुम लोग भी क्या लेकर बैठ गई ? चलो हमें देर हो रही है ? "
सोनल (उस लड़की को घूरते हुए ) - " प्रिया ! चलो ? "
तभी सब लोग अंदर जाकर अपनी ट्रेनिंग देने लगती हैं । आज उस हॉस्पिटल मुंबई के कुछ स्टूडेंट भी ट्रेनिंग देने के लिए आए थे ? जब उन लड़कों की नजर जब सोनल पर पड़ती है , तब वो लोग सोनल को ही देखते रहते हैं । तभी उस बैच का सबसे होनहार लड़का राज खुराना और रॉकी सहगल आता है । राज अपने बैच के लड़कों को इस तरह सोनल की तरफ देखते हुए कहता है , " यार ! तुम लोग क्या कर रहे हो ? तुम लोग यहां ट्रेनिंग के लिए आए हुए हो या फिर इन लड़कियों को देखने ? "
तभी सामने से आ रही लड़कियों के बैच में एक लड़की राज के बैच के लड़कों से बात करने लगती है ।
रॉकी ( मुस्कुराते हुए ) - " यार ! हम यहां ट्रेनिंग कैसे देंगे ? हमारी नजर इन लड़कियों पर से हटेगी ही नही ? "
राज ( रॉकी को देखते हुए ) - " रॉकी ! यार तुम भी , लड़कियां देखी नहीं की शुरू हो गए ? "
रॉकी ( मुस्कुरा कर सोनल की तरफ बढ़ते हुए ) - " एक्सक्यूज मी ! आप लोग भी यहां डॉक्टर के ट्रेनिंग के लिए आई हुई हैं ? "
सोनल ( रॉकी को देखते हुए ) - " हां ! और आप लोग ? "
रॉकी ( मुस्कुराते हुए ) - " मैं रॉकी और जो वहां खड़ा है , वो राज है और हम लोग यहां ट्रेनिंग के लिए आए हुए हैं ? "
सोनल ( मुस्कुराते हुए ) - " ओह ! तब हम लोग साथ में ही ट्रेनिंग देंगे ? "
रॉकी ( मुस्कुराकर हाथ आगे बढ़ाते हुए ) - " क्या हम दोस्त बन सकते हैं ? "
सोनल ( मुस्कुरा कर हाथ आगे बढ़ाते हुए ) - " हां ! जरूर । हम दोस्त बन सकते हैं ? "
तभी वहां डॉक्टर आ जाते हैं । डॉक्टर राज के बैच को और सोनल के बैच को एक साथ ट्रेनिंग देते है फिर उन लोगो को एक लड़का और एक लड़की में डिवाइड करके प्रैक्टिस करने को कहते हैं । प्रिया और रॉकी एक साथ रहते हैं । सोनल और राज एक साथ रहते हैं । ऐसे ही पूरे बैच के लड़के और लड़कियां रहते है और एक - दूसरे की मदद से प्रैक्टिस करते हैं ।
सोनल ( सोचते हुए ) - " इसके बाद अब क्या करना है ? सर ने तो बताया था , लेकिन मुझे याद नहीं आ रहा है । "
राज ( सोनल को कंफ्यूज होता देख ) - " सोनल ! मुझे देखो की मैं कैसे कर्णरहा हूं फिर तुम मुझे देख कर सीख जाओगी फिर टीम कर लेना ? "
सोनल ( राज को देखते हुए ) - " ok ! राज तुम स्टार्ट करो , में तुम्हें फॉलो करूंगी ? "
राज ( सोनल को हंसाने के लिए ) - " सोनल ! तुम मुझे कहां फॉलो करोगी , इंस्टाग्राम पर या फेसबुक पर ? "
सोनल ( राज की बात सुनकर हंसते हुए ) - " राज ! मेरा मतलब है की जो तुम कर रहे हो , मैं उस काम को फॉलो करूंगी ? "
राज ( मुस्कुराते हुए ) - " सोनल ! तुम हंसती हो , तो बहुत सुंदर लगती हो ? "
सोनल ( मुस्कुराते हुए ) - " थैंक यू राज ! मुझे पता है की तुम मुझे हंसने के लिए वो जान - बूझकर मजाकिया बातें कर रहे थे ना ? "
राज ( मुस्कुराते हुए ) - " सोनल ! तुम ये प्रैक्टिस अब खुद से करो , तो तुम इसे कभी नहीं भूलोगी ? "
सोनल ( मुस्कुराते हुए ) - ok ! वैसे राज अगर मैं तुम्हारे साथ प्रैक्टिस करूंगी तो मैं बहुत जल्दी ट्रेंड हो जाऊंगी ? " तुम बहुत ही होनहार लड़के हो , तुम ये सब कितनी जल्दी समझ जाते हो और मैं हो कि मुझे दो चार बार समझाया जाए तब मेरे दिमाग में घुसता है उससे पहले तो सर के ऊपर से जाता रहता है ।"
राज ( मुस्कुराते हुए ) - " सोनल ! अब मैं तुम्हारे साथ ही प्रैक्टिस करूंगा और कोई भी डाउट हो , तो तुम मुझसे पूछ लेना ? "
सोनल ( मुस्कुराते हुए ) - " थैंक यू राज ! मेरी मदद करने के लिए ? "
तभी उन लोगों के पास रॉकी आता है और राज से कुछ डाउट पूछता है । राज रॉकी का डाउट सॉल्व कर देता है । सब लोग आज की ट्रेनिंग खत्म कर लेते हैं । तभी प्रिया सोनल के पास आती है । प्रिया सोनल से बाहर चलकर कुछ खाने के लिए कहती है ।
सोनल ( मुंह बनाते हुए ) - " यार ! भूख तो मुझे भी लगी है । चलो कुछ खाकर आते हैं । "
तभी दीपक सोनल और प्रिया के पास आता है ।
सोनल ( दीपक को देखते ही ) - " दीपक ! अच्छा हुआ तुम आ गए ? चलो हम लोग कुछ खाने चलते हैं । "
दीपक ( मुस्कुराते हुए ) - " हां चलो । सोनल मैं राज और रॉकी को भी बुला लेता हूं ? "
सोनल ( दीपक से कहती है ) - " हां ! ठीक है तुम उन लोगों को भी बुला लाओ ? "
प्रिया - " यार ! वो रॉकी बहुत बोलता है ? कल से मैं उसके साथ प्रैक्टिस नहीं करूंगी ? "
सोनल ( हंसते हुए ) - " कौन रॉकी ? उसे तो मैं देखते ही पहचान गई थी की वो बहुत बोलता होगा ? "
प्रिया - " सोनल ! तुझे चेहरा देखकर कैसे पता चल जाता है की अगला इंसान कैसा है ? "
सोनल ( मुस्कुराते हुए ) - " प्रिया ! वो होनहार लड़का है और उसके साथ - साथ हमेशा चपड - चपड़ भी करने का गुण है । "
तभी दीपक , रॉकी और राज वहां आ जाते हैं फिर सोनल और प्रिया भी उन लोगों के साथ बाहर कुछ खाने के लिए जाती हैं । हॉस्पिटल के बाहर ही पानी - पूरी की दुकान रहती है ।
सोनल ( मुस्कुराते हुए ) - " यार ! तुम लोग क्या खाओगे ? "
प्रिया ( मुस्कुराते हुए ) - " सोनल ! हम हमारी फेवरेट पानी - पूरी खायेंगे ? "
राज ( मुस्कुराते हुए ) - " यार ! तुम लोगों को भी फेवरेट है पानी - पूरी ? "
सोनल ( मुस्कुराते हुए ) - " हां ! पानी - पूरी तो सब की फेवरेट रहती है ? "
राज ( रॉकी की तरफ देखते हुए ) - " हां ! बस गिने - चुने को छोड़कर ? "
प्रिया ( रॉकी की तरफ देखते हुए ) - " राज ! इसका मतलब रॉकी को पानी - पूरी नहीं पसंद है ? "
रॉकी ( पानी - पूरी वाले के पास जाकर ) - " भईया ! आप जल्दी से मुझे पानी - पूरी दो , पानी देखकर मेरे मुंह में पानी आ रहा है ? "
रॉकी को देखकर दीपक , राज , प्रिया और सोनल हंसने लगती हैं । सब को हंसता देख रॉकी भी मुस्कुराने लगता है ।
रॉकी ( मुस्कुराते हुए ) - " यार ! बहुत स्वादिष्ट पानी - पूरी है ? तुम लोग जल्दी से आओ , नहीं तो मैं तुम लोगों के हिस्से का भी खा जाऊंगा ? "
सब लोग जाकर पानी - पूरी खाने लगते हैं । तभी दीपक रॉकी के प्लेट से पानी - पूरी खाने लगता है । सोनल , प्रिया और राज दीपक की इस हरकत को देखकर हंसने लगते हैं । रॉकी बड़ी - बड़ी आंखें करके दीपक को देखने लगता है । सब लोग शांत हो जाते हैं । तभी रॉकी भी जोर - जोर से हंसने लगता है ।
सोनल ( खाते हुए ) - " यार ! कितनी अच्छी पानी - पूरी है ? भैया आप पानी - पूरी पैक भी कर दीजिएगा ? मैं घर लेकर जाऊंगी ? "
सब लोग पानी - पूरी खा लेती हैं । सोनल घर वालों के लिए भी पैक करवा लेती है ।
राज ( सोनल और प्रिया से कहता है ) - " सोनल ! तुम दोनों को हॉस्टल छोड़ दूं ? "
सोनल ( मुस्कुराते हुए ) - " नहीं ! अभी साहिल आयेगा मुझे लेने के लिए और प्रिया भी आज मेरे साथ ही चलेगी ? "
प्रिया ( मुस्कुराते हुए ) - " हां ! आप लोग जाइए ? अभी साहिल आयेंगे , तो हम दोनों उनके साथ चले जायेंगे ? "
राज - " सोनल ! तुम लोग यहां अकेले खड़ी रहोगी , इससे अच्छा है की हम सब लोग तुम दोनों के साथ रुकें और जब साहिल आ जायेंगे , तब हम लोग साहिल से मिलकर चले जायेंगे ? "
सोनल - " यार ! तुम लोग क्यों परेशान हो रहे हो ? साहिल बस आ ही रहा होगा ? हम दोनों चले जायेंगे ?
दीपक - " हां ! सोनल सही कह रही है । Ok सोनल फिर हम लोग चलते हैं ।
तभी दीपक , रॉकी और राज अपने घर के लिए चले जाते है और उधर से साहिल आता है । साहिल आकर सोनल के पास कार रोकता है ।
साहिल ( कार का दरवाजा खोलकर ) - " सोनल ! आज मैं लेट हो गया ना ? "
सोनल ( मुस्कुराते हुए ) - " नहीं ! साहिल तुम लेट नहीं हुए हो और सुरेश नहीं आया ? "
साहिल ( मुस्कुराते हुए ) - प्रिया ! तुमने बुलाया और सुरेश ना आए , ये तो हो ही नहीं सकता ?
प्रिया ( मुंह बनाकर ) - " साहिल ! वो है कहां ? मुझे तो नहीं दिखाई दे रहा है ? "
साहिल ( रोमेंटिक अंदाज में ) - " सुरेश ! कार में तुम्हारा इंतजार कर रहा है ? "
प्रिया ( मुस्कुराते हुए ) - " सच ! साहिल तुम सच कह रहे हो ? "
साहिल ( मुस्कुराते हुए ) - " प्रिया ! कार का दरवाजा खोलो तो सही ? "
तभी प्रिया कार का दरवाजा खोलती है , तो सुरेश कार में ही बैठा रहता है । प्रिया सुरेश को देखकर बहुत खुश हो जाती है । प्रिया भी जाकर सुरेश के पास बैठ जाती है ।
साहिल ( सोनल का बैग और पानी - पूरी पकड़ते हुए ) - " सोनल ! ये पानी - पूरी है ? "
सोनल ( मुस्कुराते हुए ) - " हां ! हम लोग खा रहे थे फिर मैने सोचा की साहिल , कशिश और शीतल आंटी के लिए भी लेते चलूं ? "
तभी साहिल और सोनल कार में बैठ जाते हैं । साहिल कार स्टार्ट कर देता है । तभी सुरेश और प्रिया रोमेंटिक बातें करने लगते हैं । सोनल सुरेश और प्रिया की बातें सुनकर मुस्कुराने लगती है ।
सोनल ( मुस्कुराते हुए ) - " यार ! तुम लोग कितने रोमेंटिक हो ? "
साहिल ( मुस्कुराते हुए ) - " प्रिया ! यार थोड़ा बहुत सोनल को समझा दो , इसमें तो थोड़ा भी रोमेंस नहीं है ? "
प्रिया ( साहिल और सोनल को देखते हुए ) - " साहिल ! सोनल तुमसे क्यों रोमेंटिक बाते करेगी ? वो तो गर्ल फ्रेंड और बॉय फ्रेंड या फिर पति - पत्नी करते हैं ? "
सुरेश ( मुस्कुराते हुए ) - " प्रिया ! साहिल और सोनल अभी पति - पत्नी तो नहीं हैं , लेकिन जो रिश्ता हमारे बीच में है , वही रिश्ता साहिल और सोनल के बीच में है । "
प्रिया ( मुस्कुराते हुए ) - " वाह बेटा ! तुम दोनों तो छुपा - रुस्तम निकले ? यार मुझे भी नहीं पता की तुम दोनों गर्ल फ्रेंड और बॉय फ्रेंड हो ? तो इसीलिए तुम उस लड़की को देखकर घूर रही थी क्योंकि वो साहिल से प्यार करने की बातें कह रही थी ? "
तभी सब लोग बात करते घर पहुंच जाते हैं। साहिल सोनल का बैग और पानी - पूरी लेकर घर में जाता है । कशिश पानी - पूरी देखते ही खुश हो जाती है ।
कशिश ( हंसते हुए ) - " waaww यार ! मुझे लगा है ये पानी - पूरी सोनल ही लाई होगी , क्यों भाई ? "
साहिल - " कशिश ! तुम गलत कह रही हो ? ये पानी - पूरी मैं लेकर आया हूं ? "
सोनल ( मुस्कुराते हुए ) - " हां ! पानी - पूरी साहिल ही लेकर आया है ? "
साहिल ( सोनल को देखकर मुस्कुराते हुए ) - " देखा ! कशिश मैं तुमसे कह रहा हूं , लेकिन तुम मेरी बात मानती ही नहीं हो ? "
कशिश ( प्रिया को देखते हुए ) - " प्रिय ! सच में ये पानी - पूरी भाई लेकर आए हैं , क्योंकि मुझे तो भाई पर विश्वास नहीं है ? "
प्रिया ( सोनल की तरफ देखते हुए ) - " कशिश ! खरीदी सोनल और लाया साहिल ? तो इसीलिए सोनल कह रही है की साहिल ही पानी - पूरी लाया ? "
कशिश ( मुस्कुराते हुए ) - " मुझे पता था की सोनल ही लाई होगी ? "
तभी कशिश पानी - पूरी निकालती है और साहिल , सुरेश और कशिश खाने लगती है । सोनल जाकर शीतल को बुला लाकर आती है और शीतल को भी पानी - पूरी देती है ।
साहिल ( सोनल के पास आकर ) - " सोनल ! ये पानी - पूरी तुम्हारे लिए है । मुंह खोलो ? "
तभी सोनल मुंह खोलती है और साहिल उसे अपने हाथो से खिलाता है ।
सोनल ( मुस्कुराते हुए ) - " सुरेश ! आज प्रिया को एक लड़का मिला था , उसने प्रिया को काफी बोर कर दिया था ? बेचारी प्रिया उसकी चपड़ - चपड़ ही सुनती रही । "
प्रिया ( मुंह बनाकर ) - " यार ! सच में उसकी बातें भी अजीब थी , लेकिन लड़का कमाल का था ? "
प्रिया ( सोनल की तरफ देखते हुए ) - " सोनल ! मुझे राज को देखने से ऐसा लग रहा था की वो बहुत ही स्मार्ट और इंटेलिजेंट लड़का है । "
सोनल ( मुस्कुराते हुए ) - " हां ! प्रिया तुम बिलकुल सही कह रही हो । राज बहुत इंटेलिजेंट लड़का है , मैं जो कुछ भी भूलती थी राज फट से मुझे बता देता था की तुम ये भूल रही हो ? और वो जो रॉकी है , वो भी राज से अपने डाउट सॉल्व करवा रहा था ? "
साहिल ( सोनल की तरफ देखते हुए ) - " सोनल ! सच में वो इतना इंटेलिजेंट है ? "
सोनल ( मुस्कुराते हुए ) - " हां ! साहिल वो हम दोनों अकेले खड़े थे इसीलिए वो तुम्हारे आने तक वहां हम लोगों के साथ रुकना चाहता था , लेकिन मैंने ही उससे कहा की तुम लोग चले जाओ ? साहिल बस अभी आता ही होगा , वो आयेगा तो हम लोग चले जायेंगे ? "
सोनल की बात सुनकर साहिल के मन में जलन होने लगती है । क्या सोनल और राज की दोस्ती को लेकर साहिल राज से और ज्यादा जलन फील करने लगेगा ?
जानने के लिए पढ़ते रहिए " मोहब्बत सिर्फ तुम से "
** *** **