उम्मीदों की नांव पर
होती हैं सवार।
छोटी - छोटी कोशिशें
कहलाती हैं, शुरूआत।।
निरन्तर प्रयत्न से
विश्वास की कश्ती होती पार।
छोटी - छोटी कोशिशें
कहलाती हैं, शुरूआत।।
हौसलों की उड़ान से
करती, हर सागर पार।
छोटी - छोटी कोशिशें
कहलाती हैं, शुरूआत।।
परस्पर सहयोग से
चलती रहती, तोड़ हर व्यवधान ।
छोटी - छोटी कोशिशें
कहलाती हैं, शुरूआत।।
हिम्मत की छोटी सी लौ
मिटाती अंधेरा चहुं ओर।
छोटी - छोटी कोशिशें
कहलाती हैं, शुरूआत।।