सारा
देश विदेश पावन दीवाली पर राममय है। इसी ६
नवमबर ,१८ को अयोध्या में दीवाली पर
दीपोत्सव गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ।
अयोध्या में देश-विदेश से आये मेहमानों के राम
समर्पित भाव को देख ह्रदय में राम नाम की
धुन बज उठी। त्रेता युग के राम से मिलने की
लालसा और तीव्र हो उठी।
अयोध्या
में दीवाली के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के
मुखिया का समय निकाल उपस्तिथ होना करोड़ों दिलों को
छू गया। निश्चय ही यह सरकार का एक सराहनीय प्रयास
है। राम कोई काल्पनिक नहीं वरन
वास्तविकता है, जिससे करोड़ों आस्था जुडी है।
अयोध्या
एक अंतर्राष्टीय धार्मिक स्थल है । जहां इस
समय देश विदेश से आने वाले करोड़ों की संख्या में आने
वाले भक्तगणों के धार्मिक पर्यटन के लिए
विशेष सुविधाओं की जरूरत है। केंद्र व् राज्य
सरकार का यह दायित्व है कि इसकी महत्ता को
देखते हुए यहाँ का शीघ्रातिशीघ्र विकास करें।
आइये
दीप जला धरा का अन्धकार मिटायें।
इसी
आशा के साथ दीवाली सभी की जीवन में खुशियों की सौगात लेकर आएगी ,
दीवाली की शुभकामनाये !! दीवाली मंगलमय व् राममय हो।
राम
-राम ! जय श्री राम !!