रिलायंस जियो इस वित्त वर्ष 80 हजार लोगों को नौकरी देगी। कंपनी के एचआर ने कहा कि वह इस वित्त वर्ष 75 से 80 हजार लोगों को भर्ती करेंगे। इसके लिए कंपनी 6 हजार कॉलेज में प्लेसमेंट करेगी और सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों को नियुक्त किया जाएगा।
रिलायंस जियो में काम करने की चाहत रखने वाले युवाओं को जल्द ही शानदार मौका मिलने वाला है। टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री के बाद से ही जियो बहुत से लोगों की चहेती कंपनी बन गई है। कंपनी जल्द ही अपने विस्तार के लिए और लोगों को नौकरी पर रखने वाली है। दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो इस वित्तवर्ष में 75,000 से 80,000 लोगों को भर्ती करने की योजना बना रही है।
कंपनी के हेड एचआर संजय जोग ने एक कार्यक्रम के दौरान ये जानकारी दी। कंपनी द्वारा मौजूदा वित्त वर्ष में की जाने वाली भर्तियों के बारे में एक सवाल के जवाब में जोग ने कहा, 'इस समय लगभग 1,57,000 लोग हैं। मैं कहूंगा कि 75,000 से 80,000 लोग और आएंगे।'
कंपनी में नौकरी छोड़कर जाने की वाले लोगों की दर के बारे में जोग ने कहा कि निर्माण स्थलो से जुड़े बिक्री और तकनीकी क्षेत्रों में यह लगभग 32 फीसदी है।
'यदि इसे मुख्यालय के स्तर पर देखा जाए तो यह मात्र दो प्रतिशत है। कुल मिलाकर यदि आप औसत देखेंगे तो यह 18 प्रतिशत ही रह जाता है।' जोग ने कहा कि कंपनी की लगभग 6,000 कॉलेजों के साथ भागीदारी है। इसके अलावा कंपनी सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से भी नियुक्तियां करेगी। उन्होंने कहा कि संदर्भ आधार पर नियुक्तियों का हिस्सा करीब 60 से 70 प्रतिशत तक है। इस मामले में कालेज से नाम आना और कर्मचारियों के जरिए नाम भेजा जाना नियुक्ति में योगदान करने वाले दो प्रमुख स्रोत हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही जियो के बीपीओ में जॉब करने का मौका मिल रहा है। इन नौकरी के लिए युवाओं के पास शैक्षिक योग्यता के रूप में कम से कम हाईस्कूल की डिग्री होना अनिवार्य है। ये नौकरी फुल टाइम है, जिसके लिए 20 हजार रुपए मासिक वेतन के तौर पर दिया जाएगा। इन पदों के लिए अनुभव के आधार पर युवाओं को वरीयता भी दी जाएगी। शैक्षिक योग्यता और अनुभव के अलावा इस नौकरी के इच्छुक युवाओं को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना जरूरी है। अंग्रेजी बोलना और अंग्रेजी समझना दोनों इस पद के लिए महत्वपूर्ण हैं।