नयी सुबह होने को हैं।
ख्वाहिशें जगाती
वो कोयल प्यारी
धुन मधुर छेड़ने को हैं
नयी सुबह होने को हैं।
रूठे को मनाओ
जो हुआ
भुलाकर उसे
रंग नये जीवन में लाओ
नयी सुबह होने को हैं।
अपनों संग वक्त बिताओ
यारों संग मौज मनाओ
खूब हंसो औरों को भी खुशियाँ लुटाओ
जिंदगी को खुलकर जीयों
नयी सुबह होने को हैं।
मेरी ओर से आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ।।