6 मार्च....
रविवार....।
सबसे पहले तो इस माह की शुरुआत देरी से करने के लिए सभी से माफ़ी मांगती हूँ.... एक समय तो लगा था की शायद ही वापस आऊँ पर अभी हिम्मत टूटी नहीं हैं...।
गत माह की विजेता बनने के लिए सभी पाठकों... चाहने वालों और शब्द टीम का दिल से आभार व्यक्त करतीं हूँ.... उम्मीद करतीं हूँ आप सभी आगे भी ऐसे ही प्यार और साथ बनाए रखेंगे..।
तो इस डायरी की शुरुआत करते हैं सबसे पहले अच्छी खबर से...।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर जीत से आगाज़...। उम्मीद करते हैं भारतीय टीम आगे भी अपना ये विजय अभियान जारी रखेगी..।
दूसरी तरफ़ भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने भी श्रीलंका टीम को पहले टेस्ट मैच में हरा दिया हैं.... । ये मैच भी बहुत खास था क्योंकि विराट कोहली का ये सौंवा टेस्ट मैच था..। गेंदबाज अश्विन ने कपिल देव जी के रिकॉर्ड को तोड़ा और मैन ऑफ द मैच रहे जडेजा ने एक पारी में 175+9 विकेट लेकर अलग ही इतिहास रचा..।
ये तो थी अच्छी खबरे अब आतें हैं कुछ खास बातों पर...
पिछले ग्यारह दिनों से रुस और युक्रेन के बीच चल रहें युद्ध से पूरी दुनिया दहशत में हैं.... ना जाने ये युद्ध कितने अपनों और सपनों को ले जाएगा...।
कुछ दिनों पहले आई आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न के निधन की खबर भी विचलित करने वालीं थीं..।
सच ही हैं समय का पहिया कब क्या रंग दिखाएगा कुछ कहा नहीं जा सकता..।
युद्ध की जल्द समाप्ति की उम्मीद और महिला क्रिकेट टीम के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ आप से विदा लेती हूँ...।
जातें जातें एक गाना आप सभी के लिए....
जीवन चलने का नाम...
चलते रहो सुबह शाम..
की रस्ता कट जाएगा मित्रा...
की बादल छट जाएगा मित्रा..।
जय श्री राम....।