चेन्नई के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने अहम मौके पर फॉर्म में वापसी करके 42 गेंदों में 67 रनों की नाबाद पारी खेल कर पहले क्वालीफायर मैच में हैदराबाद के जबड़े से जीत छीन ली. डुप्लेसिस की चमत्कारिक पारी की बदौलत चेन्नई आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई है. डु प्लेसिस ने अपनी नाबाद पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए. हैदराबाद ने 140 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन वानखेड़े की मुशिल पिच पर चेन्नई के लिए यह लक्ष्य पहाड़ सा हो गया. एक समय चेन्नई ने अपने आठ विकेट 113 रनों पर ही खो दिए थे, लेकिन प्लेसिस ने 18वें ओवर में 20 रन और 19वें ओवर में 17 रन लेकर चेन्नई को जीत के करीब पहुंचा दिया और फिर आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का मार चेन्नई को दो विकेट से जीत दिलाई. डु प्लेसिस को शार्दुल ठाकुर का अच्छा साथ मिला. शार्दुल ने पांच गेंदों में तीन चौकों की मदद से उपयोगी 15 रन बनाए.
मैच के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, "जब भी हम मैच जीतते हैं तो मैं हमेशा खुश होता हूं. हैदराबाद ने शानदार गेंदबाजी की. भुवी ने भी बहुत बढ़िया गेंदबाजी की और राशिद का उसे अच्छा साथ मिला. हमारे लगातार विकेट गिरते रहे. हालांकि, हमें जरूरी रन मिलते रहे. बीच में हमने तीन-चार विकेट गंवा दिए और इससे हम दबाव में आ गए. उनके पास रहस्मयी गेंदबाज है. इस तरह से जीतकर अच्छा लगा. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण जो है वह है गेम से सीखना. यह लगातार अपना प्रदर्शन सुधारने के बारे में हैं. यह हमारी प्लेइंग इलेवन का सर्वश्रेष्ठ संयोजन है. पहले गेम से ही हमने कई गेंदबाजों को कई तरीके से इस्तेमाल किया है और अंत में सर्वश्रेष्ठ टीम तैयार की है.
फाफ डुप्लेसिस की तारीफ के पुल बांधते हुए धोनी ने कहा, "अनुभव मायने रखता है. मैं हमेशा महसूस करता हूं कि आपको शरीर के बजाय मस्तिष्क को तैयार करना होता है. चोट किसी भी समय हो सकती है. इसमें अनुभव मायने रखता है. वह अद्भुत खिलाड़ी है. उसने निश्चित रूप से बेहतरीन बल्लेबाजी की. उम्मीद है कि फाइनल में भी उसका फॉर्म जारी रहेगा. हमारी टीम लगातार अच्छा कर रही है और जब बात आईपीएल की आती है तो यह नजर आता है."
फाइनल में पहुंचने पर बोले धोनी, 'हैदराबाद के पास रहस्यमयी बॉलर हैं लेकिन...' |