बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी फोन पर दिए एक ऑर्डर से विवादों में आ गए हैं. दरअसल उनकी पार्टी के एक कार्यकर्ता एच प्रकाश की हत्या कर दी गई. इस कारण भावुक कुमारस्वामी ने कैमरे के सामने फोन पर किसी को ऑर्डर देते हुए कहा, ''वह अच्छे (एच प्रकाश) आदमी थे. मुझे पता नहीं कि उनकी हत्या क्यों की गई. उनको (बदमाशों) बेरहमी से शूट कर दो, कोई समस्या नहीं है.'' माना जा रहा है कि वह किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को आदेश दे रहे थे. कई स्थानीय पत्रकारों ने इस वीडियो क्लिप को रिकॉर्ड किया.
हालांकि जब ये वीडियो वायरल हो गया और विवाद उठ खड़ा हुआ तो अपनी सफाई देते हुए कुमास्वामी ने कहा, ''यह मुख्यमंत्री के रूप में मेरा आदेश नहीं था. मैं उस वक्त भावुक हो गया था. वे (हत्यारे) दो हत्याओं के आरोपी थे और जेल में थे. दो दिन पहले ही वह बेल पर बाहर आए थे और निकलते ही एक अन्य व्यक्ति (जेडीएस नेता प्रकाश) की हत्या कर दी. इस तरह उन्होंने अपनी बेल का दुरुपयोग किया.'' मुख्यमंत्री के करीबी नेताओं ने भी कहा कि वह प्रकाश की हत्या बात सुनकर हैरान रह गए थे और भावुक दशा में ऐसी बात कह दी.
जेडीएस नेता एच प्रकाश की सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे दक्षिण कर्नाटक स्थित मांड्या में हत्या कर दी गई. कहा जा रहा है कि चार बदमाशों ने मोटर साइकिल से उनकी कार का पीछा किया. उसको जबरन रोका और धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया. उनको गंभीर रूप से घायल कर वह भाग गए. बाद में प्रकाश को मांड्या मेडिकल इंस्टीट्यूट ले जाया गया. वहां उनकी मौत हो गई.
मुख्यमंत्री ऑफिस ने बाद में एक बयान जारी करते हुए कहा, ''प्रकाश पार्टी के वफादार कार्यकर्ता थे. जिला पुलिस को आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिए गए हैं.''
उल्लेखनीय है कि इस साल मई में कर्नाटक में हुए चुनावों के बाद जेडीएस-कांग्रेस ने गठबंधन सरकार बनाई. त्रिशंकु विधानसभा नतीजे आने के बाद सबसे बड़े दल बीजेपी को पहले मौका दिया गया लेकिन बहुमत परीक्षण से पहले ही मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया. उसके बाद एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में जेडीएस-कांग्रेस सरकार बनी.