इस आईपीएल सीजन में मैदान और स्टेडियम में कैमरा पर्सन की जबरदस्त मुस्तैदी नजर आयी। इस सीजन में कैमरापर्सन ने हर एक ऐसे पल को अपने कैमरे में कैद किया, जो दर्शकों तक पहुंचानी जाने लायक थी। कैमरापर्सन की मुस्तैदी से टीमों को सपोर्ट करने आए समर्थक भी बच नहीं सके। इनमें से कई ऐसी फिमेल सपोर्टर भी नजर आयी जो मिस्ट्री बनी रही।
सनराईजर्स हैदराबाद के सपोर्ट में नजर आने वाली मिस्ट्री गर्ल का खुलासा
लेकिन कैमरे की नजर से बच नहीं सकी। इसी तरह की इस सीजन में कई मिस्ट्री गर्ल का खुलासा हुआ और आपको हम एक और ऐसी ही मिस्ट्री गर्ल के बारे में बताते हैं। इस सीजन की रनरअप टीम सनराईजर्स हैदराबाद के मैच में भी एक मिस्ट्री गर्ल नजर आती थी। सनराइजर्स हैदराबाद के हर एक मैच में टीवी स्क्रीन पर बार-बार नजर आने वाली मिस्ट्री गर्ल की पहचान अब तक तो हर किसी से छिपी थी।
सनराईजर्स के मालिक कलानिधि मारन की बेटी है मिस्ट्री गर्ल
लेकिन आज हम आपको उस मिस्ट्री गर्ल की पहचान करा ही देते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में दिखने वाली मिस्ट्री गर्ल और कोई नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के ऑनर कलानिधि मारन की बेटी है। सन टेलिविजन नेटवर्क के मालिक कलानिधि मारन ही सनराईजर्स हैदराबाद के मालिक हैं। कलानिधि मारन की बेटी काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद के हर मैच में नजर आती हैं।
काव्या मारन है कलानिधि मारन की इकलौती बेटी
अब तक हर किसी के लिए रहस्य बने इस चेहरे का आखिरकार आईपीएल खत्म होने के बाद खुलासा होकर ही रहा। ये मिस्ट्री गर्ल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का झंडा लिए हुए उनके हर मैच में चियर करती नजर आती थी। इसकी पहचान को लेकर हर किसी को जानने की उत्सुकता थी और इसकी पहचान काव्या मारन के रूप में हुई। काव्या सन टेलिविजन नेटवर्क के मालिक कलानिधि मारन की इकलौती बेटी है।