आईपीएल में केएल राहुल का बल्ला जमकर चल रहा है. उन्होंने मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 70 गेंदों में 95 रनों के धमाकेदार पारी खेल ी. वहीं इस पारी से पहले ही पाकिस्तान की एक खूबसूरत महिला राहुल की दीवानी हो चुकी थी.
इसके साथ ही केएल राहुल ने इस सीजन में ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है. 471 रन के वे नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं.
आईपीएल के इस सीजन में राहुल का बल्ला लगातार रन उगल रहा है. उनके बल्ले की गूंज भारत की नहीं, सीमा पार पाकिस्तान में भी सुनाई दे रही है. पाकिस्तान की एक एंकर राहुल की बल्लेबाजी की फैन हो गई हैं.
यह महिला और कोई नहीं पाकिस्तान की स्पोर्ट्स एंकर जैनब अब्बास है.
इससे पहले 6 मई को हुए मुकाबले में भी राहुल ने राजस्थान के ही खिलाफ 54 गेंदों में 84 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. केएल राहुल की इस पारी से पाकिस्तान की स्पोर्ट्स एंकर जैनब अब्बास काफी प्रभावित हुईं और राहुल की जमकर तारीफ की.
जैनब ने अपने टि्वटर अकाउंट पर लिखा, केएल राहुल इंप्रेसिव, शानदार टाइमिंग, देखकर मजा आ गया.
जैनब इससे पहले कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ नजर आ चुकी हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल रहे केएल राहुल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, उन्होंने आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत में ही 8 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 14 गेंदों में अर्धशतक बनाया था, जो आईपीएल इतिहास की सबसे तेज हाफ सेंचुरी है. ऐसे में उनके फैंस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वैसे जैनब इससे पहले विराट कोहली, राशिद खान की भी तारीफ कर चुकी है और लगातार पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर ट्वीट करती रहती हैं.