18 फरवरी 2022
शुक्रवार
समय-11:52 (रात)
मेरी प्यारी सखी,
अगला इंसान कैसा है यह इस बात पर निर्भर नहीं करता कि उसका स्वभाव कैसा है। यह पूरी तरह से निर्भर करता है कि हमारी सोच उस व्यक्ति के प्रति कैसी है।
हम जैसा सोचते हैं वैसा ही उस इंसान में हमें दिखने लगता है और मेरा मानना है कि हम अच्छी सोच रखेंगे तो...
कई बार रिश्तो में भी इस प्रकार की अड़चनें पैदा हो जाती हैं। हमारे सोचने की शक्ति पर हम अगले व्यक्ति को समझने की कोशिश में लगे रहते हैं।
समाज भी ऐसा है ना जाने कब किसे सिर पर चढ़ा ले और कब किसे पांव की जूती बना लें।