क्रिकेट की यही एक खूबसूरती है. एक मैच में जो बॉलर बहुत पिटा, वो अगले मैच में झंडे गाड़ देता है. बात हो रही है कोलकाता नाइटराइडर्स के चाइनामैन यानी कुलदीप यादव की. कुलदीप ने मुंबई के खिलाफ सीजन के 41वें मैच में 3 ओवर फेंके थे. मुंबई के विकेट कीपर ईशान किशन ने कुलदीप की चार गेंदों पर चार छक्के जड़ दिए थे. 3 ओवर में 43 रन दिए थे. 5 छक्के और एक चौका खाया था. मुंबई वो मैच 102 रन से जीती थी.
मगर अब मैच नंबर 49. कोलकाता बनाम राजस्थान. कुलदीप ये यहां 4 ओवर फेंके, 20 रन दिए और 4 विकेट लिए. एक भी छक्का नहीं खाया. प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखते हुए कुलदीप की सटीक गेंदबाजी से राजस्थान की टीम 142 पर ऑल आउट हो गई. वो 19 ओवर ही खेल पाए कुलदीप ने फॉर्म में चल रहे जोस बटलर, अजिंक्या रहाणे, बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट बिन्नी के विकेट लिए. यहीं से राजस्थान रॉयल्स की कमर टूट गई.
ये वीडियो देखिए:
राजस्थान रॉयल्स के 142 रनों के टारगेट को कोलकाता ने आसानी से पार कर लिया और 6 विकेट से ये मैच जीत लिया. कोलकाता अब 14 पॉइंट्स के साथ पॉइंट टेबल में 14 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है. कुलदीप यादव की बॉलिंग के चलते मिली इस बड़ी जीत को टीम ने स्पेशल तरीके से मनाया भी. मैच के बाद की ये तस्वीरें देखिए: