पटना: अगर क्रिकेट की बात की जाए तो दुनिया भर में सबसे ज्यादा इसके प्रति नशा भारत में ही लोगों को है वहीं आपको बता दें कि क्रिकेट ऐसा खेल है जिसमें सबसे अधिक पैसा मिलता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में लगभग 100 करोड़ लोग क्रिकेट से जुड़े हैं और लगभग आधे राज्य में क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बन चुके हैं वहीं जहां पर स्टेडियम अभी नहीं है वहां बनाने की कोशिश की जा रही है।
बता दें कि इस साल का इंडियन क्रिकेट डॉमेस्टिक सीजन दुलीप ट्रॉफी के साथ शुरू हुआ। ओपनिंग मैच लखनऊ में बने नए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम एकाना में जारी है। लखनऊ मेट्रो की तरह यह स्टेडियम भी अखिलेश और योगी सरकार के बीच क्रेडिट लेने का मुद्दा बना हुआ है। दिसंबर 2013 में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घोषणा की कि 2017 के पहली तिमाही के लखनऊ को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कला स्टेडियम मिल जाएगा।
इस स्टेडियम को बनाने में पांच सौ करोड़ रुपए खर्च होंगे। लखनऊ स्थित सुलतानपुर रोड के स्थित शहीद पथ पर बन रहे इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकटे मैचों के आयोजन के साथ साथ नए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। यह स्टेडियम सार्वजनिक एवं निजी भागीदारी मॉडल पर बन रहा है।
खेल परिसर 70 एकड़ में तैयार हुआ और इसमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम, आउटडोर स्टेडियम, लॉन टेनिस कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट और क्रिकेट अकादमी भी शामिल किया गया। इसमें गर्ल्स और ब्वॉयज हॉस्टल समेत एक हेल्थ सेंटर का भी निर्माण हुआ। क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 50 हजार दर्शकों की होगी। प्राइवेट कंपनी एकाना ने इस स्टेडियम को 2 साल 8 महीने में तैयार किया है।
इस स्टेडियम का नाम एकाना क्रिकेट स्टेडियम है, इस स्टेडियम को बनवाने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने साल 2014 में ऐकाना नामक कंपनी को यह प्रोजेक्ट सौंपा इस कंपनी को 3 साल में स्टेडियम को तैयार करना था, लेकिन इस कंपनी ने दो साल 8 महीनों में ही स्टेडियम को तैयार कर दिया, लखनऊ में आखरी इंटरनेशनल मैच साल 1997 में खेला गया था तब से अब तक यहां पर कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है।
इस स्टेडियम में एक साथ 50 हजार लोग बैठ कर मैच देख सकते हैं अगर आपको क्रिकेट में दिलचस्पी होगी तो आपको पता होगा कि इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान में एक साथ 30 हजार लोग ही बैठकर मैच देख पाते हैं लेकिन यहां उससे भी ज्यादा लोग मौजूद हो सकते है। सबसे बड़ी खास बात तो ये है कि बारिश आने के बाद लगभग 15 मिनट के अंदर फिर से मैच चालू हो जाएगा। संभव है कि 2018 में होने वाले आईपीएल का एक मैच यहां भी हो सकता है।