इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में इतिहास रचते हुए 50 ओवर 481 रन बना डाले। इसके साथ ही इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट के अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले भी वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था। इंग्लैंड ने साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 443 रनों का स्कोर बनाया था।
इंग्लैंड ने जॉनी बेरिस्टो और एलेक्स की तूफानी सेंचुरी, जबकि जेसन रॉय और इयोन मोर्गन की हाफ सेंचुरी की बदौलत इंग्लैंड टीम ने 6 विकेट पर 481 रन बनाए।
ओपनर जॉनी बेरिस्टो ने 92 गेंदों में 15 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 139 रन की पारी खेली, जबकि मैच के दूसरे शतकवीर और हाइएस्ट स्कोरर एलेक्स हेल्स ने 92 गेंदों में 16 चौके और 5 छक्के की बदौलत 147 रन बनाए। जेसन रॉय ने 61 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 82 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान इयोन मोर्गन ने 67 रन रन बनाने के लिए सिर्फ 30 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए।
इससे पहले नॉटिंघम के मैदान ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया। इंग्लिश टीम के ओपनर जेसन रॉय और बेरिस्टो ने तूफानी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 159 रन ठोक डाले। रन बनाने की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टीम के पहले 100 रन सिर्फ 13.1 ओवर में ही बन गए, जबकि 18.3 ओवर में 150 रन पूरे हुए।
Source: News24
ENGvsAUS इंग्लैंड ने बनाया वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, 50 ओवर में जड़ दिए 481 रन