मुस्काना हैं तुझको
चाहे हो जो भी हालात
इक दिन जिंदगी ढ़ूंढ़ ही लेगी
तेरा पता....
करती हैं जिंदगी जिससे भी
ज्यादा प्यार
लेती हैं फिर उसी का
इम्तिहान् बार- बार
ना थकना...
ना मानना, तू कभी हार
मुस्काना हैं तुझको
चाहे हो जो भी हालात
इक दिन जिंदगी ढ़ूंढ़ ही लेगी
तेरा पता....
लगे जो कभी, देर हो गयी
रख दिल पे हाथ
चलते जाना
क्या पता, पल वहीं हो जहां
जिंदगी से तुझे हो मिलना
मुस्काना हैं तुझको
चाहे हो जो भी हालात
इक दिन जिंदगी ढ़ूंढ़ ही लेगी
तेरा पता....