हर तरफ रोहित-कोहली के टी-20 आंकड़ों की चर्चा हो रही है। भारत की टी-20 टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी हुई है। सेलेक्टर्स द्वारा लिए गए इस फैसले का हर कोई दिल खोलकर स्वागत कर रहा है। माना जा रहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली-रोहित की वापसी कराकर सेलेक्टर्स ने साफ मैसेज दे दिया है कि टी-20 वर्ल्ड कप में इन दोनों दिग्गज खिलाड़ी की टीम इंडिया को जरूरत है।
कोहली-रोहित के पास वर्ल्ड कप खेलने का काफी अनुभव है और दबाव में यह दोनों प्लेयर किस तरह से निखरकर आते हैं, इस बात को भी बताने की जरूरत नहीं है।
विराट कोहली दिग्गज बल्लेबाज हैं, इसमें कोई शक नहीं है। हालांकि, टी-20 क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में कोहली का स्ट्राइक रेट लगातार सवालों के घेरे में रहा है। विराट का क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में स्ट्राइक रेट 137 का रहा है, लेकिन मॉर्डन-डे क्रिकेट के हिसाब से यह और बेहतर होना चाहिए। इस फॉर्मेट में बल्ले से जमकर धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 170 से ज्यादा का है। कोहली की काबिलियत पर किसी को भी कोई शक नहीं है, पर सवाल यह है कि विराट इस फॉर्मेट की डिमांड के हिसाब से रन बटोर पाएंगे?
टी-20 टीम में सेलेक्टर्स विराट कोहली और रोहित शर्मा को वापस इसलिए लेकर आए हैं, क्योंकि वर्ल्ड कप सिर पर है। कोहली-रोहित के पास भी इस फॉर्मेट में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने का शायद यह आखिरी मौका भी होगा। अब विराट और हिटमैन सेलेक्टर्स और देशवासियों के भरोसे पर खरे उतर पाएंगे या नहीं, यह पांच महीने बाद वर्ल्ड कप में पता चलेगा। हालांकि, अफगानिस्तान के खिलाफ यह दोनों दिग्गज बल्लेबाज किस तरह का खेल दिखाएंगे और इनका स्ट्राइक रेट कैसे रहेगा इस पर भी सभी की निगाहें रहेंगी।