135 करोड़ का भारत विश्व पटल पर आर्थिक
शक्ति के रूप में एक उभरता देश बन
रहा है। देश की यही आर्थिक खुशहाली कंगाल पड़ोसी मुल्क के लिए
परेशानी का सबब है। इसी लिए यह कंगाल मुल्क देश को बाहरी व् आंतरिक चुनौती देता रहता है । इसी तरह की चुनौती से निपटने
के लिए भारत को सर्जिकल स्ट्राइक , बालाकोट एयर
स्ट्राइक जैसे मजबूत कदम उठाने पड़े।
भारत की सीमा में पाक घुसपैठ तो आम
है। पर अब चीन भी भारत के साथ मिलती हजारों किलोमीटर सीमा पर घुसपैठ
कर रहा है Ɩ डॉकलाम
के बाद , गलवान घाटी में चीनी
सैनिकों की घुसपैठ इसका ताजा उदाहरण है। जिसका हमारी सेना
मुहं तोड़ जबाब दे रही है।
देश की सुरक्षा को धता-बता देश में अवैध रूप से घुसपैठ कर बसे लाखों घुसपैठिये भी देश
की सुरक्षा के लिए खतरा बन गए है।
जो देश के संसाधनों
को न केवल भारतीय नागरिकों से किसी पिंडारी (डाकू) की तरह छीन कर, चट कर रहें है वरन देश को कमजोर
करने में लगे है। ये देश की अखंडता को एक
बड़ा खतरा बन कर उभरे है ।
जिस प्रकार चीन तिब्बत
में घुसपैठ कर अपनी विस्तारवादी नीति पर चल , बिना किसी
विरोध के तिब्बत
को हड़प कर गया। व् तिब्बत में चीनियों को बसा वहां की "डेमोग्राफी "(जन -सांख्यिकी)
में बदलाव कर दिया । ताकि भविष्य में होने वाले किसी
विरोध को दबाया जा सके।
ठीक इसी प्रकार कहीं विस्तारवादी षड्यंत्र के तहत पड़ोसी पाक आदि देश भारत के सीमावर्ती राज्यों में लाखों
धरम विशेष के अवैध घुसपैठिये धकेल कर
,भारत की डेमोग्राफी में बदलाव कर, देश की सुरक्षा में सेंध तो नहीं लगा रहा ? या इसी
तरह की नीति पर तो काम
नहीं कर रहा ?
वरना धर्म के नाम पर बने पाक जैसे कट्टर मुल्कों में जहां हिन्दू
होना एक गुनाह से कम नहीं है , आये दिन
जहां हिन्दूओं पर जो वहां नाममात्र ही है , पर जुल्म
ढाये जा रहे है , 10-12 साल की बच्चियों का जबरन धर्म परिवर्तन करा निकाह पढ़ा लिया
जाता है Ɩ इसी लिए जान माल, इज्जत के डर से वहां से लोग भारत में शरणार्थी के रूप
में पलायन कर रहें है Ɩ पाक जैसे कट्टर
मुल्क से धर्म विशेष के लोगों की भारत में अवैध
घुसपैठ का भला क्या छुपा मकसद हो सकता है ?
यह शोध का विषय है Ɩ
देश के अनेकों राज्यों जिनमें बंगाल ,असम में भी शामिल है ,में इनकी
संख्या लाखों में है। हिन्दू बहुल जम्मू में 90
हजार से अधिक रोहिंग्यों का बसाना राज्य की डेमोग्राफी (जन -सांख्यिकी ) में
बदलाव करने की एक रणनीति का हिस्सा ही प्रतीत
होता है।
भारत में घटी घटना का विरोध जैसे राम
मंदिर , धारा 370 व् 35A ,
CAA का विरोध जिससे इनका दूर-दूर तक कोई लेना-देना न हो इसी साजिस
की ओर इशारा करता होता
है।
पाक आर्मी दवरा
नियंत्रित मुल्ला-बिर्गेड सेना का एक अटूट अंग है , जो कश्मीर के नाम पर देश-विदेश से सहनुभूति
बटोरने के साथ-साथ भारी आर्थिक मदद पाती है। मुल्ला बिर्गेड का इस्तेमाल पाक आर्मी भारत में लम्बे समय से कम
खर्चे पर चलने वाले युद्ध यानी प्रॉक्सी
वॉर में रूप में कर रही है।
उपरोक्त से इसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है
कि -
1-भारत में अवैध घुपैठियों यहां की डेमोग्राफी
में जबदस्त बदलाव कर रहें है। बंगाल , असम , हिन्दू
बहुल जम्मू इसके ज्वलंत उदाहरण है
2- अवैध घुसपैठिये देश की
एकता , अखंडता व् सुरक्षा के लिए खतरा
है।
3- अवैध घुसपैठिए किसी लुटेरे (डाकू /पिंडारी ) तरह भारतीय नागरिकों
के आर्थिक संसाधनों की लूट खसोट कर रहें है।
4- कर दाताओं का पैसा देश के इंफ्रस्ट्रचर में न लग, अवैध
घुसपैठिए की खैरात में लग रहा है, जो
उन्नति में बाधक है।
5- अवैध घुसपैठिए, देश पर
एक अवैध अनियंत्रित जनसख्या का अनावश्यक बोझ है, जो देश के
नागरिकों की उन्नति
में बाधक है।
6 अध्ध्य्यन किया जाये तो पाते है , अवैध
घुपैठिये निज धर्म के अतिरिक्त भारत का क़ानून, संविधान मानने को
हिचकते है ,जो देश मे भविष्य के संकट का
संकेत है
7- केंद्र सरकार को उन अवैध
घुसपैठिए की पहचान करनी चाहिए जो दस्तावेजों
में हेरा-फेरी कर देश के
नागरिकों की भांति सुविधा ले रहें है। उन्हें
तुरंत प्रभाव से समाप्त करना चाहिए
8-अवैध घुसपैठ पर शक्ति की जानी चाहिए , ताकि
घुसपैठ करने से पहले कोई सौ बार सोचे।
9 - देश में एक राज्य से दूसरे राज्य में अवैध
घुसपैठिए की आवाजाही पर पूर्णतः रोक लगनी चाहिए।
10-न्यूज में ऐसे भी खबरे है कि कुछ संख्या में अवैध घुपैठिये जाली दस्तावेज व् नेताओं की मिली
भगत से भारत में वोटर है। इस तरह के मतदाता दवरा एक निश्चित संख्या में वोट करने पर चुनाव रद्द होना चाहिए ताकि वोट
बैंक के लिए किसी तरह की अवैध घुसपैठ न हो