जहां प्रिया प्रकाश वारियर अपनी मुस्कान और कातिलाना निगाहों से हर युवा दिल की धड़कन बनी हुई हैं और देखते ही देखते महज कुछ दिनों में देश-दुनियाभर में छा गईं हैं, अब इसी कड़ी में एक और भारतीय इन्टरनेट पर छाया हुआ है। जहाँ अमूमन इन्टरनेट सेंसेशन बॉलीवुड की हसीनाएं, क्रिकेटरर्स, कॉमेडियंस होते हैं, वहीं यहां हम जिस शख्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वो जरा हटकर है। सीधा-सादा दिखने वाला ये शख्स सोशल मीडिया पर अपने मजाकिया कंटेंट की वजह से फेमस है। मशहूर हस्तियों का मजाक बनाने से लेकर अपने ऊपर जोक क्रिएट करने तक, वह अपने मजाकिया लहजे के लिए जाने जाते हैं। टेलीविज़न स्टार काइली जेनर से लेकर सिंगर जस्टिन बीबर और ऐसे ही कई स्टार को कॉपी करते इस शख्स की तस्वीरें इंटरनेट पर छाईं हुई हैं। यहां देखें जस्टसुल का ये अंदाज: ADVERTISEMENTपेशे से मैकेनिकल इंजीनियर 44 साल का यह शख्स भले ही दिखने में मध्यम आयु वर्ग का लगे, लेकिन इसके कारनामे ऐसे हैं, जिसने इनको लोकप्रिय बना दिया है। इस शख्स का जस्ट सुल नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट हैं। इनके इन्स्टाग्राम पर 23 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है, जो कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलिब्रेटी से कम नहीं है।
1. काइली जेनर
2. जस्टिन बीबर
3. ब्रिटनी स्पीयर्स
4. लियोनल मैसी
5. लज़ार एंगेलोव
6. एक बार फिर जस्टिन बीबर
7. मैकग्रेगर
8. ट्रेनिंग लेते जस्ट सुल 😅
9. इसके बारे में तो क्या ही कहे !
10. लिल यची