महेंद्र सिंह धोनी जो फील्ड पर अपने शांत व्यवहार के लिए जाने जाते हैं, कभी कभी फील्ड ही पर वो ऐसे काम भी कर जाते हैं जिससे सबका दिल जीत लेते हैं। कल भी कुछ ऐसा ही हुआ जब चेन्नई सुपर किंग्स सनराइज़र्स हैदराबाद के साथ मैच खेल रही थी।
हरभजन सिंह की बॉल पर जब शिखर धवन से लेग पर टच कर जब देखे कोई फील्डर नहीं है तो तेज़ी से रन दौड़ने लगे, वहीं धोनी भी रन रोकने के लिए खूब तेज़ी से बॉल की तरफ भागे और उस तरफ से रविंद्र जडेजा भी भागते हुए आये। जडेजा से पहले वहां धोनी पहुंच गये और उन्होंने बॉल उठाते ही जडेजा को बॉल से ऐसे डराया कि जडेजा पीछे की तरफ हो गये।
देखें वीडियो:
आपको बता दें हैदराबाद, जिसके बॉलरों ने अब तक सारी टीमों के बैट्समैन को धूल चटाई है वो इस गेम में बेबस नज़र आये। पहली बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने एक अच्छा स्कोर दर्ज किया था मगर वॉटसन और रायडू की शानदार ओपनिंग साझेदारी ने एक पल भी ऐसा लगने नहीं दिया कि हैदराबाद ये मैच जीत सकता है।
अम्बाती रायडू ने इस मैच में अपना शतक भी दर्ज कर ये बता दिया वो भी किसी दिग्गज खिलाड़ी से कम नहीं हैं। आखिर में एक समय ऐसा आया था जब एक के बाद एक विकेट गिरी और धोनी भी कैच आउट होते होते राह गये मगर फिर धोनी और रायडू ने चुके छक्के मार कर फौरन ही गेम खत्म कर दिया।