8 नवंबर 2016 की नोटबंदी के बाद नोटों की दुनिया में क्रांति आ गई. कुछ बंद हो गए, कुछ नए आ गए, बाकियों का नाक-नक्शा बदल गया. पुराने वाले हज़ार-पांच सौ लापता हो गए. दो हज़ार और दो सौ के नए नोट दिखने लगे. जो बचे थे उनके साथ दिवाली खेली गई. आई मीन जैसे दिवाली पर घर को नया रंग-रोगन मिलता है, वैसा ही कुछ इन नोटों के साथ भी हुआ. पांच सौ के नोट को ग्रे सा कलर मिला, पचास का नीला हो गया, सौ का बैंगनी तो दस का न जाने कौन सा. बाकी बचा था बीस का नोट. अब उसका भी नंबर आ गया.
पीटीआई के हवाले से खबर है कि जल्द ही आरबीआई 20 रुपए के नए नोट जारी करेगा. इस नोट में कुछ एडिशनल फीचर्स होंगे जो पुराने वाले में नहीं थे. इसका साइज़ भी पहले से अलग होगा. डिज़ाइन भी नया होगा. ये नोट नई महात्मा गांधी सीरीज़ के अंडर लॉंच किए जाएंगे. पुराने नोट रद्द नहीं होंगे. वो भी चलते रहेंगे. आरबीआई डाटा के अनुसार 31 मार्च 2016 तक 492 करोड़ 20 रुपए के नोट चलन में थे. मार्च 2018 आते-आते ये संख्या डबल से ज़्यादा हो गई. यानी तकरीबन हज़ार करोड़ 20 के नोट सर्क्युलेशन में आ गए. ये उस वक़्त की टोटल करंसी का तकरीबन 9.8 प्रतिशत हिस्सा है.
बहरहाल, नया नोट जब आएगा सो आएगा फिलहाल बुरी खबर सुन लीजिए. वरना आपका दिल धड़-धड़ करता रहेगा. 20 रुपए का नया नोट जारी तो हो गया है, लेकिन एक कमी के साथ. बेहद दुखद बात ये है कि चिप इसमें भी नहीं लगी है. ये नोट न तो ज़मीन के नीचे से आवाज़ लगाएगा और न ही इंकम टैक्स ऑफिसर्स की रेड में बीप-बीप कर के बोलेगा. वैसा ही सिंपल नोट होगा, जैसा पहले हुआ करता था. बस ज़रा चेहरा-मोहरा बदल गया है इसका.
New 20 rupees currency notes are going to be released by RBI soon