1. विदेशों से मेरा बहुत पुराना नाता है।
बचपन मे जब माँ डाट देती थी तो में
“रूस” जाया करता था।
2. कुछ अमीरों की चर्चा…
किसी ने कहा मेरा बाथरुम 10 लाख का तो किसी ने 20 लाख को किसी ने 50 लाख का बताया
और जब यही बात एक गाँव के आदमी से पूछी गई तो उसने बताया की मै जहा सुबह लोटा लेके जाता हूँ उस खेत की कीमत 7 करोड़ है
और ऐसे बाथरुम तो हम रोज़ बदल देते है !!
3. बाबा रामदेव ने कहा
“ठण्ड से बचने के लिए पानी मैं
आजवाइन डालकर पिए ”
कुछ भक्तों ने ये समझा पानी मैं
आज Wine डालकर पियें।
अब सब अच्छा फील कर रहे हैं।
4. रेलवे स्टेशन पर…
बेगम: प्यास लगीं है पानी तो ला दो
शेख: कयो ना चिकन बिरयानी खिलाऊ?
बेगम: वाह मुँह मैं पानी आ गया
शेख: बस इसी पानी से काम चला लो!!
5. लड़का: तुम्हारा नाम क्या है
लडकी: SILENT LADY
लड़का: ये कैसा नाम है
लड़की(शर्माते हुये):
हिंदी में… “शाँती बाई”!!
6. कमाल के दिन थे वो भी…
मैडम मुर्गा हमे बनाती थी
और
Exam में अंडे खुद देती थी!!!