ये तस्वीर देखिए. पंजाब के केएल राहुल ने अपनी टीम बदल ली है. वो किंग्स इलेवन पंजाब छोड़ मुंबई इंडियन्स में चले गए हैं. और मुंबई के हार्दिक पंड्या पंजाब टीम में आ गए हैं. क्या ये सब राहुल ने अपनी टीम के लगातार हारने के चलते किया है या कोई और कारण है?
नहीं, नहीं. मगर आप ये सब मत सोचिए. के एल राहुल ने जो काम किया है उससे क्रिकेट सर्किल में इस खिलाड़ी की इज्जत लाख गुना ज्यादा बढ़ गई है. मुंबई के खिलाफ हुए मैच में 94 रनों की पारी खेल ने के बावजूद पंजाब हार गई. राहुल ने टीम को मुंबई से मिले 187 रनों के टारगेट के करीब ले जाने के लिए जी जान लगा दी. 60 गेंदों पर 94 रन मारे मगर टीम 3 रन से हार गई. ये दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से बेहद अहम मैच था मगर हार के बावजूद के एल राहुल ने कुछ ऐसा किया कि सब इस प्लेयर की सोच के मुरीद हो गए.
के एल राहुल ने मैच के बाद मुंबई के प्लेयर हार्दिक पंड्या से जर्सी बदली. राहुल ने मुंबई की जर्सी पहली और हार्दिक ने पंजाब की. ये इसलिए क्योंकि जर्सी एक्सचेंज करने को खेलभावना से जोड़कर देखा जाता है. क्रिकेट में ये परम्परा नहीं रही है मगर फुटबॉल में ये काफी प्रचलित है. जब दो टीमें मैदान पर जीतने के लिए जी जान लगा देती हैं और उस बीच की प्रतिस्पर्धा में कई बार खेल भावना भी आहत हो जाती है. एक दूसरे को कुछ अपशब्द भी बोल देते हैं, मगर जर्सी स्वैप करके वो खेल भावना को मजबूत करने का भी काम करते हैं. राहुल ने इस प्रथा पर कहा, “मैदान पर हार्दिक और वो अपनी अपनी टीमों की जीत के लिए फाइट कर रहे थे. मगर मैदान के बाहर वो बहुत अच्छे दोस्त हैं. मैं क्रिकेट में जर्सी स्वैप का रिवाज शुरू करना चाहता हूं जो फुटबॉल में काफी प्रचलित है. मुझे जर्सी कलेक्शन का भी शौक है.”
ये वीडियो देखिए:
पहली बार 1931 में इंग्लैंड और फ्रांस के बीच मैच के बाद प्लेयर्स को जर्सी बदलते देखा गया था. उस वक्त पहली बार फ्रांस ने इंग्लैंड को हराया था. अपनी इकलौती जीत से उत्साहित फ्रांस के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों से उनकी जर्सी बदलने के लिए कहा था. जिसे इंग्लैंड ने भी मान लिया. उस मोमेंट को संजो कर रखने के मकसद से फ्रांस ने जर्सी बदली थी. फुटबॉल में इसे काफी सराहा गया. अब बड़े मुकाबलों में खिलाड़ी जर्सी स्वैप करते दिखते हैं.
KL Rahul begins a rare tradition of Jersey swapping in Cricket during KXIP vs MI match