एक बिंदिया का सफ़र
इस बढ़िया लाजवाब शीर्षक पर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का खूबसूरत गाना गूंज रहा है🎵🎶🎵🎶
तेरी बिंदिया रे🔴🔴रे आय हाय, तेरी बिंदिया रे🔴
सजन बिंदिया🔴 ले लेगी तेरी निंदिया रे।।🎵🎶🎵
इस बिंदिया का भी अपना एक सफल, खूबसूरत सफर रहा है🛤️आपने इतिहास में रशियन रेवोल्यूशन, फ्रैंच रेवोल्यूशन के बारे में पढ़ा होगा📚 आज मैं आपको हिन्दुस्तान की औरतों की 👸👰👩🦰ज़िंदगी में आई बिंदिया रेवोल्यूशन🔴 के बारे में बताती हूं। लैट्स बिगन द जर्नी ऑफ ए बिंदी🔴🟠🟡🟢🔵🟣
तो जनाब, हमारी माताश्री👩🦰 के ज़माने में तो सब लड़कियां सिर्फ शिल्पा आंटी🧓 की बात ही मानती थी। अरे! राज कुंद्रा की वाइफ शिल्पा शेट्टी कुंद्रा नहीं🤑🤑🤑वो आजकल शिल्पा शेट्टी अपने पतिदेव के कारनामों की वजह से चर्चा में हैं इसलिए😎🤓😇 शिल्पा आंटी मतलब वो बिंदी वाली🧝 जिसके एडवरटाइजमेंट से मम्मी लोग उनकी बातों में फंस गई....वो एडवरटाइजमेंट जिसमें वो कहती थी शिल्पा चार-चांद✨✨ लगाए। हां, अब जाके सही समझें हैं सब⭐⭐
हमारी मम्मी लोगों ने उनकी इस बात को इतना सीरियसली ले लिया कि आज तक भाई मेरी मम्मी तो उनकी ही बिंदी लगाती हैं🔴
पर बहुत सी औरतों को शिल्पा आंटी की बिंदिया नहीं पसंद आईं। अरे! पसंद करने के लिए ऑप्शंस ही नहीं थे। गोल बिंदी 🔴वो भी सिर्फ मेहरून या लाल रंग में🤔🤔 हम औरतें हैं, एक ही रिश्तेदार के यहां चार साल बाद हुईं शादी पर अपनी साड़ी🥻 रिपीट नहीं करते तो रोज़-रोज़ बिंदी कैसे रिपीट कर लें😂😂😂
तो बदलाव की ज़िम्मेदारी उठाई हमारी नीना आंटी ने😉 नीना आंटी को नहीं पहचानते! लो बहनों हद्द कर दी आपने🤦🤦 अरे! सांस सीरियल वाली नीना गुप्ता🧝 उन्होंने औरतों को गोल बिंदी के नीचे एक लकीर दी⛔ और सब औरतें भेड़ चाल की तरह उस लकीर की फकीर बन गई😅😅😅 जिसे देखो सांस वाली बिंदी मांगती फिर रही थी🤪🤪 जैसे नीना गुप्ता ने बिंदी नहीं ऑक्सीजन सिलेंडर🧯🧯 थमा दिया हो।
पर औरतें एक ही चीज़ पर टिकने वाली प्राणी नहीं हैं🤩🤩फिर मांग उठी एक बदलाव की😎🤓 तो औरतों का उद्धार करने मैदान में उतरीं एकता दीदी🙋🙋अब ये मत कहना कौन एकता? 🤔🤔अरे! हमारे जम्पिंग जैक जितेन्द्र अंकल 🕺🕺की इकलौती सुपुत्री और बालाजी टेलीफिल्म्स की प्रोड्यूसर, क्योंकि सास भी कभी बहू थी वाली एकता कपूर🙆🙆
तो एकता दीदी ने सोचा कि क्यों ना एक साथ बहुत सारी बिंदियां मार्केट में लॉन्च कर दी जाएं। तो सरकार, मंगल यान🪐🪐 का लॉन्च इतना कामयाब नहीं रहा होगा जितना कि एकता कपूर की बिंदियों का लॉन्च रहा था।
आइडिया भी कमाल का था। उनके सीरियल में नेगेटिव किरदार निभा रही एक्ट्रेस को एक अलग तरह की बिंदियां दी जाती थी। मसलन, कमोलिका स्टाइल बिंदी✴️याद आई....काले रंग की अजीब से आड़े-तेड़े रुपों वाली...कोई सांप के आकार की〽️ कोई बिछु के आकार की☣️ कोई तीर-कमान जैसी ⚜️तो कोई त्रिशूल जैसी🔱 हर औरत जो लेडी विलेन बनती थी उसे एकता दीदी ऐसी बिंदियां पहनाती थीं♦️♨️🔺
जो एक्ट्रेस पॉजिटिव रोल में थीं उनको पार्वती, तुलसी और प्रेरणा स्टाइल की सुन्दर , प्यारी-प्यारी, छोटे स्टोन वाली चमकती बिंदियां पहनाई जाती थीं✨⚡⭐☀️❤️✴️🔅❇️💠यार..अब ये मत पूछना कि पार्वती, तुलसी और प्रेरणा कौन हैं। अगर ये नहीं पता तो आप स्टार प्लस ⭐और एकता कपूर फैन नहीं हो👹👺
बहुत समय तक मार्केट में इन बिंदियों ने🔱♨️⚜️✨❇️ धूम मचाई...जी बिल्कुल जॉन अब्राहम स्टाइल में🚴हर लड़की के माथे को देखकर ये समझ आ जाता था कि उसके अंदर तुलसी-पार्वती की शुद्ध आत्मा है💫 या फिर कमोलिका - रमोला की अशुद आत्मा👺👽😈👿
पर जनाब, जब ऑप्शंस ज़रुरत से ज़्यादा बढ़ जाते हैं तो वो प्रोडक्ट दिल से💝 मन से उतर जाता है। उसे इतना अधिक इस्तेमाल किया जा चुका होता है कि अब गुंजाइश ही खत्म हो जाती है😓😓 यही हुआ बिंदियों के साथ भी😱😱
आज की युवा पीढ़ी ने बिंदियों के चलन को खत्म ही कर दिया💁👩🚀👩🔧👩⚖️ अब जींस👖 पेंट, ट्राउजर्स पर कौन बिंदी लगाएगा🤔🤔🤔 आजकल लड़कियों ने एक अलग बोल्ड लुक दी है अपने आप को😉😉 प्लेन और सिम्पल दिखना इज़ फैशन।
तो बहनों और भाइयों, अब बिंदियां सिर्फ त्योहारों🎊🎉💥 की शान मानी जाती हैं। तीज-त्योहार पर ही इसे लगाया जाता है🔅❇️✨पर एक बात है, कितनी बिंदियां आई और चली गईं, पर हमारी शिल्पा आंटी की बिंदी🔴 आज भी हमारी मम्मी लोगों के माथे पर सुसज्जित है।
वो कहते हैं ना "ओल्ड इज़ गोल्ड"। तो कैसा लगा आपको बिंदियों की यह रोलर कोस्टर राइड... ज़रूर बताइएगा😉😉😉
🙏
आस्था सिंघल