क्या किसी देश का प्रेसिडेंट अपने सैनिकों को तीन महिलाओं से रेप करने की छूट दे सकता है?
क्या किसी देश का प्रेसिडेंट नाराज होकर अपराधियों को खा भी सकता है?
फिलीपींस के प्रेसिडेंट रोड्रिगो दुतर्ते साउथ फिलीपींस में मार्शल लॉ लगाने के तीन दिन बाद शुक्रवार को आर्मी कैंप पहुंचे. वहां दुतर्ते ने कहा, ‘सैनिकों को तीन महिलाओं से रेप करने की इजाजत है. वे किसी भी घर की तलाशी ले सकते हैं और किसी को भी गिरफ्तार कर सकते हैं. उनको पूरी छूट है. अगर मार्शल लॉ के दौरान आप तीन रेप कर देते हैं, मैं आपके लिए जेल चला जाऊंगा.’
दुतर्ते का ये घिनौना बयान कोई पहला बयान नहीं है इससे पहले रोड्रिगो दुतर्ते ने कहा था:
मैं मुस्लिम आतंकवादियों से 50 गुना ज्यादा क्रूर हूं. वो जो लोगों के सिर कलम करते हैं, उनसे भी ज्यादा. अगर मेरे सैनिकों ने आतंकवादियों को पकड़ लिया तो मैं उनको खा भी सकता हूं.
दुतर्ते ने फिलीपींस की ड्रग समस्या से निपटने के लिए धमकी तो हमेशा दी है. जीतने के बाद 1 लाख लोगों को कत्ल करने का वादा कर के चुनाव जीत भी गए. दुतर्ते ने अब मुस्लिम आतंकवादियों को जिंदा पकड़ने से मना किया है. कहा कि अगर तुम मुझे जानवर बनाना चाहते हो, तो मैं तैयार हूं. अगर कोई आतंकवादी मेरे सामने लाया गया और मेरा मूड खराब हो तो मुझे नमक और सिरका दे दो. मैं उसका लिवर खा जाऊंगा.
फिलीपींस के बोहोल शहर में अबू सैयाफ और उसके साथी आतंकवादी पकड़े गए थे. इसी के बाद दुतर्ते एक जगह लोगों से बात कर रहे थे. लोग उनकी बात पर हंसने लगे.
पर दुतर्ते हंसाने वाले इंसान नहीं हैं. वो वाकई में ना सिर्फ फालतू बोलते हैं बल्कि कर भी देते हैं. उनका इतिहास ही ऐसा रहा है:
1. फिलिपींस के राष्ट्रपति दुतर्त का शगल है हर किसी की मां के बारे में नई -नई बातें बताना. कल उन्होंने ओबामा की मां को रंडी बताया था. इससे पहले पोप की मां को भी रंडी बोला था. अपने देश फिलिपींस के अपराधियों की मां से अनैतिक संबंध स्थापित करने की धमकी ने उनको राष्ट्रपति का चुनाव भी जितवा दिया था. उसी चुनाव में दुतर्त ने चिल्ला-चिल्लाकर बोला था कि हर अपराधी को दौड़ा-दौड़ा के मारेंगे. 1 लाख तो कम-से-कम. चुनाव प्रचार के दौरान दुतर्त लड़कियों को अपनी गोद में बैठाये चुम्मियां देते नज़र आते थे.
2. बलात्कार से लेकर ट्रैफिक, हर चीज पर इसके अलग विचार थे
कुछ साल पहले दुतर्त फिलिपींस के डावो शहर के मेयर हुआ करते थे. मेयर के नाते उनको शहर के अपराधियों से बड़ी खुन्नस थी. रंगीन हाफ-शर्ट और जींस पहने दुतर्त बेल्ट में बन्दूक खोंस के रखते थे. टैक्सी लेकर रात को भाई निकल जाता था शहर का माहौल देखने के लिए. उससे पहले मस्त दारू पी के अपना माहौल टाइट रखता था. कहीं ट्रैफिक में फंस जाता, तो गाड़ी से उतर के मामला सुलझाने लगता.
उसी वक़्त से इसके मन में किसी भी तरह के मानवाधिकार और कानून की कोई इज्जत नहीं थी. भाई ने जो बोल दिया, वो कानून है. अपने मेयर रहने के दौरान इसने 700 लोगों को मरवाया था. इसने वहां पर डेथ स्क्वाड बनाये थे. स्क्वाड को टारगेट दिए जाते थे. किसी ने पर्स चुराया या बल्ब, हत्या की या बलात्कार सबके लिए एक ही सजा थी: मौत. जब किसी ने आरोप लगाया कि बिना जाँच-पड़ताल FIR किये इसने 700 को मारा है तो इसने उस आदमी को सही करते हुए कहा: भाई मैंने 17 सौ लोगों को मारा है. पर इसके इसी अंदाज से जनता के मन में भावी राष्ट्रपति की इमेज बनती गई. फिर इसके 17 सौ हत्या वाले बयान पर UN ने रिपोर्ट मांगी तो इसने कह दिया: Don’t give shit to me.
उसी दौरान एक ऑस्ट्रेलियाई औरत का डावो शहर में बलात्कार हो गया. इस बात पर मेयर दुतर्त ने कहा: हां, ये गलत हुआ. रेप तो नहीं होना चाहिए था. पर वो औरत इतनी खूबसूरत थी कि क्या बताऊँ. मेयर शहर का पहला नागरिक होता है. इस नाते उस औरत का रेप सबसे पहले मुझे करना था.
2002 में टाइम मैगज़ीन ने इसको The Punisher का टाइटल दिया था.
3. राष्ट्रपति बनने के लिए एक लाख लोगों का मारने का वादा किया था
चुनाव के दौरान इसने १ लाख लोगों को मारने का वादा किया था. कहा था कि सबको मार के समंदर में फेंक दूंगा. मछलियां मांस खा के मोटी हो जाएंगी.
उसके समर्थक कहते हैं कि भाई किसी से डरता नहीं. नई चीजें ट्राई करने में कोई हिचक नहीं है. ट्रेडिशनल तरीके पसंद नहीं हैं.
चुनाव में 40% वोट लाया था पट्ठा. दूसरे नंबर वाले को 25% वोट मिले थे. जीतने के बाद बोला था: विनम्र होकर, बहुत ही विनम्र होकर मैं जनता का आदेश सिर-माथे लेता हूं. मैं सबका आभारी हूं.
फिर अपनी मां के कब्र पर जाकर रोया.
चुनाव प्रचार में इसने अपनी बहादुरी गिनाते हुए कहा था: डावो शहर को मैंने क्राइम-फ्री बनाया. कैसे? मार कर. सीधा मार दो. मैं वादा करता हूं कि जो भी कानून तोड़ेगा, उसे मार दिया जायेगा. और प्रेसिडेंट तो मैं रहूंगा ही. खुद को क्षमा कर लूंगा.
4. इतना उत्पात करने के बाद भी इसका रास्ता साफ़ कैसे हुआ?
इसके पहले के प्रेसिडेंट बिनिग्नो अकुइनो बड़े शांत स्वभाव के थे. कम बोलते थे. लोग उनसे पक गए थे. दुतर्त से लोगों को प्यार हो गया. बिनिग्नो ने बड़ी कोशिश की थी कि सबको इकठ्ठा कर दुतर्त को हराया जाए, पर उनसे हो नहीं पाया.
फिर फिलिपींस में पैसे की कमी नहीं है. FDI भी बहुत आता है. पर वहां पर गरीबी और बेरोजगारी भी बहुत है. क्योंकि कुछ लोगों के पास ही ज्यादातर चीजों पर कब्जा है. दक्षिणी फिलिपींस में किडनैप गैंग भी बन गए हैं, जिससे जनता त्रस्त है.
आबादी: 10 करोड़, दुनिया में 13वें नंबर पर
ड्रग एडिक्ट: 13 लाख
ड्रग:मेथाम्फेटामिन हाइड्रोक्लोराइड (लोकल में शाबू)
गरीबी: 25% लोग गरीबी रेखा से नीचे
GDP ग्रोथ: 5.8%
धर्म : 82% कैथोलिक, 10% क्रिश्चियन, 5% मुस्लिम
जब अमेरिका ने दुतर्त पर सवाल उठाया तो बन्दे ने मुंह पे बोल दिया: भाई, तुम लोग अपना देखो. काले लोगों को मारते रहते हो. उनका मानव अधिकार नहीं है क्या? उनका जवाब कौन देगा? चाहे जो हो, दुतर्त की ये बात तो सही थी.
ओबामा ने फिलिपींस को अपनी तरफ खींचने की बड़ी कोशिश की है. चीन के खिलाफ फिलिपींस को तैयार करने की इनकी पूरी कोशिश रही है. क्योंकि चीन और फिलिपींस में झगड़ा बना रहता है.
ओबामा से मीटिंग होनेवाली थी. मीटिंग से पहले कह दिया: इज्जत करना सीखो ओबामा. खाली बकैती मत करो. रंडी की औलाद, मैं तुमको इसी मीटिंग में गरियाऊंगा. नहीं मानोगे ना, तो तुम लोगों के कीचड़ में हम फिलिपींस के लोग सूअर की तरह घूमेंगे.
दुतर्त की सहायक मिस इलागन कहती हैं: दुतर्त बुरे इंसान नहीं हैं. बस वो सारी बातें बोल देते हैं, जो बाकी लोग अपने दिल में दबा के रखते हैं.
5. राष्ट्रपति बनने के बाद पूरा कर रहा है वादा
राष्ट्रपति बनने के अगले दिन दुतर्त ने जनता से कहा: अगर आप किसी भी ड्रग एडिक्ट को जानते हो तो सीधा मार दो. कहीं रिपोर्ट करने की जरूरत नहीं है. पुलिस अफसरों से कहा कि तुम लोग मारो, मैं मेडल दूंगा सबको.
दो महीने में ढाई हज़ार लोग मारे जा चुके हैं. जगह-जगह लाशें फेंकी रहती हैं. पुलिस और जनता दोनों किसी को भी मारते रहते हैं. चालू लोग अपने दुश्मनों को निपटाने में लगे हैं.
जब लोगों ने इससे पूछा कि ये सब जो आप कर रहे हैं, इसका नतीजा आपको पता भी है? तो इसने कहा कि नतीजा क्या होता है?I don’t give a shit to them.
25 जुलाई को देश के नाम अपने सन्देश में दुतर्त ने कहा: अपने प्रयास दुगुना कर दो. जरूरत पड़े तो तिगुना कर दो. जब तक कि ड्रग से जुड़ा आखिरी आदमी नहीं मारा जाता, हम नहीं रुकेंगे. उनके पास चॉइस है. जेल जाएं या जमीन के अन्दर.
अमेरिका के बारे में बोलता है: सच तो ये है कि हमारी सारी समस्याएं अमेरिका की दी हुई हैं. क्यों? क्योंकि उन लोगों ने हमारे देश पर हमला किया और हमको गुलाम बना लिया. इन सबका रिकॉर्ड रहा है बिना ट्रायल लोगों को मरने का. हम कर रहे हैं तो इनको दिक्कत है. अपना देखो ना यार, माइग्रेंट के साथ क्या करते हो.
6. Freedom of Expression के नाम पर सबकी मां के बारे में बोलता है, खुद की भी
1.औरतों को लेकर इसके अलग विचार हैं. कई शादियां कर चुका है. अपनी वर्तमान बीवी का नाम हनीलेट रखा हुआ है. खुद ही बोलता है कि ये कोई बड़ी बात नहीं है. मेरी बहुत सारी गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं. जब औरतों के अधिकार वाले ग्रुप ने इस पर आपत्ति जताई तो इसने कहा कि मेरे घर में भी मां है, बहन है, बेटी है. पर मेरा भी Freedom of Expression है. मैं बोल सकता हूं. आप रोकेंगे क्या? मैं औरतों के खिलाफ नहीं हूं.
2.पोप को गाली देने के बाद माफ़ी मांगते हुए कहा; हम लोग ट्रैफिक में फंस गए थे. पता चला कि पोप आ रहे हैं, इसलिए जाम लगा है. तो मुंह से निकल गया पोप *****, वापस जाओ. दुबारा मत आना यहां.
पोप ने इसकी माफ़ी मान ली थी और जीसस से इसके लिए प्रार्थना भी की थी.
3.अमेरिका के एक अफसर को कह दिया कि रंडी का गे लड़का है ये, क्या बोलेगा.
4.ओबामा से मीटिंग के पहले बोल दिया: वो अपने आप को समझता क्या है? मैं अमेरिका का ठुल्ला नहीं हूं. एक देश का राष्ट्रपति हूं. खैर, ओबामा ने मीटिंग कैंसिल कर दी है. कहा है कि मैं हर मीटिंग से कुछ अच्छा खोजने की कोशिश करता हूं.
7. गाली दिया तो भगवान जहाज क्रैश करा देंगे !
अक्टूबर 2016 में दुतर्ते जापान की यात्रा से लौट रहे थे. तभी उन्हें एक इल्हाम हुआ. उनका हृदय परिवर्तन हो गया है. जिसकी वजह एक आकाशवाणी है. किसी रिपोर्टर ने उनकी गालियों के बारे में पूछा तो भावुक और धार्मिक दोनों एक साथ हो गये. नाटकीय अंदाज में बोले-
मैं आकाश की ओर देख रहा था. तभी मुझे एक आवाज़ सुनाई दी. अगर तुम नहीं रुके तो मैं अभी इस जहाज़ को नीचे गिरा दूंगा. मैंने कहा ये कौन है? बेशक ये भगवान की आवाज़ थी. तब मैंने भगवान से वादा किया कि अब कभी किसी को गाली नहीं दूंगा. भगवान को किया वादा फिलीपीनियों से वादा करने के बराबर है.
एक राज्य के राष्ट्राध्यक्ष होते हुए भी धर्म के कट्टर समर्थक हैं. कहते हैं धर्म और राज्य एक दूसरे से अलग नहीं रह सकते.
full profile of philipines president rodrigo duterte abusing obama