मार्केट में एक नई फोटू आई है. फोटो क्या कहें, है तो असल में फोटोशॉप किया हुआ एक फितूर. ये ऐसा फितूर है, जिसे देखकर बीजेपी की आधी जनता फोटोशॉप पर बैन लगाने की डिमांड कर देगी. और इस बार फोटोशॉप किया गया है जसोदाबेन को. अभी तक अरविंद केजरीवाल मोदी से परेशान दिख रहे थे और अब जसोदाबेन को भी उनसे खफा दिखाया जा रहा है.
तो गुरु पहिले ये फोटू ही देख ल्यो.
अब बताइए. क्या कहा जाए इस पर? सोचिए जिसने जुम्मा-जुम्मा फेसबुक चलाना सीखा होगा, वो ये फोटो देखेगा तो असली ही समझेगा न. वो तो इत्ता दिमाग लगाएगा नहीं कि जिस महिला ने इतने साल मोदी को लेकर कुछ नहीं कहा, वो अब ये पोस्टर लेकर काहे घूम रही है. लेकिन इतनी ही बुद्धि होती तो फोटोशॉप क्यों चला रहे होते लोग.
अच्छा देखोगे कि इसकी असली फोटो कहां है? ये रही.
ये फोटो इस साल फरवरी की है, जब जसोदाबेन ने ये जानने की कोशिश की थी कि मोदी ने पासपोर्ट बनवाते समय शादी के कौन से कागज दिखाए थे. ये जानने के लिए जसोदाबेन ने आरटीआई डाली थी. तब ये बड़ी खबर बनी थी. उनकी ये फोटो अहमदाबाद के रीजनल पासपोर्ट ऑफिस की है, जहां वो जवाब मांगने गई थीं.
और पासपोर्ट वाला ये पूरा बवाल उठा था मोदी के पासपोर्ट से. जसोदाबेन ने पिछले साल नवंबर में पासपोर्ट बनवाने के लिए एप्लिकेशन डाली थी. जब उनसे कहा गया कि अपने शादीशुदा होने का सबूत दिखाओ तो उनके पास कोई सर्टिफिकेट था ही नहीं. एप्लिकेशन हो गई थी रीजेक्ट. तब उन्होंने सवाल उठाया था कि नरेंद्र मोदी का पासपोर्ट कैसे बन गया.