कुछ दिनों पहले का रेलवे वाला वाकया आपको याद ही होगा, जिसमें एक यात्री को रेलवे किचन से मंगवाई गई बिरयानी में छिपकली दे दी गई थी. इस हादसे ने रेलवे और उसकी व्यवस्था की जग हंसाई कराइ थी. इस वाकये को लेकर कई लोगों ने सरकारी तंत्र को घेरना शुरू ही किया था कि जानी-मानी Grocery पहुंचाने वाली कंपनी Big Basket ने अपने एक कस्टमर को दाल के साथ-साथ मरा हुआ चूहा भी पहुंचा दिया.
ख़बरों के मुताबिक, हैदराबाद के माधापुर की रहने वाली सुमन परमाता ने 7 अगस्त को Big Basket से 2 किलो उरद की दाल का ऑर्डर दिया था, पर पैकेट में दाल के साथ कंपनी ने चूहा भी पैक कर दिया. सुमन की माने, तो दाल के पैकेट पर पैकिंग की डेट 4 अगस्त है.
सुमन का कहना है कि '6 अगस्त की शाम को मैंने दाल का ऑर्डर दिया था, पर वो एक दिन लेट आया. अगले दिन मैं व्यस्त थी इस वजह से पैकेट को नहीं खोल पाई, पर जब मैंने 8 अगस्त को पैकेट को देखा, तो उसमें एक मरा हुआ चूहा दिखाई दिया. इसलिए पैकेट को खोलते वक़्त मैंने इसका वीडियो बना लिया. इस हादसे को उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर डालते हुए Big Basket को ट्वीट किया.
साभार -गज़ब पोस्ट