2019 से हम पर हुई कोरोना की वार,
लाखों हुए बीमार और लाखों गए सिधार,
अगणितों की गई नौकरी हुए बेरोज़गार,
कोरोना ने मान लिया कि हम जाएंगे हार,
हमने मास्क को अपना ढ़ाल बनाया,
सैनिटाइज़र से कर दिया तुम पर वार,
कोरोना तुम्हें पड़ेगी की मुँह की खानी,
और अब तो निश्चित है तेरी हार,
असंख्यों को महानगरों से गांवों में भिजवाया,
बेटों को अपनी मांओं से हारा सा मिलवाया,
मांओं ने बेटों में फिर से शक्ति का संचार किया,
जीवन की जंग लड़ने को फिर से तैयार किया,
कोरोना हारना फितरत नहीं हमारी है,
इस बार हारने की बारी तुम्हारी है,
सुना है कि अंत तेरा संभव ना है,
हमें भी प्राण तुम्हारा कहां हरना है
स्वस्थ और सजग खुद को बना कर,
मनोबल तेरा तोड़ जाएंगे,
रहोगे इसी धरा पर तुम भी,
पर अस्तित्व तेरा मिटायेंगे ।