जापान में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि मध्य जापान में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। हालांकि, अभी तक सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई। इससे पहले एक जनवरी को भी जापान के इसी हिस्से में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, जिससे बड़े पैमाने पर तबाही मची थी। जिसमें अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, करीब 100 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, जापान के अलग-अलग हिस्सों में अभी भी करीब 3500 लोग फंसे हैं, जिन लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश जारी है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले भूकंप से अब तक 202 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं, 102 लोग लापता हैं।