इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में शेन वॉटसन के तूफान ने सनराइजर्स हैदराबाद के मजबूत बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा दी. वॉटसन ने फाइनल में महज 51 गेंदों पर शतक ठोका. वॉटसन ने 8 छक्के और 7 चौकों की मदद से आईपीएल 2018 में अपना दूसरा शतक जड़ा. आईपीएल करियर में वॉटसन का ये चौथा शतक जड़ा है.
वॉटसन की शतकीय पारी की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही थी. वॉटसन ने अपनी पहली 10 गेंदों पर खाता तक नहीं खोला था. भुवनेश्वर कुमार के पहले ओवर में वॉटसन जूझते नजर आए और उन्होंने वो ओवर मेडन खेल दिया, लेकिन ये तूफान से पहले की खामोशी थी. वॉटसन ने गेंद पर नजरें जमने के बाद हैदराबाद के होश उड़ा दिए.
वॉटसन ने छठे ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर अपनी पहली बाउंड्री लगाई. इसके बाद अगले ओवर में सिद्धार्थ कौल की गेंद पर उन्होंने अपना पहला सिक्स जड़ा. कौल के इस ओवर में उन्होंने दो चौके भी जड़े. वॉटसन ने 33 गेंदों में अर्धशतक जमाया. ये बल्लेबाज यहीं नहीं रुका, 13वें ओवर में वॉटसन ने अपना विकराल रूप दिखाया. संदीप शर्मा की दूसरी गेंद पर चौका लगाने के बाद वॉटसन ने उनकी अगली 3 गेंदों पर लगातार 3 छक्के जड़ दिए. इस ओवर से वॉटसन ने 27 रन बटोरे और चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत यहीं से तय हो गई.